चूहों से देश को खतरा : न्यूजीलैंड देश





 
चूहों से देश को खतरा : न्यूजीलैंड  देश 

न्यूजीलैंड देश में चूहों को जड़ से खत्म करने का अभियान चल रहा है इस छोटे से जीव की वजह से पूरा देश परेशान है इसके लिए सरकार को बड़ी-बड़ी नीतियां बनानी पड़ रही है चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि दूसरे जीवों और इंसानों के सामने पेट भरने की चुनौती खड़ी हो गई |



न्यूजीलैंड के पानी से घिरा होने की वजह से चूहे यहा के द्वीपों पर पहली बार पानी के जहाज से आए थे यही वजह है की सरकार अब इन चूहों से निजात पाने की तरकीब ढूंढ रही है इस देश की पहचान माने जाने वाले कीवी पक्षी भी खत्म होने की कगार पर पूरे देश में सिर्फ 70000 जंगली कीवी बचे है सरकार ने ऐलान किया कि 2050 तक देश से पूरी तरह से चूहों को खत्म कर दिया जाएगा



पर्यावरण कार्यकर्ता और पशु प्रेमी भी इस अभियान में साथ दे रहे है पिछले साल एक स्कूल में तो अपने यहा चूहे मारने का मुकाबला भी आयोजित कराया था जिस बच्चे ने सबसे ज्यादा चूहे का शिकार किया उसे विजेता घोषित किया गया

ऐसी मान्यता है कि चूहों के सर्वाइवल करने की क्षमता सभी जानवरों से सबसे अधिक होती है बिलों में रहने वाले चूहे परमाणु हमले को भी झेल सकते हैं भूख लगने पर कुछ भी खाने को तैयार चाहे वह अनाज हो या जानवर का मांस इन्हें बीमारी फैलाने वाले जीवों के रूप में देखा जाता है प्लेग बीमारी के दौरान हर घर से दर्जनों मरे हुए चूहे निकले थे जिसके चलते चौराहा पर चूहों का ढेर लग जाया करता था रोशनी से दूर गन्दी जगह पर रहते हैं |



1960 के दशक में चीन में माओ के नेतृत्व में " मारो चार " अभियान चलाया गया इसका मकसद गौरैया, मक्खी , मक्छर और चूहे जैसे चार जीवो को मारना था देश का काफी अनाज चूहे और गौरैया खा जाती है इसलिए इनको मारना चाहिए इस अभियान से चूहे तो ख़त्म नहीं हुए लेकिन साल भर में ही गौरैया लगभग ख़त्म हो गई गौरैया के खात्मे के कारण खेतो में कीड़े - मकौड़े की संख्या काफी बढ़ गई और वो सारा अनाज चट कर गए जिसके चलते चीन में भयंकर अकाल पड़ा इस अकाल में 5.60 करोड़ लोग भूखे मारे गए

पिछले साल ही उत्तर प्रदेश के बदायु जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया इस पर एक चूहे ही बेरहम ह्त्या का आरोप था पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया की चूहे की मौत दम घुटने से हुई है.............

#NewZealandnews, #ratissues , #ratnews, #animalsnews , #kldclasses, #aboutnewzealandcountry , #kivianimals , #internationalissues, #ratproblem ,#चूहोंकेबारेमें , #गणेशजी ,#गनेशभगवान , #गणेशजीकीआरती kldclasses.blogspot.com



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने