14. सब कुछ दे दिए था फिर भी पूछती है क्या दिया है तुमने , कमबख्त तेरे सिवा मैंने इस खुदा से मांगा भी...................
13. सब कुछ देना आसान नहीं होता ,सबको अपना बनाना आसान नहीं होता ,बहुत देखी होंगी दुनिया तुमने , पर जिससे प्यार ना हो उससे प्यार की बात करना आसान नहीं होता....................
12. पानी में आग लगाना आसान होता है , किसी के घर में आग लगाना आसान होता है , आग लगाने ही निकले हो दुनिया में तो किसी के दिल में आग लगाओ, सुना है दिल में लगी आग को बुझाना आसान होता है...............
11. उसकी याद में हम परवाने हो गए ,जिसको कभी देखा नहीं उसके दीवाने हो गए , अभी कल ही हमने पहने थे इश्क के कपड़े , कमबख्त आज ही वो पुराने हो गए.............
10. जिंदगी इतनी ही आसान होती तो हम बदनाम नहीं होते , होकर दिल के पास तेरे फिर हम इतने अनजान नहीं होते ,शुक्र है उस खुदा का तुम्हे बनाया है इतना सुंदर , वरना ये दिन और रात भी सुबह शाम नहीं होते..................
9. है नादान वो जो औरों को नादान समझते है , सामने है खुदा उसे अनजान समझते है , उनकी तारीफो में मैं क्या कहूं, जो खुद को इंसान कम भगवान ज्यादा समझते है...............
8. गिर जायेंगे ये बादल भी सूखे पत्तों की तरह , ये मौसम भी बदल जायेंगे हाथों की लकीरों की तरह , किन बातों पर गुमान करती हो तुम , तेरे चेहरे भी बदल जायेंगे तेरी बातों की तरह.....................
7. घमंड किस बात की करती हो , रह रह कर गुमान किस बात की करती हो , ये तेरी शोहरत ,सुंदरता सब खत्म हो जाएगी , जो अपना है नहीं उस पर हर वक्त सवाल क्यों करती हो.....................
6. उम्मीद हो ना हो फिर भी तुम्हे पाना चाहते है , दिल है नहीं फिर भी दिल लगाना चाहते है , इश्क करू या इबादत , तेरे सिवा अब किसी और को अपना खुदा बनाना नहीं चाहते...........................
5. ना ही रास्ता याद रहा , ना ही मंजिल याद रहा , वक्त ने ऐसा बदला खुद का नाम ना याद रहा..............................
4. याद करता नही पर याद आ जाती है , भूलकर भी बात करता नही, पर बात बात पर उसकी बाद आ जाती है .......................
3. किसी को पाना आसान होता है , किसी को खोना आसान होता है , ये दिल है कोई पत्थर नही , जिसे हर वक्त तोड़ना आसान होता है....................
2. हैरानिया बढ़ा गई वो , परेशानियां बढ़ा गई वो , जब जब देखा उसे दिल के पास ,अपने साथ मेरी भी बेचैनिया बढ़ा गई वो..................
1. तेरे सिवा मुझे कुछ भाता नहीं , तेरे सिवा मुझे कुछ याद आता नही , दिल का हाल ऐसा हो गया है की , सबकुछ चाहते हुए तूझसे कुछ कह पाता नहीं..............
