ऐसा मंदिर जहा पुरुष महिला के वेश में दर्शन करते है : अत्तुकल मंदिर

 




ऐसा  मंदिर   जहा   पुरुष   महिला  के वेश में दर्शन करते है  ....

केरल   के   कोल्लम   जिले   में एक ऐसा  मंदिर  है   जहा   पुरुष   जा तो सकते हैं लेकिन सिर्फ महिलाओं के वेश में पुरुषों को साड़ी ब्लाउज के अलावा नकली बाल और मेकअप भी करवाना होता है इस अत्तुकल मंदिर में केवल महिलाओं को दर्शन करने की अनुमति है |

पोंगल इस मंदिर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है 2009 में इस मंदिर में एक साथ 25 लाख से अधिक महिलाये इकट्ठा हुई थी जो सबसे ज्यादा महिलाओं की इकट्ठा होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है इसी तरह राजस्थान के ब्रह्मा मंदिर में भी शादीशुदा पुरुषों पर बैन है जाने पर रिश्तो में खटास आना |

यह मंदिर दुनिया की गिने-चुने ब्रह्मा मंदिरों में शामिल है इसके बाद भी शादीशुदा पुरुषों को जाने की अनुमति नहीं है इसके पीछे मान्यता यह है कि ब्रह्मा भगवान देवी सरस्वती के साथ मिलकर एक यज्ञ करना चाहते थे लेकिन मौके पर देवी को आने में देर हो गई यज्ञ में बैठने के लिए पत्नी का होना जरूरी होता है ऐसे ब्रह्मा ने देवी गायत्री से विवाह कर अपनी यज्ञ को पूरा कर लिया इस पर देवी सरस्वती ने क्रोधित होकर श्राप दिया कि कोई विवाहित पुरुष इस मंदिर में नहीं जा सकता और जो भी विवाहित पुरुष जाने की कोशिश करेगा उसके रिश्ते में समस्या आएगी .............


#AttukalTemple, #southindiantemple , #AttukalBhagavathyTemple, #keralastatetour , #keralastatetemplelist, #templelistinindia , #kldclasses ,

#aboutattukaltemple, #attukalmandirkebaareme, #attukal, #केरलकेमंदिर , #राममंदिर ,#धार्मिक ,#देशकीखबरे , #ब्रह्ममंदिरkldclasses.blogspot.com


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने