TOP 30 LOVE GURU SHAYARI

 30. अजीब सी हो गई है ये जिन्दगी , अब तो आंसू भी समंदर नजर आते है , कहा रखू शीशे जैसे दिल को , कमबख्त अब तो अपनों के हाथ में भी पत्थर नजर आते है ..................



29. मिलना एक इत्तेफाक था , बिछड़ना नसीब था , वो इतनी दूर हो गई मुझसे , जितना मै उसके पास था ...................

28. सब कुछ दे दिया था मैंने उसको , फिर भी पूछती है क्या किया है तुमने , कमबख्त शीशे का दिल था उसका , हीरे का बना कर दिया था मैंने ............

27. जिंदगी मिली है तो तकलीफ तो उठानी ही होगी , आज नही तो कल खुदा के पास जानी ही होगी , कब तक फंसे रहोगे इस मोह माया में , वक्त रहते हुए अपनों का साथ निभानी ही होंगी ...............

26. दूरियां तो बहुत बढ़ा गई वो ,  पर हमे इसका कोई गम नही , खुदा के लिए मुझसे दूर होकर , कमबख्त खुद ही खुदा से दूर हो गई ..............

25. जमीं पर आने से पहले बहुत हादसे और मंजर देखा है मैंने , वक्त वक्त पर दोस्त को दुश्मन बनते हुए देखा है मैंने , वक्त ने ऐसा बदला है मुझको , भगवान को भी पत्थर बनते हुए देखा है मैंने ....................

24. एक दिन मेरा दोस्त मुझ पर एक किताब लिखेगा , गिन गिन कर हर एक बात लिखेगा , मेरी हर एक कमियों को अपनी यादों से मिटा कर ,मेरा दोस्त एक दिन मुझ पर एक किताब लिखेगा ......................

23. ऐ खुदा उसे गुमराह ना कर,

वो हमको चाहने वाले है,

उससे मुझे कभी दूर ना कर,

हम तुमको चाहने वाले है..................

22. मेरे इश्क को कभी फूल तो कभी काटा कहा गया , जिधर देखो उधर बात बात पर मेरी बात को काटा गया ,ये इश्क है या सज़ा, कमबख्त  मेरी हर बात पर  ना - ना कहा गया ....................

21. सोचता हु की लिख दूं उसके बारे में कुछ ऐसा , कमबख्त उसने कभी कुछ बताया ही नहीं ...............

20. जिंदगी एक जंग है , जंग के लिए ही तो ये जिंदगी है ..............

19. कमबख्त अजीब सी हो गई है ये दुनिया , अपनों को लोग गैर समझते है और गैरों को अपना ...

18. तुम्हारे सिवा कभी कुछ मांगा नहीं था इस खुदा से , कमबख्त खुदा ने भी दे दिया सब कुछ बस तेरे सिवा ....................

17. लाखों जख्म दिए है उसने मुझे,  फिर भी जिंदा हूं मिसाल की तरह , रो रो कर हस लेता हु मै , मेरी कहानी है कमाल की तरह ................

16. तेरी जुदाई का शिकवा और शिकायत अब करू तो करू किससे, कमबख्त तेरे जाने के बाद भी लोग मुझे तेरे ही समझते है .................

15. मैं डूब जाता समंदर में,  अगर मुझे तैरना आता , कमबख्त मैं तो डूबा उसके इश्क में , जहा तैरने के लिए  पानी ही नहीं था .............

14. दुनिया की रीत ही ऐसी है , सज़ा मिल जाती है दिल लगाने की , दिल ना लगाना किसी से , दुआ मांगनी पड़ेगी जमानत कराने की ...............

13. जान थे कभी अब अनजान बन गए ,जो कल तक इंसान थे आज शैतान बन गए , वक्त ने वक्त को ऐसा बदला , सब कुछ अपना होते हुए अब बेजान बन गए............

12. दिल पर हाथ रखकर बैठे है , उसके इंतजार में सुबह शाम बैठे है , पागल थे उसके प्यार में , अब पागल बनकर बैठे है .................

11. हर वक्त खुद को आईने में देखा करता हु ,टूटा हूं ऐसा खुद को सवांर कर देखा करता हु , छा गई है तन्हाई ऐसी , कमबख्त हर वक्त खुद को पुकार पुकार कर देखा करता हु ..................... 

10. सफ़र जिंदगी का है ये भी ठहर जाएगा ,कर्ज है तेरे इश्क का वो भी उतर जायेगा ,मैं किस हाल में हूं जिंदा इसकी परवाह तू ना कर , ये बुरा वक्त भी एक ना एक दिन गुजर जाएगा ...................

9. राज थी वो पर खुद ही सरेआम हो गई, बदनाम करने की कोशिश में खुद ही बदनाम हो गई , मैं तो उसकी  चाहत में मर मिटना चाहता था , कमबख्त दिल तोड़कर मेरा भरे बाज़ार में वो नीलाम हो गई ...................

8. कोई दर्द से भरी कहानी में जी रहा ,  कोई गैरों की मेहरबानी में जी रहा , ये तो वक्त का आलम ही है , साथ जीने के वक्त , कमबख्त ये पूरी दुनिया अकेले तन्हाई में जी रहा ...................

7. इश्क करना गुनाह है तो एक और गुनाह कर लेने दो , आए अकेले है पर साथ में जी लेने दो , कब तक दूर भागोगी अब अपनों से ,रोज मरने से अच्छा है इश्क में एक बार कतरा कतरा हो लेने दो ...............

6. थक और हार कर बैठा हूं , आज भी तेरे इंतजार में बैठा हूं, जिम्मेदारियों के नाम पर मुझे छोड़ गई वो , बस दो पल तेरे साथ सुकून से जीने के लिए , आज भी तेरे इंतजार में बैठा हूं........................

5. कुछ देना ही है तो ज़हर दे दो ,कमबख्त अब तुम्हारे दुआओं की जरूरत नहीं ............

4. बाहर निकलना जरूरी है ,सब कुछ जानना जरूरी है ,धोखा ही सही लेकिन अनुभव मिलना जरूरी है ,कब तक बैठे रहोगे दुनिया के कोने में , गैरों के साथ साथ अपनों को जानना जरूरी है ...............

3. तेरी हसी भी प्यारी लगती है तेरी हर खुशी भी न्यारी लगती है , कभी दूर ना करना हमे अपनों से , अब तो ये तेरी दोस्ती जान से प्यारी लगती है...........

2. वक्त ने वक्त को ऐसा बदला की ,उसने इश्क का अंत कर दिया और मैंने इश्क को अनंत कर दिया ..................

1. वक्त ने वक्त से रहना सिखा दिया , हर हालातों में चुप रहना सिखा दिया , दिल ऐसा टूटा की अब आस नहीं है किसी से , कमबख्त अब हर वक्त बेचैन रहना सिखा दिया ......................

10. 30 Hindi Love Shayari

9. 30 best shayri for lover

8. 30 Best Love Shayari in hindi


7. 30 Best Emotional Shayari


6. Love ki shayari

5. 30 best prem shayari

4. 30 Best Love & Emotional shayari

3. 30 Best Love Shayari

2. 30 Romantic Best Shayari

1. 30 Shayari for Love
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines

kldclasses love shayri | Harikesh ji ki shayri | mast shayri kldclass wali

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने