30. ये तो वक्त वक्त की बात है जेल में बन्द व्यक्ति के पास वक्त ही वक्त है , बाहर रहने वालों के लिए वक्त ही कम पड़ जाते है.................
29. इतना दर्द तो मौत भी नहीं देता , कमबख्त जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने दिया है ........................
29. इतना दर्द तो मौत भी नहीं देता , कमबख्त जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने दिया है ........................
28. मोहब्बत ऐसी थी कि उसे कभी दिखाई ना दी ,चोट तो दिल पर लगी थी पर उसे कभी सुनाई ना दी ,चाह कर भी उससे दूर नही होना चाहते थे , कमबख्त दूरियां इतनी बढ़ा गई की अब मिटाई ना जा सके.......................
27. पता नही इतना यकीन कैसे हो गया ,तेरा ख्याल इतना हसीन कैसे हो गया ,कमबख्त सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है , तो आंखों के आंसू का स्वाद नमकीन क्यों हो गया ..........................
26. आजाद हो गई वो मेरे कत्ल के इल्जाम से ,कमबख्त जज ने भी उसकी कातिल अदाओं को हथियार नहीं माना..................
25. मेरे दर्द की कोई दवा ना हो ,ऐसा इश्क करू जिसमे कोई वफा ना हो , कमबख्त करते होंगे लाखों लोग मोहब्बत , ऐसी मोहब्बत करू जिसमे कोई सजा ना हो......................
24. आंखों में नींद है पर अब सोना नहीं चाहते , उसकी याद में अब रोना नहीं चाहते, कमबख्त बहुत कर लिया उसके लिए , अब अपने सिवा किसी और के साथ खोना नहीं चाहते...................
23. तेरे इश्क के दरिया में हम गोता लगाने गए ,कमबख्त तेरे इश्क का नशा ही इतना अधिक था, की हम किनारे से ही लौट आए..............
22. जिया करते थे हम भी कभी उसके नाम से ,जिंदगी खुशहाल हो गई थी उसके काम से ,कमबख्त फिर गुजरे ऐसे मुकाम से , की अब नफरत हो गई उसके नाम से ......................
21. उसके साथ बिताया एक एक पल किस्सा बन जाता है ,जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ,मिल जाते है कुछ लोग ऐसे , जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है......................
20. तेरे ख्यालों से खुद को छिपाकर भी देखा है , तुझे हँसाकर खुद को रुलाकर भी देखा है ,कमबख्त अब तू नही तो कुछ भी नही , इसलिए कुछ पल तुझे भुलाकर भी देखा है.......................
19. अब तो हमे जंजीरों से डर लगता है ,अपने ही तकदीरों से डर लगता है ,समय ऐसा बदला की , कमबख्त अब तो अपने हाथो की लकीरों से डर लगता है............................
18. तुम ना होती तो गजल कौन कहता ,तुम्हारे खूबसूरत चेहरे को कमल कौन कहता , कमबख्त ये तो तुम्हारी मोहबब्त का असर है , वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता ........................
17. जिंदगी भी क्या क्या रंग दिखाता है ,छोटा आदमी बड़े - बड़े मौके पर काम आता है , और बड़ा आदमी छोटी - छोटी बात पर औकात दिखाता है ............
16. तेरी इस तन्हाई में मैंने जंजीरों से बात की है ,दिल ऐसा टूटा की मैने अपनी सोई हुई तकदीरों से बात की है ,कमबख्त तेरे दीदार की अब हमें तमन्ना ही क्या होगी , वैसे भी जिंदगी भर तेरी तस्वीरों से बात की है ................
15. इस संसार में बंधन तो बहुत है , लेकिन प्यार से बड़ा कोई बंधन नहीं है , क्योकि लकड़ी में सुराख़ करने वाला औजार , कमल के फुल में सुराख़ नहीं कर सकता ...............................
14. कमबख्त मिर्ची में कडवाहट नहीं थी , कमबख्त जीभ ही इतनी प्यारी निकली की इसको मीठा ही पसंद था ..........................
13. प्यार में पास होना आसान नहीं होता ,किसी को पा लेना प्यार नही होता ,वक्त बीत जाते है उसके इंतजार में ,क्योंकि केवल वक्त गुजार लेना प्यार नही होता................
12. प्यार में भ्रम हो या भ्रम में प्यार हो ,बस प्यार होना चाहिए ..........
11. दिल की किताब में गुलाब उसका था ,रात की नींदों में ख्वाब उसका था , कमबख्त लोग पूछते है कितना प्यार करती हो , मर जायेंगे उसके बिना यह जवाब उसका था.........................
10. अपनों के बीच में बेगाना बना गई , प्यार के लम्हों में अनजाना बना गई , कमबख्त जिस बाग में कभी खिलते थे फूल, आज उस बाग को वीराना बना गई
................
9. हो अगर उदास तो मेरी हंसी मांग लेना ,ना चाहते हुए आ जाए गम तो मेरी खुशी मांग लेना , ए खुदा उसको जीने के लिए देना लंबी उम्र ,अगर एक पल भी कम पड़ जाए तो मेरी जिन्दगी मांग लेना..................
8. उसके दीदार के लिए दिल तरसता है , उसके इंतजार में दिल धड़कता है ,कमबख्त अब इस दिल को क्या कहे ,अपना होकर भी किसी और के लिए तड़पता है ..........................
7. उसकी आंखों में तूफान था पर बात बात पर सुकून की बात किया करती थी , अपने दिलों के दर्द को छुपा कर दूसरो के दिलों की बात किया करती थी ,कमबख्त उसने मेरे इश्क को मजाक समझा इसलिए बात बात पर मजाक किया करती थी.....................
6. मेरी बात उसकी बात अब एक साथ होगी , अब ना तो तू तू ना ही मैं मैं होंगी ,इसलिए अगली बात अब काठमांडू में ही होंगी......................
5. किसी ने क्या खूब कहा है मां- बाप और गूगल मैप के सिवाय ,कोई सही रास्ता नही बता सकता हैं.......................
7. उसकी आंखों में तूफान था पर बात बात पर सुकून की बात किया करती थी , अपने दिलों के दर्द को छुपा कर दूसरो के दिलों की बात किया करती थी ,कमबख्त उसने मेरे इश्क को मजाक समझा इसलिए बात बात पर मजाक किया करती थी.....................
6. मेरी बात उसकी बात अब एक साथ होगी , अब ना तो तू तू ना ही मैं मैं होंगी ,इसलिए अगली बात अब काठमांडू में ही होंगी......................
5. किसी ने क्या खूब कहा है मां- बाप और गूगल मैप के सिवाय ,कोई सही रास्ता नही बता सकता हैं.......................
4. खुदा खुद से परेशान है मुझको बनाकर , मैं उससे परेशान हूं इस जहान में आकर ,ये रास्ते में मंजिलों के पर्वत जो उसने डाले है , मैं गिरता हूं संभलता हू इस जहान में आकर ..................
3. उसने अपने कातिल सी अदाओं से हमे कातिल बनाया , मोहबत की बातो से हमे घायल बनाया ,कमबख्त हम तो अपने आप को समझते थे मोहबात का हीरो , उसने एक ही पल में हमे जीरो बनाया...................
4. 30 Best Love & Emotional shayari
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines



