दुनिया भर में हिन्दू कितने सुरक्षित ?
बैंकॉक में तीसरे वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस सम्मेलन इसी वर्ष नवंबर में होगा आयोजन वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन संस्था कर रही है दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव और उससे निपटने के साथ ही हिंदुओं की उपलब्धियां पर चर्चा होगी इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, RSS संघ के प्रमुख मोहन भागवत और मां अमृतानंदमई के साथ पूरी दुनिया से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि इसके साथ प्रमुख बौद्ध और जैन गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है पहला वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस 2014 दिल्ली में दूसरा 2018 में अमेरिका के शिकागो शहर में हुआ
दुनिया के लगभग 200 देश में 120 करोड़ हिंदू रहते हैं यह संस्था जाति , नस्ल, लिंग ,भाषा या अन्य किसी भेदभाव को लेकर विचार विमर्श करने का अवसर प्रदान करती है पहले कांग्रेस में 1800 , दूसरे में 2400 से अधिक इस बार 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे हिंदू दुनिया का एकमात्र धर्म है जो सभी पंथो , संप्रदाय और मान्यताओं का सम्मान करना सिखाता है इसके बावजूद हिंदुओं को हजारों साल तक यातनाओं को सहना पड़ा और आज भी दुनिया की विभिन्न देशों में भेदभाव का शिकार है एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठाने और भेदभाव को रोकने में मदद मिलेगी और साथ ही विश्व में हिंदुओं के शांति और बंधुत्व को फैलाने में मदद मिलेगी...............
#hindudharm , #rammandir , #aayodhya , #kattarhindu , #religiousissuesinindia , #kldclasses, #mandirnews, #masjidnews, #yoginews, #modi , #हिन्दुत्व ,#हिन्दूमुलिस्मविवाद , #मन्दिरमंस्जिद ,#हिन्दूसम्मलेन kldclasses.blogspot.com
