30. वक्त ऐसा बदला की अब उसका एहसास बदल गया ,देखते ही देखते पानी प्यास में बदल गया ,लिखते होंगे तेरा नाम हजारों लोग ,कमबख्त तेरा नाम लिखता हु तो तेरा नाम प्यार में बदल गया................
29. दूर हो तो थोड़ा पास भी रहा करो , जिंदगी का क्या है भरोसा , फिर ना कहना चुपचाप चले गए , कमबख्त बताया भी नही ................
1. वक्त ने भी क्या वक्त है बदला ,चेहरा दिखाने वाले आज नकाब लगाए फिरते हैं, कमबख्त जिनके खाते खराब है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है .............
29. दूर हो तो थोड़ा पास भी रहा करो , जिंदगी का क्या है भरोसा , फिर ना कहना चुपचाप चले गए , कमबख्त बताया भी नही ................
28. चाहा था मैंने उसे खुदा से भी ज्यादा , प्यार किया था उसे अपनों से भी ज्यादा , दे दिया था उसे अपना जीवन भी , कमबख्त फिर पूछती है क्या है तुम्हारे पास इससे ज्यादा................
27. तोड़ गई मुझे वो टूटे हुए शीशे की तरह , संभलते संभलते भी हम चकनाचूर हो गए , किसी को लग ना जाए , इसलिए सभी से दूर हो गए.............
26. जरा जरा सी बात पर साथ छोड़ देती है , मन की बात करके दिल को तोड़ देती है , कमबख्त मिली थी कल ही मुझसे अपनी कहानी सुना कर , मेरी कहानी को मोड़ देती है .............
25. वक्त ने वक्त को ऐसा बदला , एक वक्त था पूरी रात बात होती थी और आज का वक्त है उसे याद किए वर्षों बीत गए..............
24. उससे मिलकर बिछड़ना याद आता है , बीता हुआ लम्हा याद आता है ,कमबख्त चाह कर भी भूल नहीं पाते है उसे , मिल कर बिछड़ी ऐसे अब उसका फ़साना (रोमांस ) याद आता है ............
23. कमियां हैं..... तो रहने दो साहब खुद को खुदा थोड़ी ना बनाना है.............
22. नशा तो उसे शराब का था , पर वो दिखावा प्यार का करती थी , सबकुछ दे दिया था मैने फिर भी मेरे मौत का इंतजार करती थी ,कमबख्त तोड़ गई रिश्ता ऐसे आज बीते समय का इंतजार करती है...............
21. मेरी खामोशी को कोई मजबूरी ना समझे , टूटा हूं शीशे की तरह कोई कमजोरी ना समझे ,वो कल भी मेरी थी और आज भी मेरी है , इसलिए भूल कर भी उसे कोई अपना ना समझे.....................
20. टूट जाते है सपने भी अपने , कमबख्त तोड़ने वाले भी तो अपने ही होते है .......................
19. देने वाले ने मुझे आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है , हर वक्त साए की तरह एक सहारा दिया है , अब तो मेरी किस्मत भी मुझ पर फक्र करती है , क्योंकि खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है ...................
18. कभी रूला देती हो , कभी हँसा देती हो ,सोया हूं तेरे ख्वाबों मे सपनों में आकर जगा देती हो ,सबकुछ भूल जाता हू तेरी याद में , जब भी आती हो जिंदगी का एक पल बढ़ा देती हो....................
17. नजर ना लगा मेरे इश्क पर , कि मैं तेरे इश्क का बागी हो जाऊ, ये इश्क का जाम इतना ना पिला , कि मैं तेरे इश्क के जहर का आदी हो जाऊ............
16. आई थी वो सपनों की तरह ,छा गई वो कोहरे की तरह , कमबख्त इश्क का जादू ऐसा कर गई , अब देखने भी नही देती किसी और की तरफ..........
15. कैसी पहचान बनाई है तुमने मेरी, लोग नाम तेरा लेते है और याद मुझे कर लेते है.....................
14. तुझे देखता हु तो सारा जहां अपना नजर आता है ,जिस दिन ना देखू सबकुछ पराया नजर आता है , देखने वाले देखते होंगे लाखों चांद सितारे , तुझे ना देखू तो मुझे सब कुछ बेगाना नजर आता है....................
13. शौक नहीं था हमे इश्क का ,अब हम शौकीन हो गए ,कमबख्त उसके इश्क का नशा ऐसा चढ़ा, की अब हम तौहीन हो गए.............
12. दिल का दर्द तुम्हे सुनाऊं कैसे ,रूठ गई हो अब तुम्हे मनाऊं कैसे , कमबख्त लोग पूछते है सवाल मुझसे , अब दिल से दूर हो तो दिल चीर कर दिखाऊं कैसे....................
11. लूट चुके है इश्क में इतनी बार , अब हमे लूटने का डर नहीं है ,कमबख्त लूटा भी उसी ने जिसके भरोसे इश्क को छुपा रखा था हमने...............
10. ना ही किसी का अता है ना ही किसी का पता है , कमबख्त अब तो लोगो को मुझसे ही खता है ...................
9. ना जीने का गम है ना मरने का गम है ,ना ही उससे मिलने का गम ,जी लेते है इस एहसास में ,कमबख्त उसे पता चला तो दुखी ना हो जाए मेरे गम में.............
8. मेरे इश्क का कोई अब इम्तिहान ना ले , हो गया हू जुदा उससे अब कोई मेरी जान ना ले ,जी लेंगे अब उसके बिना हम ,कमबख्त अब मेरा कोई ख्वाब ना ले..............
7. इश्क की गलियों में लापता हो गया हूं मैं ,उसकी याद में हर जगह खो गया हू मै ,कभी मिलती थी सामने से , आज उसके सपनों में खो गया हू मै .........
6. हसाने वाले रुला गए , अपना बनाने वाले गैर बना गए ,मिला करते थे जिस मोड़ पर , कमबख्त उस मोड़ को आज किसी और का बना गए ...........
5. जलाने वाले जलाते है हमे हर रोज , पर हम खाक नहीं हुए , कमबख्त अजीब हो गए है मेरे ख्वाब ,जलकर अभी भी राख नहीं हुए ..................
4. दिल में दर्द बनकर छिपा कौन है , दिल में रह रह कर चुभता कौन है , एक तरफ दिल है तो दूसरी तरफ आइना , कमबख्त देखते है पहले टूटता कौन है ...........
3. टूट जाए दिल तो संभाल लेंगे , रूठ जाए दिल तो मना लेंगे , मेरी जिन्दगी की फिक्र करने वाले ,फिक्र करना छोड़ दो , दर्द कितना भी हो हम मुस्कुरा लेंगे..........
2. बहता हुआ दरिया कभी रुकता नही , इश्क करने वाला कभी झुकता नहीं ,मेरे टूटे हुए दिल पर मरहम लगाना धीरे से , कमबख्त यू ना समझ मेरा दिल दुखता नहीं .................
2. बहता हुआ दरिया कभी रुकता नही , इश्क करने वाला कभी झुकता नहीं ,मेरे टूटे हुए दिल पर मरहम लगाना धीरे से , कमबख्त यू ना समझ मेरा दिल दुखता नहीं .................
1. वक्त ने भी क्या वक्त है बदला ,चेहरा दिखाने वाले आज नकाब लगाए फिरते हैं, कमबख्त जिनके खाते खराब है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है .............
4. 30 Best Love & Emotional shayari
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines



