Handwriting हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है ?
इस समय ठंड की छुट्टियां लगभग सभी स्कूलों और उत्तर भारत के सभी राज्यों में छुट्टियां कर दी है ऐसे में बच्चो को home work मिलने के साथ साथ उसे पूरा कराने और फिर उसे चेक करने में काफी समस्या आ रही है लेकिन इससे कही ज्यादा जरूरी है बच्चो की लिखावट अच्छी बनी रहे आज हम आप सभी से हैंड राइटिंग या जिसे हिंदी में लिखावट कहते है इसका हमारे स्कूली शिक्षा के साथ साथ हमारे पूरे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करते है इसी पर आज विस्तार से चर्चा किया जाएगा
हैंडराइटिंग के फायदे , नुकसान के साथ साथ हमे इसके स्कोप को भी समझना जरूरी है
हैंडराइटिंग: पेन या पेंसिल को पकड़कर अक्षर बना देना ही हैंडराइटिंग की परिभाषा नहीं होता है बल्कि अलग अलग इंसान के लिखने की अदभूत कला को ही हैंडराइटिंग कहते हैं आप सभी को ये जानकारी होनी ही चाहिए की हर इंसान की अपनी एक हैंडराइटिंग होती है और पूरी दुनिया में किसी भी इंसान की हैंडराइटिंग एक जैसी कभी भी नहीं हो सकती हैं यहां तक की जुड़वा बच्चों की भी नही ।
इतिहास : हैंडराइटिंग को लेकर अलग अलग लोगो की अलग अलग विचार है जैसे कई लोग मानते है की इसकी शुरुआत 3300 ईसा पूर्व मेसोपोटामिया की सभ्यता में हुई थी उस समय किसी इंसान ने मिट्टी से बने बोर्ड पर राशन का रिकार्ड रखने के लिए प्रयोग किया था
अच्छी बात तो ये है की ये लिखे बोर्ड को आज भी ब्रिटेन के एक म्यूजियम में संभालकर रखा गया है तो वही कुछ लोग इसे 60000 से 25000 ईसा पूर्व इंसान के द्वारा हड्डियों और पत्थरों पर टेढ़ी मेढी लाइने खींचा करता हुआ बताते है
जैसे : जब क्लास में आपके पास कोई काम न हो, पढ़ने में मन न लगे तो आप भी टेढ़ी मेढी लाइने खींचकर कुछ न कुछ बनाने का प्रयास करते है इसके पीछे एक कहानी ये भी है की की जब मिश्र देश ने 1900 ईसा पूर्व में सोनाई पेनिनसुला के लोगो को गुलाम बना लिया तो ये लोग मिश्र देश के 22 संकेतो और अपने यहां के संकेतो का प्रयोग कर पहले अक्षर का निर्माण किया जैसे घर , पानी , हाथ , आंख और मछली ।
महत्वपूर्ण बाते :
1. यदि आंखे हमारी आत्मा का दर्पण है तो हैंडराइटिंग हमारी खिड़की होती है क्योंकि हमारी लिखावट हमारे बारे में बहुत कुछ व्यक्त करती है |
२. एक सर्वे के अनुसार बताया गया था की हमारी हैंडराइटिंग से कम से कम 5000 गुणों का पता चलता है जैसे आपकी मानसिक स्थिति कैसी है ,याददाश्त आपकी तेज है या नहीं , आंख और हाथ का तालमेल कितना सही है यहां तक की आपकी हड्डी की संरचना कैसी है |
3. कोई बहुत छोटा छोटा लिखता है तो कोई बहुत बड़ा बड़ा लिखता है छोटा छोटा लिखने से भय की पहचान होती है और बड़े बड़े अक्षरों से लिखने से हमारे अहंकार का पता चलता है |
4.यदि आप अक्षरों को लोअर केस (लाइन के नीचे ) और अपर केस ( दिए गए लाइन के ऊपर ) लिखते है तो इससे पता चलता है की आप के अंदर शांति की कमी है |
5. इसी तरह बताया गया है की स्कूल जाने वाले हर तीसरा बच्चा हैंडराइटिंग को लेकर परेशान रहता है |
6.अगर आप किसी क्लास के टॉप 10 स्टूडेंट का रिजल्ट को लेकर देखे और एनालिसिस करें तो आप जरूर पाएंगे की टॉप करने वाले बच्चे का हैंडराइटिंग अच्छी ही रही होंगी |
7.पेंसिल के बारे में बताया जाता है की एक साधारण पेंसिल से आप करीब 35 मील या 45000 शब्द आसानी से लिख सकते है लेकिन हम तो 1000 शब्द भी बड़ी मुश्किल से लिखते है क्योंकि उसे साफ करने ( नुकीला करने ) में ही आधा पेंसिल गायब हो जाता है |
8.डाक्टरों की हैंडराइटिंग साधारण इंसान नही पढ़ सकता है लेकिन फिर भी उनके द्वारा बनाया गया बिल एक क्रम में ही होता है |
9.हैंडराइटिंग का इतना महत्त्व है की 1776 में अमेरिका की आजादी की घोषणा की मूल प्रति की लिखावट हाथों से ही को गई थी जबकि प्रिंटिंग मशीन इस समय तक आ भी चुकी थी |
10.नेपोलियन बोनापार्ट की हैंडराइटिंग इतनी भद्दी और भयानक थी कि जब भी ये अपने कमांडर को कोई पत्र भेजते तो ऐसा लगता था की किसी युद्ध का नक्शा भेजा है |
11.यूरोप में करीब 15 वी शताब्दी में केवल अमीर लोग ही अच्छी हैंडराइटिंग लिखना जानते थे |
12.अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन की हैंडराइटिंग इतनी सुंदर थी की जब वे मात्र 12 वर्ष के थे तब ही इनके द्वारा लिखे नोट्स की एक कॉपी वाशिंगटन की लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस में लगाई गई थी |
13.अमेरिका में आज भी 1000 से अधिक ऐसे स्कूल है जहा पर हैंडराइटिंग को एक आवश्यक स्किल मानते है अर्थात आप इस स्कूल में कोई बहाना नहीं बना सकते है |
14.जिस तरह आप टीचर्स डे , रिपब्लिक डे , फादर डे, मदर डे, मनाते है उसी तरह प्रति वर्ष 23 जनवरी को नेशनल हैंडराइटिंग डे मनाया जाता है इस दिन आप जरूर 10 पेज लिखे |
अच्छी लिखावट का भविष्य :
अच्छे हैंड राइटिंग से आपका भविष्य बेहतर बन सकता है आप आगे चलकर :-
1.आर्टिस्ट कैलियोग्राफी
2.राइटिंग आर्टिस्ट
3.टीचर्स
4.राइटर
5.निबंध
6.कविता
7.शायरी
8.आर्टिकल
9.संपादकीय
10.डायरी
11.और लेटर लिख कर अपने करियर को बना सकते है |
कैसे चेक करे बेस्ट राइटिंग :
इसको चेक करने के लिए 3 पैमाना होता है
1.जो आपने लिखा वह पूरा होना चाहिए इसका एक उद्देश्य या किसी प्रकार का अर्थ होना चाहिए
2.आपके लेखन में कोई प्रतीक होना चाहिए चाहे वो फिजिकल या डिजिटल हो
3.लेखन ऐसी हो जिसे आसानी से बोला और पढ़ा जा सके जिससे आसानी से उसका आदान प्रदान समाज के बीच में किया जा सके
कैसे अपनी हैंडराइटिंग को सुधारे :
1.डेली राइटिंग : 5 पेज
2.स्पेलिंग इंप्रूव : अपने बड़े भाई बहन या माता पिता से डेली चेक करवाए
3.मेक डायरी
4.राइटिंग डायरी/प्रार्थना पत्र : पिता जी को /माता जी को / बैंक के लिए / स्कूल से छूटी लेने के लिए
5.अच्छा पेन/ पेंसिल का यूज कर सकते है जैसे फाउंटेन पेन अच्छा माना जाता है |
6.व्हाइट बोर्ड या ब्लैक बोर्ड पर लिख कर इंप्रूव कर सकतें है
7.अपने दोस्तों की मदद ले सकते है
8.लिखवाट की अपनी एक अलग ही प्रकृति विकसित कर सकते है |
9.और किसी भी काम में कॉन्फिडेंस की सबसे ज्यादा जरुरत होती है तो आपके हैंड राइटिंग में ये सबसे जरूरी है इसके बिना आप इसमें सुधार के बारे में सोच भी नहीं सकते है इसलिए इसको पहले विकसित करे |
#handwritngimprovetrick , #howtoimprovehandwriting, #educationalnews, #educationissues, #kldclasses, #education, #siksha, #writing , #indianeducationsector, #students,



