HDFC बैंक के नम्बर वन बनने की कहानी

 




HDFC बैंक के नम्बर वन बनने की कहानी

HDFC बैंक एक ऐसा बैंक है जो अब देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन गया 1994 में यह पहला बैंक था जिसे RBI ने मंजूरी दी थी बैंक की शुरुआत HDFC यानी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन के सहायक के रूप में हुई थी बैंक मार्केट कैपिटिलाइजेशन और ग्राहकों की संख्या दोनों में ही यह नंबर वन पर है मार्केट कैप करीब 14 लाख करोड रुपए और कुल 12 करोड़ ग्राहक |

यह बैंक अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी है इसी के साथ यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है इसकी शुरुआत हंसमुख पारेख ने 66 साल की उम्र की यह पहली हाउसिंग कंपनी है जिसने भारत के लोगों को होम लोन की सुविधा दी

इनके भतीजे दीपक पारेख अरब देश में बैंक इंचार्ज के रूप में ज्वाइन करने वाले थे लेकिन इन्होंने HDFC में जनरल मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया जब देश में होम लोन लेना अच्छा नहीं माना जाता था लोग सिर्फ बचत का पैसा जमा करने के लिए ही बैंक जाया करते थे बड़ी बात तो ये थी कि बैंक ही घर बनाने के लिए लोन नहीं देते थे आखिरकार 1994 में HDFC की 100 करोड रुपए की कैपिटल इन्वेस्टमेंट के साथ इस बैंक की शुरुआत हुई.........




kldclassesblogger | kld class | kldclasses | facts of kldclasses | issues explained by kldclasses | kldclasses.blogger | kldclasses blogspot.com | kldclasses.blogspot.com #hdfcbanknews, #loan , #eminews, #hdfcbankrule , #fdinhdfcbank , #homeloanhdfcbank , #bankingnews, #bankingsectornews, #kldclasses , #rbinews ,#hdfcbankintrestrate, #sbibanknews, #fdinsbibank, #hisotryofhdfcbank, #homeloan, #loankikhabar


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने