अयोध्या में बनने वाली मस्जिद : ताजमहल vs मस्जिद

 



अयोध्या में बनने वाली मस्जिद : ताजमहल vs मस्जिद 

अयोध्या में मस्जिद : मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनने वाली मस्जिद सभी धर्मो और समुदायों के लिया "दवा और दुआ " का काम करेगी ये सभी इस लिए भी जानना जरुरी है क्योकि एक तरफ जहा राम मंदिर को लेकर पुरे देश भर में तैयारी चल रही है तो वही दूसरी तरह  अयोध्या जिले में आने वाले धन्नीपुर गाँव में बनने वाले मस्जिद का अभी तक नक्शा भी  पास नहीं हो पाया है  यह जमीन अयोध्या शहर से करीब 25 किलोमीटर की दुरी पर है जो पहले फैजाबाद जिले में आता था लेकिन अब इस क्षेत्र को अयोध्या जिले में शामिल कर लिया गया है वर्तमान में इस जमींन पर एक छोटा सा मजार है |



विस्तार : 

1. न्यूज़ पेपर की खबरों के अनुसार 11 एकड़ ( करीब 44 बीघे जमीन ) पर एक विशाल मस्जिद , एक कैंसर अस्पताल जिसमे करीब 500 बेड की व्यवस्था होगी 

2.दो कालेज ( जो आधुनिक शिक्षा पर आधारित होंगे जिसमे सभी धर्मो के लोगो को प्रवेश मिलेगा लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए पहले से ही कुछ प्रतिशत सीटे आरक्षित होंगी )  

3.एक वृद्धाश्रम 

4. एक रसोईघर जो शाकाहारी होगी जिससे बहुत ही कम कीमत पर अस्पताल के रोगियों को भोजन मिलेगा 

5. कई बड़े बड़े बगीचे और फव्वारे होंगे 



6.इसके साथ ही इस परिसर में एक विशाल कुरान भी रखा जायेगा जो दुनिया का सबसे बड़ा कुरान भी होगा जो तक़रीबन 21 फीट ऊचा और 36 फीट चौड़ा होगा आप सभी को जानकारी होनी ही चाहिए की इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रूस देश के कजान शहर की कुल शरीफ मस्जिद में रखी गई है जो विश्व रिकार्ड पुस्तक में भी दर्ज किया जा चुका है और इस तरह से इसे दुनिया का सबसे बड़ी कुरान माना जाता है इस कुरान में कुल 6321 पेज है और जिसका कुल वजन 800 किलो ग्राम है और इसके कवर को चांदी , कायनाईट पत्थर के साथ कई बहुमूल्य धातुओ से मिलाकर बनाया गया है   पीछे का भाग ( जिल्द ) भगवा  रंग का होगा 



7.आप सभी को जानकरी होना चाहिए की जिस तरह से भगवा रंग हिन्दू धर्म के लिए पवित्र होता है उसी तरह इस्लाम में भी पवित्र माना गया है क्योकि इस रंग को चिश्तिया कहा जाता है जैसे गरीब नवाज की पगड़ी और शाल भगवा रंग की होती थी 

8.एक म्यूजियम भी बनाया जायेगा जिसकी  थीम भारत की प्रथम स्वतंत्रता  क्रांति 1857 पर आधारित होगी जो मौलवी अह्म्दुलाह शाह ( अवध क्षेत्र में अंग्रेजो को हराने वाले )  को  समर्पित इसके साथ हिन्दू -मुस्लिम एकता को भी प्रदर्शित किया जाएगा जैसा 1857 की क्रांति के समय पर था 

9.साथ ही इसमें कई और चीजो को शामिल किया गया है लेकिन अभी बनने की परमिट न मिलने के कारण से पूरी जानकरी नहीं मिल पा रही है |

10.इस मस्जिद को अब एक नया नाम दिया गया है इसका नया नाम इस्लाम के पैगम्बर और इनके पिता  मोहमद बिन - अब्दुलाह के नाम पर मस्जिद होगा जो पहले मुग़ल शासक बाबर के नाम पर रखा जाना था 




मस्जिद का रूप : इस मस्जिद की सबसे खास बात तो ये है की इसमें कुल 5 मीनारे होंगी जिस तरह से इस्लाम में " नमाज , रोजा, हज , जकात और कलीमा " का सबसे अधिक महत्व होता है इसलिए इन पांचो मीनारों के नाम इसी आधार पर होंगे   9 नवम्बर 2019 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार मस्जिद के लिए कुल 11 एकड़ की जमीन जिसमे 5 एकड़ की जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया था और बाकी 6 एकड़ की जमीन सुन्नी वफ्फ़ बोर्ड की ओर से है | 

इस मस्जिद में एक बार में करीब 9000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे ( सबसे बड़ी बात तो ये होगी की इसमें 5000 पुरुष तो 4000 महिलाये क्योकि अभी तक महिलाओ को मस्जिद में नवाज अदा करने की अनुमति नहीं है इसलिए एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है ) एक तरह से भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक होगी आप सभी को जानकरी होगी की भारत की सबसे बड़ी मस्जिद इस समय दिल्ली  की  जामा मस्जिद है जिसमे एक बार में करीब 25000 लोग नमाज अदा करते है इस नए मस्जिद के तैयार हो जाने के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मस्जिद होगा 




इस मस्जिद को सफ़ेद मार्बल से बनाया जायेगा इसके दरवाजे गहरे भूरे रंग में रंगे होंगे इसकी ईटे भी खास किस्म की होंगी क्योकि पहली ईट पर मस्जिद के नाम के साथ कुरान की आयाते लिखी रहेंगी 

अभी तक मिली जानकरी के अनुसार इस मस्जिद को बनने में कम से कम 5 वर्ष का समय लगेगा और खर्च भी 300 से 500 करोड़ रुपये  तक आ सकता है इसके लिए लोगो से ऑनलाइन चन्दा जुटाया जायेगा इसके लिए बहुत ही जल्द क्यूआर कोड जारी किया जायेगा क्योकि इस मस्जिद को ताजमहल से कई गुना बेहतर बनाने की बात की जा रही है ............ 

#aayodhyamasjidnews, #aayodhyamosquenews, #newsofaayodhyamosques, #dhannipurmansjidupdate , #kldclasses, #rammandirnews , #ininidamosquenews, #धन्निपुरकीखबर , #आयोध्यामंस्जिदकेबारेमें , #बाबरीमस्जिद , #मंदिरमस्जिदकीखबर , #नमाज , #चिस्तीकीदरगाह , #हजयात्राकीखबरे , #सऊदीअरबदेश , #मक्कामदीना , #कुरानकीआयते 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने