30 Love shayari

30. जिन्दगी सुन्दर है पर अब जीना नहीं चाहते , हर चीज़ में नशा है पर अब पीना नहीं चाहते ,कमबख्त वो मेरे बिना जी सकती है , पर अब हम उसके बिना जीना नहीं चाहते .............




29. 
जानने वाले जानते है सबकुछ , कमबख्त फिर भी पूछते है क्या हाल है ...............
28. बर्बाद कर देती है मोहब्बत हर किसी को , क्योकि दिल कभी बात नहीं मानता और मोहब्बत कभी हार नहीं मानता ..................

27.मेरी सादगी ने ही मुझको लूटा , कमबख्त लूटा भी उसने जिसने अपना नाम दिया ................

26. कभी बुझता है तो कभी जलता है यह दिल , बिना बात के धीरे धीरे चलता है यह दिल , कमबख्त इसे दिल कहूं या मशीन , बात बात पर तड़फता है यह दिल.................

25. तुम्हे खाना ही था तो कसम ही क्यों खाई , जब मारना ही था तो जीना ही क्यों सिखाईं , कमबख्त जब सब कुछ तुम्हे ही करना था , तो दिल लगाना ही क्यों सिखाईं ..................

24. Suno meri dolly 
      Lgti ho tum molly,
      Bal hai tere curly,
      Aankhe Teri pearly,
      Lgake thoda marly,
      Khele ham tum Charlie.....................

23. इतनी खूबसूरत है ये तेरी अदा , की पत्थर भी पानी पानी हो जाये , भूल से पड़ जाये आशिकों पर ये तेरी नजर , कमबख्त तो वो इश्क का शानी बन जाये ..............

22. लेखनी लिख नहीं सकती तुम्हारे दिल के फ़साने ( हाल ) , हम तुम्हे दिल  से याद करते है ये तुम जानो या तुम्हारे दीवाने .............
 
21. कुछ कमियाँ मुझमे थी , कुछ कमियाँ उसमे थी ,बस फर्क इतना ही था वो एक एक कर गिनती रही , और मैंने एक एक कर नजर अंदाज किया .................
 
20. अपना बनाकर भुला गई वो , ख्वाब दिखाकर रुला गई वो , उसकी मौजूदगी से चलती थी मेरी सांसे , कमबख्त सबकुछ जानते हुए दूर चल गई वो .............

19. सबकुछ दे दिया था मैंने इसका कभी एहसान जताया नहीं , तू ये ना समझ तुमने हमे कभी रुलाया नहीं , तेरे इन्तजार में ये नजरे आज तक झुकी नहीं , कमबख्त तूने भी तो कभी मुड़कर हमे बुलाया नहीं .............

18. सबकुछ तो दे दिया था तुम्हे पर कुछ और ना दे पाए तो सॉरी (माफ़ी) , जीवन तो दे दिया था अब मौत ना आई तो सॉरी , दिल तो मेरे पास कभी था ही नहीं , इसलिए धड़कता दिल धड़कने से रुक जाए तो सॉरी ...................

17. उनकी यादों से प्यार करते है हम , उन पर सबकुछ निसार करते है हम , मिल जाये आपसे कभी वो , तो कहना आज भी इन्तजार करते है हम ..............
 
16. जाते जाते सबकुछ इशारों में सीखा गई , चली गई थी आँखों की रोशनी फिर से जला गई ,कमबख्त प्यार ही इतना अधिक करती थी , दूर जाते समय अपने साथ सबको रुला गई .......................

15. खामोश हु तो खामोश ही रहने दो , इसे मेरा गुरुर मत समझना , ये इश्क है इसे इश्क ही समझना, भूलकर भी इसे मजाक मत समझना .............

14. वो थोड़ा सा मुस्कुराई ही थी की हम उसे आशिक समझ बैठे , मौत मेरी आई थी उसे हम जिन्दगी समझ बैठे , कमबख्त वो मेरे इश्क को मजाक समझ बैठी , और एक हम है की उसके प्यार की केवल दो बातों को मोहब्बत समझ बैठे ...............

13. तेरी याद से एक पल भी दूर होते नहीं , कट जाती है ये राते भी ये नैन एक पल भी सोते नहीं , तेरे इन्तजार में अब तो तेरी सूरत भी अब मूरत सी हो गई , कमबख्त मेरा भी दिल अब पत्थर का हो गया , इसलिए चाहकर भी कभी रोते नहीं ....................

12. सब कुछ पा लेना आसान नहीं होता , सुना है मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में , मगर दिल टूटने के बाद किसी और से सच्चा प्यार नही होता ...................

11. एक वक्त था हम इन्हीं राहों पर बेवजह आया करते थे , आज का वक्त है आज इन्हीं राहों को याद होते हुए भूल जाया करते हैं...................

10. किसको हमने अपना बनाया नहीं , किससे हमने रिश्ता निभाया नही , सवाल पूछने वाले पूछते है हमसे , गैरों को आपने दिल में कभी बसाया नही...............

9. वर्षों बाद मिली थी वो मुझसे आज , देखते ही मुख फेर लिया, शुक्र है उस खुदा का इतना भूलाने के बाद भी पहचानती है आज.................

8. इश्क की चार बातें सीखा कर जुदा हो गई , बिना कुछ सोचे बिना कुछ समझे खफा हो गई , कमबख्त वक्त ने उसको ऐसा बदला , अपने साथ गैरों से भी बेवफ़ा हो गई....................



7. दिल तोड़कर उसने हमको बेवफ़ा बता गई ,मेरी हर एक खता को पानी में बहा गई , कमबख्त कोई निकाल ना ले हमे पानी से , इसलिए पानी में आग लगा गई....................

6. तुझे तो आह (दुःख ) की वाह ( प्रशंसा ) मिल गई , बिना चाह के राह मिल गई , सब कुछ तो मेरा तेरे ही पास था ,फिर मेरे रहते हुए किसी और से क्यों मिल गई......................

5. सब कुछ पा लेना आसान नहीं होता है ,सूना है मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता है , सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में , मगर दिल टूटने के बाद किसी और से प्यार नहीं होता .........................

4. सच को जान लो जाने से पहले , याद कर लो सबकुछ भूलने से पहले , कमबख्त ये मेरी आंखे भी ना , बहुत रोई है तेरे सामने मुस्कुराने से पहले ..............

3. सबकुछ दे दिया था उसे मैंने , फिर भी मुझे कोई चाहत ना थी , आसमान पर रहने वाली थी वो , इसलिए जमींन पर देखने की आदत ना थी ...............

2. चार कदम हमने भी चले थे , चार कदम उसने भी चले थे , हमने उसके तरफ चलकर दुरिया कम की , कमबख्त उसने गैरों के साथ चलकर दूरियाँ बढ़ा गई ...........





1. दिल से दिल मिलता है तो व्यक्ति दिलदार बन जाता है , जब कोई अपना मिल जाता है तो वो भगवान् बन जाता है ...............


10. 30 Hindi Love Shayari

9. 30 best shayri for lover

8. 30 Best Love Shayari in hindi


7. 30 Best Emotional Shayari


6. Love ki shayari

5. 30 best prem shayari

4. 30 Best Love & Emotional shayari

3. 30 Best Love Shayari

2. 30 Romantic Best Shayari

1. 30 Shayari for Love
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines

kldclasses love shayri | Harikesh ji ki shayri | mast shayri kldclass wali

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने