बिना पुरुषों का देश : अफ़्रीकी देश केन्या

 




बिना पुरुषों का देश : अफ़्रीकी देश   केन्या 

अफ्रीकी देश केन्या में एक ऐसा गांव है जहां कोई पुरुष नहीं रहता और ना ही अंदर जा सकता है बाहरी पुरुषो को भी इस गांव में कदम रखने की इजाजत नहीं है चोरी छुपे जाने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है यह गांव 1990 में 15 रेप पीड़ित महिलाओं ने मिलकर बसाया |

ब्रिटिश सैनिकों ने स्थानीय स्कूली लड़कियों के साथ रेप किये लड़किया प्रेग्नेंट हुई जिसके कारण सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा अपने होने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए इन्होंने मिलकर उमोजो गांव को बसाया इस गांव में विधवा, तलाकशुदा और शादी से बचने के लिए लड़कियां अब यहां आने लगी हैं बस शर्त ये है कि कि इन्हें पुरुषों से किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रखना

इस गांव में 50 परिवार पूरे गांव की आबादी 200 है सभी की मुखिया महिलाएं ही हैं परिवार बढ़ाने के लिए महिला गांव से बाहर जाती है क्योकि इन्हें शादी करने और अपने पति को यहां लाने की इजाजत नहीं है लड़कों को 18 वर्ष पूरे होते ही गांव हमेशा हमेशा के लिए छोड़ना होता है यहां का व्यापार ,सुरक्षा और प्रशासन की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होती है |

इस इलाके में खतना भी एक समस्या मानी जाती है इस गांव का समाज आज भी बहुत रूढ़िवादी है महिलाओं को बहुत सम्मान की नजर से नहीं देखा जाता यह इलाका मसाई मारा जंगल के करीब है और हर साल काफी पर्यटक यहां घूमने आते हैं गांव की महिलाएं पत्थर मनके और लकडियो से बनी जूलरी और थैली बनाती है ...........


kldclassesblogger | kld class | kldclasses | facts of kldclasses | issues explained by kldclasses | kldclasses.blogger | kldclasses blogspot.com | kldclasses.blogspot.com #menwomenissues, #kldclasses, #kenyacountry ,#kenyaadeshnews, #umojovillage , #withoutmenvillage , #worldnews, #saudiarabwomen , #nepalinews , #news ,#affrikideshnews, #morakkodesh , #kenyacountrytour, #kenyacountryfamousplace, #केन्यादेश , #केन्याकीमहिलाए ,#साऊथअफ्रीकादेश , #केन्यादेशकेबारेमें


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने