30 best shayri for lover

30. इतना बेचैन हू तेरे इश्क में एक पल भी आराम नहीं मिल रहा ,कैसी है ये दीवानगी अब कोई नाम नहीं मिल रहा ,कैसे समझाऊं तुझे अपने दिल की हालत को , कमबख्त अब तो तेरे बिना मुझे पूरा सांस नहीं मिल रहा............


29. 
उसके दीदार के लिए दिल तरसता है , उसके इंतजार में दिल धड़कता है ,कमबख्त अब इस दिल को क्या कहे ,अपना होकर भी किसी और के लिए तड़पता है ........................

28. कुछ बातें भूल जाता हूं पर कुछ याद रह जाती है ,वक्त ठहर जाता है पर उसकी याद रह जाती है ,मैं उसकी तन्हाई में बैठा हु अकेले , उसकी हर वो बात याद आती है , मत करना कभी मोहब्बत की तौहीन ,ये तेरी दौलत तेरी शौहरत सब यही रह जाती है..........................

27. समय भी कैसा वक्त दिखाता है , सातों जन्म साथ चलने का वादा करने वाले , कमबख्त दो कदम भी साथ ना चल सके..................

26. सुना है उसे परवाह नही है मेरी , फिर भी नज़र रखती है वो ,कमबख्त मैं किस हाल में जिंदा हूं, फिर भी खबर रखती है वो ...................
 
25. इश्क तो सिर्फ मुझे हुआ था, कमबख्त उसे तो बस कुछ पल का नशा था,
वो तो रिश्तों का मोल भाव कर रही थी, बस मै ही उसके प्यार में फसा था................

24. इश्क तो सिर्फ मुझे हुआ था , कमबख्त उसे तो बस कुछ पल का नशा था....................

23. सुकून ढूढने के चक्कर में नींद गवा बैठे , गैरों को अपना बनाने के चक्कर अपनों को भूला बैठे , कमबख्त जिंदगी ऐसी गुजरी , की अब खुद को भूला बैठे....................

22. किसी ने क्या खूब कहा है - बीबी से बहस जिन्दगी तहस - नहस .......

21. लफ्जों की कमी है तुम्हे बताऊ कैसे ,कमबख्त पहली बार मोहब्बत हुआ है अब जताऊ कैसे ................

20. कोई दौलत पर नाज़ करता है तो कोई शौहरत पर नाज़ करता है ,मेरे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए मैं तो अपनी किस्मत पर नाज़ करता हूं…..........

19. मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ,मेरी आंखों में छुपी आस हो तुम ,एक पल भी ना रहे सके तेरे बिन , मेरी धड़कनाे में धड़कती हर आवाज हो तुम............

18. मुझे भुलाना ही था तो याद ही क्यों किया ,कमबख्त जब सबकुछ तुम्हे ही करना तो प्यार ही क्यों किया....................



17. बात बात पर उसे रूठने की आदत सी हो गई है ,मेरे होते हुए किसी और को अपना बनाने की चाहत सी हो गई है , कमबख्त वो खुश है इसी में ,मेरा क्या मुझे तो टूटे आईने में अपनी शक्ल देखने की आदत सी हो गई है ................

16. इश्क और शराब का नशा एक जैसे ही होते है , चढ़ते तो एक जैसे ही है पर उतरते अलग अलग है ...................

15. तुझे पाने के लिए कभी रो कर मुस्कुराए ,जब भी तेरी याद आई तो तुम्हे भुलाकर रोए, कमबख्त एक तेरा ही तो नाम था जिसे बार बार लिखा मैंने , पर जितना लिखकर खुश हुए उससे कही ज्यादा मिटाकर रोए.............

14. दिल तेरा है पर याद हमें आती है ,सोते तुम हो पर नींद हमें आती है ,कमबख्त आंसू तो आते है तेरी आंखों में ,पर रुला मुझे देती है ...............

13. कर तलाश उसकी जो किसी के पास ना हो ,भूला दे तू उसे जिस पर विश्वास ना हो , हम तो अपने दुखों में भी मुस्कुरा देते है , की कही सामने वाला निराश ना हो जाए.........................

12. नजरों का क्या नजरें तो हमेशा बदनाम हुआ करती है ,आज इसकी तो कल किसी और का हुआ करती है ,कमबख्त मेरी नज़रे तो आपस में ही नहीं मिलती , तो गैरों से कहा मिलेंगी..........................



11. दिल पर ऐसा रंग चढ़ा की वर्षो बीत गए पर उसका रंग नही उतरा ...........

10. चाहे गोरी चाहे काली होगी,
साली मेरी दिलवाली होगी।
सोचा था शादी होगी,
साली आधी घरवाली होगी।
बीवी जब जब गुस्सा होगी,
मैं साली से मिल आऊंगा।
चाट - समोसा - आइसक्रीम मैं
 उसको खूब खिलाऊंगा।
रंग गुलाल में डूब डूब कर,
साली के संग होली होगी।
चाहे गोरी चाहे काली होगी,
साली मेरी दिलवाली होगी.....................

9. 
सोचा था शादी होगी, साली आधी घरवाली होगी, चाहे गोरी चाहे काली होगी , साली मेरी दिलवाली होगी ....................

8. समय की बात वो समय पर ही करती थी इसलिए वो समय से आगे चल रही है , कमबख्त मैंने तो उसकी बात हर घड़ी की थी इसलिए आज वो मुझे छोड़ चली है...................

7. कमबख्त समय भी क्या रंग दिखाता है , ना किसी से मोहब्बत हो रही है और ना ही किसी से नफरत हो रही है .............

6. तुम तो मुझे भूलकर भी याद नहीं करती , कमबख्त मैं हू की तुम्हे याद करने के चक्कर में , सब कुछ भुला दिया..................

5. हमने तो किसी का दिल भी नहीं दुखाया था , कमबख्त खामोशी ऐसी छाई की अब साए भी साथ छोड़ गए......................

4. थोड़ा मुझको तोड़ गई थोड़ा खुद को छोड़ गई , कमबख्त इश्क ही इतना करती थी , जहा जहा से मै टूटा था वहा वहा से खुद को जोड़ गई .................

3. एक चिंगारी क्या गिराया पूरा कारवा ही खाक हो गया ,अभी तो मैंने आग लगाया ही नहीं ,कमबख्त हर मंजर जलकर रख हो गया ................

2. हम लोग बातो ही बातो में शायरी कर देते है, ऐ हुस्न वालियों संभल कर निकलना हमारी बस्ती से, हम लोग आंखो ही आंखो में दो से चार कर देते हैं...............

1. बात भले ना हो पर वक्त निकाल लेते है , मिलते भले ही नहीं है उससे पर याद जरुर कर लेते है , अभी तो मिली थी कल ही मुझसे , कमबख्त वर्षो की बात एक साथ कर लेते है .................



6. Love ki shayari 

5.   30 best prem shayari

4. 30 Best Love & Emotional shayari

3. 30 Best Love Shayari

2. 30 Romantic Best Shayari

1. 30 Shayari for Love

#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने