मंदिरों में ड्रेस कोड लागू

 


मंदिरों में ड्रेस कोड लागू 

देश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब गुजारत के द्वारकाधीश मंदिर में भी श्रदालुओं  के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला किया गया है अब कोई भी छोटे कपडे पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा मंदिर के बाहर चारो तरफ ड्रेस कोड को लेकर गुजरती , हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बोर्ड भी लगा दिया गया है बोर्ड पर लिखा हुआ है की मंदिर दर्शन की जगह है खुद की प्रदर्शनी की नहीं | सभी भक्तो से निवेदन है की सादे कपडे पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करे छोटे कपडे हाफ पेंट ,बरमूडा ,मिनी टॉप , मिनी स्कर्ट , नाईट सूट ,  फ्राक और फटी हुई जींस पहनने पर मंदिर में प्रवेश वर्जित होगा क्योकि ऐसे कपड़ो से दुसरे भक्तो का ध्यान भटकता है अभी हाल ही में मथुरा के राधा रानी  मंदिर में भी ये ड्रेस कोड लागू किया गया है इसके बाद उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश के कई मंदिरों में यही नियम लागू किया जा चूका है केदारनाथ मंदिर में मोबाइल बैन यह फैसाल भक्तो की शिकायत के बाद किया गया है मंदिर ट्रस्ट का तर्क है की जैसे आप शादी में जाते है तो शादी का कपडा पहनते है होली खेलते है तो होली वाला कपडा पहनते है तो अलग अलग वस्त्र होते है इसी प्रकार जब अलग अलग कामो के लिए अलग अलग कपडे हो सकते है तो मंदिर के लिए क्यों नहीं इसलिए भगवान् के दर्शन के लिए एक मर्यादित वस्त्र का पालन करे अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो वो सनातन धर्मं का पालन नहीं कर रहा है फिर मंदिर में आना और पूजा पाठ करने का कोई फायदा नहीं है |



मंदिर,धार्मिक, Dharmik, Dharm, Bhakti, Religious, सनातन धर्म, हिन्दू धर्म, sanatan dharm, Temple, Templ dress code, Vrindavan temples, मंदिर का ड्रेस कोड, वृन्दावन के मंदिरों क नियम,  




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने