30. अगर दिल में जगह ना हो तो नजर में रहने दो ,घर में जगह ना हो तो बाहर ही रहने दो ,मैं तो सब कुछ तेरी गली मोहल्ले में छोड़ आया , अब बस मेरे वजूद को अपने ख्वाबों के घर में रहने दो .................30 Best Love Shayari in hindi
29. मेरी जिंदगी से खेलते खेलते वो मशहूर हो गई ,थी वो जर्रा जर्रा कमबख्त आज वो कोहिनूर हो गई ..............30 Best Love Shayari in hindi
28. मुझे बताना तो बहुत कुछ है एक बार मौका तो दो ,प्यार तो बहुत करते है एक बार इजहार करने का मौका तो दो .............30 Best Love Shayari in hindi
27. वो आंखों ही आंखों से शरारत करती है ,वो अपनी अदाओं से कयामत करती है ,मेरी नज़रे उसके चेहरे से हटती नही ,कमबख्त वो हमारी नजरों की शिकायत गैरों से करती है................30 Best Love Shayari in hindi
26. हो अगर तेरे दिल में मेरी आरजू तो बंद आंखों में भी नजर आएंगे ,तुम महसूस करने की कोशिश तो करो , दूर होते हुए भी तेरे पास नजर आएंगे....... 30 Best Love Shayari in hindi
25. दर्द भी होगा और दवा भी ना मिलेगी, दिल पर चोट भी लगेगी और मरहम भी न लगेगी , कमबख्त ये इश्क का नशा ही कुछ ऐसा है , इसमें मरने का मन भी करेगा और जान भी न निकलेगी.....................30 Best Love Shayari in hindi
24. मौत के मुख में जाने की जिद ना करो तुम ,जो अपना हो ना सके उसे अपना बनाने की जिद ना करो तुम , सुना है मैने समुंद्र में आते रहते है तूफान , इसलिए किनारों पर महल बनाने की जिद ना करो तुम...............30 Best Love Shayari in hindi
23. जवाब लेने निकले थे कमबख्त सवाल ही भूल गए ,ये इश्क का नशा ही ऐसा है उसका हाल पूछने के चक्कर में खुद का हाल भूल गए..............30 Best Love Shayari in hindi
22. कहा जाओगी हमसे दूर होकर तुम ,नजरों से दूर हो सकती हो , ख्यालों से नहीं ...............30 Best Love Shayari in hindi
21. मैं तो उसकी यादों में बिखरा हुआ था सूखे पत्तों की तरह ,कमबख्त वर्षों बीत गए इस इंतजार में कोई तो समेटेगा अपनों की तरह .............30 Best Love Shayari in hindi
20 . हम तो तेरी सूरत पर नहीं तेरी सीरत पर मरते है , मरते होंगे तेरी अदाओं पर हजारों आशिक , हम तो तेरी काबिलियत पर मरते है ........30 Best Love Shayari in hindi
19. दिल की बात दिल में ही रहने दो , कमबख्त दिल की बात किसी से कहोंगी तो दूरियाँ ही बढ़ेंगी .................. 30 Best Love Shayari in hindi
18. मौसम क्या बदला ज़माने बदल गए , जो कभी अपने थे वो पुराने में बदल गए , कमबख्त मेरा वक्त क्या बदला , जो लोग रहते थे मेरी मोहब्बत की छाव में , वक्त बदलते ही उनके ठिकाने बदल गए .............30 Best Love Shayari in hindi
17. सुना है मैने वो मजबूर है हमसे ,ना चाहते हुए दूर है हमसे, कमबख्त चुरा रखी है मेरी रातों की नींद , फिर भी कहती है बेकसूर है हम .........30 Best Love Shayari in hindi
16. कमबख्त ये समय का कैसा खेल है , एक समय था मै भी मोहब्बत का वकील हुआ करता था , जबसे उससे नजरे मिली ,आज खुद ही कटघरे में खड़ा हु ................30 Best Love Shayari in hindi
15. जब जब उसकी याद आती है , हवा उसकी खुशबू अपने साथ लाती है ,कमबख्त हमने अभी कल ही याद किया था उसको , पता चला आज ही तूफान आ गया .....................30 Best Love Shayari in hindi
14. पर्वत को कोई झुका नहीं सकता , दरिया को कोई सुखा नही सकता ,वो हमे भूल जाए तो हमे कोई गम नहीं, पर मै उसे भूल जाऊ ऐसा कभी हो नहीं सकता ............. 30 Best Love Shayari in hindi
13. गिर जाए शाख से पत्ते तो उसे कमजोर ना समझो , अभी तो हमने इश्क किया ही नहीं हमें मजबूर ना समझो...............30 Best Love Shayari in hindi
12. इश्क में ना तो कोई रूल होता और ना ही कोई वसूल होता है ,इश्क जैसे भी हो बस कबूल होता है ...............30 Best Love Shayari in hindi
11. नजर और नसीब एक जैसे ही होते है , कमबख्त नजर उसे ही पसंद करती है जो अक्सर नसीब में नहीं होते है ............30 Best Love Shayari in hindi
10. मोहब्बत अगर सूरत से होती तो दिल का क्या काम ,नींद अगर दिन में पूरी होती तो रात का क्या काम ,सच तो ये है सूरत कैसी भी हो कद्र दिल से ना हो तो ऐसी सूरत का क्या काम......................30 Best Love Shayari in hindi
9. इश्क अधूरा था ,प्यार अधूरा है ,मोहबब्त भी अधूरी रह जायेगी ,कमबख्त ऐसे में तेरी मेरी कहानी कैसे पूरी हो पाएगी ................30 Best Love Shayari in hindi
8. उसकी याद ही तो आई थी हमे ,अभी कल ही तो मिली थी हमे , कमबख्त आज फिर से सताने लगी हमे ....................30 Best Love Shayari in hindi
7. तुम्हारी मोहब्बत को छुपा रखा हूं काले धन की तरह , डर लगता है की कही खुलासा ना हो जाए नोटबंदी की तरह............30 Best Love Shayari in hindi
6. सुना है दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम ,अक्सर यादों में आकर चैन मेरा चुराती हो तुम ,पता नही कहा से ये जादू तुमने सीखा है ,अक्सर सपने में आकर बहुत तड़पाती हो तुम ................30 Best Love Shayari in hindi
5. अब तो खुदा भी पूछने लगा है की उसे भूला क्यों नहीं देते तुम , मैने भी पूछ लिया जब इतनी ही फिक्र है तो मिला क्यों नहीं देते तुम ...30 Best Love Shayari in hindi
4. दुनिया का दस्तूर भी कैसा है ,जमीन के ऊपर रहने पर मोहब्बत से रहना नहीं आता , और कमबख्त जमीन के नीचे सुकून की तलाश करता है .....30 Best Love Shayari in hindi
3. कभी कभी मुझे लगता है कि तुम मेरे पास हो पर होते बहुत दूर हो ,कभी कभी तो आंखो से होते दूर हो लेकिन रहते दिल के पास हो , बस मुझे इतना ही बता दो क्या तुम भी मेरे बिना खोए खोए रहते हो ..........30 Best Love Shayari in hindi
2. अब मैं किसी से कहूं ही क्या दुनिया का दस्तूर ही कुछ ऐसा हो गया है ,रिश्ते झूठ बोलने से नहीं ,बल्कि सच बोलने से टूट जाते है ......30 Best Love Shayari in hindi
1.किसी ने मुझसे एक बार पूछा था आसुओ का वजन नहीं होता ,कमबख्त उसे पता ही नहीं एक आंसू ही निकल जाये तो मन और दिल हल्का हो जाता है ...........30 Best Love Shayari in hindi
4. 30 Best Love & Emotional shayari

