विभिन्न देशों कि मुद्राएं

                     

 समय भी क्या दिन दिखाता है कभी भारत पर राज करने वाला ब्रिटेन अब अपने सिक्कों पर महात्मा गांधी कि तस्वीर दिखाने कि योजना बना रहा है । 
ये पहली बार इतना बाद बदलाव नहीं देखा जा रहा है इसके पहले 2017 में ब्रिटिश साहित्यकार जेन अस्टीन, ब्रिटिश पाउन्ड पर स्थान रखने वाली तीसरी महिला थी । इसके पहले फ्लोरेंस नाइटेंगल और एलिजाबेथ फ्राइ को यह सम्मान मिल चुका है । हर देश अपने मुद्रा बाजार और व्यापार के लिए करेंसी नोट जारी करता है नोटों पर किसकी तस्वीर जगह लेती है इसकी कहानी भी बहुत ही दिलचस्प है । 
आप ने देखा भी होगा कि किसी खास व्यक्ति कि तस्वीर या फिर किसी एतिहासिक इमारत देश विशेष कि प्रकृति विशेषता या उसकि प्रगति की कहानी को खास तरह से डिजाइन करके सोने चांदी के सिक्कों से होकर तांबे और गिल्ट में रूपांतरित होता हुआ रुपया अब कागज कि नोट बनकर रह गया है । 

भारतीय रुपया 

1947 में आजादी के बाद पूरे भारत देश में एक ही मुद्रा लागू कि गई भारत के अलावा इंडोनेशिया ,श्रीलंका, पाकिस्तान ,मारीशस और सेशलस कि मुद्रा रुपया है । इंडोनेशिया मे इसे "रूपियाह" कहा जाता है।  भारत मे करेंसी नोटों पर मुख्य रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र छपा होता है। 
RBI Bank ने पहली बार वर्ष 1969 मे 100 रुपये का एक स्मारक नोट जारी किया था । इस नोट पर सेवाग्राम आश्रम मे बैठे महात्मा गांधी की तस्वीर थी।  इस तरह से पहली बार करेंसी नोटों पर राष्ट्रपिता को स्थान दिया गया ।    

लेकिन 1987 से नियमित रुप से इसे प्रकाशित किया जाता रहा है बताया तो ये भी जाता है कि आज़ादी मिलने के बाद ही इस पर बात होने लगी थी लेकिन आम सहमति बनने में कुछ ज्यादा ही समय लग गया ।

भारतीय नोटों पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 अन्य भाषाओं में नोट का मूल्य लिखा जाता है ।



शुरुआत में :
1 रुपया का नोट: आयल रिज की तस्वीर जो औधोगिक विकास के माध्यम से आगे बढ़ने का संदेश देती थी।
2 रुपया का नोट: रायल बंगाल टाइगर और भारत की वैज्ञानिक प्रगति जो पहले उपग्रह आर्यभट्ट की तस्वीर थी।
5 रूपये का नोट : नोट के सामने महात्मा गांधी और पीछे की ओर ट्रैक्टर चलाते किसान की तस्वीर, यह तस्वीर भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की प्रधानता व योगदान का संदेश देती है।

10 रुपए का पुराना नोट: राष्ट्रीय पक्षी मोर की तस्वीर जो भारत की संस्कृति और कला को दर्शाता है इसके बाद शेर हाथी समेत अन्य पशुओं की तस्वीर।

50 रुपए का नोट: नए नोट पर मध्यकालीन भारत के विजय नगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी के धरोहर रथ का फोटो जिसे यूनेस्को ने विश्व विरासत घोषित किया है जो भारत की समृद्धि को व्यक्त करता है।

100 रुपए का नोट: सामने से गांधीजी तो पीछे से यूनेस्को को विश्व धरोहर स्थल गुजरात के पाटन में स्थित "रानी की वाव" की तस्वीर है जो हमे अपनी समृद्धि विरासत पर गर्व करने का अवसर देती है।

200 रुपए का नोट: इस पर भी सामने राष्ट्रपिता और पीछे भारत की विश्व को महान देन बौद्ध धर्म के प्रतीक "सांची का स्तूप" है।

500 रुपए का नोट: इस पर महात्मा गांधी के साथ लाल किले की प्राचीर से ध्वजा रोहण कर भारत के प्रति वर्ष अपनी आजादी का जश्न मनाता है ।
इसके बाद 2016 में नोटबंदी के बाद जारी 2000 के नए नोट में सामने महात्मा गांधी तो वहीं पिछले भाग में अंतरिक्ष में भारत की छलांग का प्रतीक मंगलयान जो भारत को महाशक्ति बनने की घोषणा करता है।



अमेरिका की मुद्रा डॉलर


दुनिया के सुपर पॉवर अमेरिका की मुद्रा डॉलर अपने साथ इतिहास की लंबी परंपरा लेकर चलती है। जो इस प्रकार है
1 डॉलर : सामने की ओर अमेरिका देश के संस्थापक जॉर्ज वॉशिंगटन की फोटो जो 1789 से 1797 राष्ट्रपति थे । राष्ट्रपति से पहले ये स्वतंत्रता के लिए लोगो का नेतृत्व किया था इसलिए इन्हे " father of the nation" कहते है। और पिछले हिस्से पर राष्ट्रीय प्रतीक "ग्रेट सील" है।

2 डॉलर : अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की फोटो जो एक राजनीतिक वकील, वास्तुकार, और दार्शनिक भी थे तथा 1801 से 1809 तक राष्ट्रपति जेफरसन ने ही अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम की कहानी लिखी है और इनके ही प्रेरणा से अमेरिका एक अलग देश बना था।

5 डॉलर : यह अमेरिकी मुद्रा के साथ साथ राज्य व्यवस्था में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रखती है तथा यह महान अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन को समर्पित है जो 1861 से 65 तक राष्ट्रपति थे। अमेरिका को सुरक्षित करना, दासता को समाप्त करना, और अर्थव्यवस्था को आधुनिक  बनाया इसी के कारण पिछले भाग पर लिंकन मेमोरियल छपा है।

10 डॉलर: राजनीतिज्ञ, कानूनविद , सैन्य कमांडर, वकील, बैंकर और अर्थशास्त्री अलेक्जेंडर हैमिल्टन की तस्वीर है जो अमेरिका के संस्थापकों में से एक है। इन्होंने ही 2 वास्तविक केंद्रीय बैंको की स्थापना की थी। 

20 डॉलर :अमेरिकी सैनिक और राजनेता राष्ट्रीय जैक्सन की तस्वीर जो 1829 से 37 तक राष्ट्रपति रहे और पिछले भाग पर व्हाइट हाउस की तस्वीर जो इनका निवास स्थल था। 

50 डॉलर: 18 वे राष्ट्रपति अल्लीसेस SGrant की तस्वीर है जिन्होंने अश्वेतो के लिए बहुत अधिक काम किया इसके साथ ही इन्हें अमेरिकी नौसेना का पुनर्निर्माण का श्रेय भी दिया जाता है।

100 डॉलर: अमेरिका के संस्थापकों में से एक बेंजामिन फ्रैंकलिन जो प्रमुख लेखक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ,  और सामाजिक कार्यकर्ता थे।




 ब्रिटेन की मुद्रा: पाउंड 


कभी दुनिया भर में एक साथ राज करने वाले ब्रिटेन की मुद्रा को पाउंड स्टर्लिंग कहा जाता है। 

5 पाउंड: सामने की ओर से ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II की युवावस्था की तस्वीर है जबकि पिछले भाग पर प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल की तस्वीर है।
10 पाउंड: सामने की ओर से महारानी एलिजाबेथ II, दूसरी ओर से अंग्रेजी उपन्यासकार जान ऑस्टन।
20 पाउंड: सामने की ओर से महारानी जबकि पीछे से मैलार्ड विलियम टर्नर जो रोमांटिक अंग्रेजी चित्रकार थे।
5o पाउंड: महारानी के साथ साथ स्कॉटिश इंजन और भाप इंजन के अविष्कारक जेम्स वॉट व एक अन्य मैथ्यू वॉल्टन की तस्वीर है।



यूरो 

डॉलर के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाली मुद्रा है यूरो। जो आस्ट्रिया, बेल्जियम, साइप्रस, एस्टोनिया, फ़िनलंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयर्लैंड , इटली, लातविया, लिथुआनिया, लकजम, माल्टा, नीदरलैंड , स्लोवानिया  और अंत में स्पेन जो यूरो का उपयोग करते है । 
इन देशों के समूह को यूरो ज़ोन भी कहते है। यूरो कि मुद्रा  5,10, 20, 50, 100, और 200 के वर्ग में उपलब्ध है । 
सबसे बड़ी बात ये है कि किसी एक देश के साथ न होने के कारण इन पर यूरोपीय स्मारकों व ऐतिहासिक स्थानों को प्राथमिकता दी गई है । 

5 यूरो पर:  ग्रीक सांस्कृतिक धरोहर 
20 यूरो पर: उच्च मध्यवर्गीय गोथिक  वास्तुशैली 



चीन कि मुद्रा : युआन 

चीन कि मुद्रा रॅन्मिन्बी और इसकी मूल इकाई युआन 元; पिनयिन: yuán है। लेकिन साधारण भाषा मे हम चीन कि मुद्रा को युआन ही मानते है । इसकी पहली श्रेणी 1 दिसम्बर 1948 को जारी हुई थी इस समय 5 वीं श्रेणी चल रही है । 
इस श्रेणी में सभी नोटों पर माँओत्से तुंग कि तस्वीर है । जबकि इसके पहले चीन के जातीय समूह के नेताओ व कार्यकर्ताओ कि तस्वीर  होती थी। 
50 युआन पर : इस पर तिब्बत के ल्हासा स्थित पोटला पैलस कि तस्वीर थी जिसे दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थान का दर्ज प्राप्त है । 



जापान कि मुद्रा येन 


डॉलर व यूरो के बाद दुनिया में तीसरा स्थान येन का ही है। 
1000 येन पर: प्रमुख जापानी जीवाणु विज्ञानी हिदेयो नोग ऊनची की  तस्वीर है। इन्होंने 1911 में पैरालिसिस  बीमारी के कारक कि खोज की थी। 
5000 येन पर: जापानी लेखिका नुतस हिगूची कि तस्वीर जो आधुनिक जापान कि पहली महिला लेखिका थी । और पिछले हिस्से पर पेंटिंग आइरिस कि तस्वीर । 
10000 येन पर: इस पर यकीची फुकुजाव जो लेखक, शिक्षक पत्रकार व नेता थे जिन्होंने किओ विश्वविद्यालय के साथ Institute for study of infaction disease कि स्थापना की थी .............
 

#देश-विदेश, #मुद्राएं, #currencies, #भारतीयमुद्रा, #अमेरिकीडॉलर, #ब्रिटेनपाउन्ड, #चीनीयुआन, #जापानयेन, #उत्तरीकोरियावान, #kldclasses, #pound, #Dollar, #yen, #डिजिटलमुद्रा , #नोटबंदी , #top10currency , #topcurrency, #currencyconverter , #howtoexchangemoney , #historyof money, #historyofindianmoney, #dollorvsindianrupees, #whydollorimportant, #modigovt., #newcurrencies, #rbinews, #noteprintingpress, #moneyfacts, #thefutureofmoney, #problemofdigitalmoney




Ashish Dwivedi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने