उत्तर कोरिया देश में के बारे में
उत्तर कोरिया एक पूर्वी एशियाई देश है इस देश की राजधानी प्योंगयांग है जो देश का सबसे बड़ा शहर भी है एक समय था की उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया देश केवल कोरिया नाम से जाने जाते थे लेकिन आज इन दोनों देशो के बीच में बनाई गई सीमा रेखा को 38 वी समान्तर रेखा के नाम से जाना जाता है
इतिहास :- वर्ष 1910 में कोरिया पर जापान देश का शासन शुरू हुआ और सबसे बड़ी बात ये भी थी की जापान इसका पडोसी देश भी था दितीय विश्व में जापान की बुरी तरह हार जाने के बाद जापान ने कोरिया में आत्मसमर्पण किया और इसी वर्ष कोरिया देश को दो भागो में बाटा गया एक हिस्सा उत्तर कोरिया जो आज भी एक तानाशाह के रूप में जाना जाता है जहा की अर्थव्यवस्था एक बंद अर्थव्यवस्था बनी हुई है अर्थात पूरी दुनिया से न के बराबर व्यापार तो वही दुसरा हिस्सा दक्षिण कोरिया बना जो आज अमेरिका की मदद से काफी आगे निकल चूका है
देश का विभाजन राजनीतिक आधार पर किया गया था जैसे दक्षिण कोरिया वाले हिस्से पर अमेरिका का शासन तो वही उत्तर कोरिया वाले हिस्से पर USSR रूस का शासन बना रहा है जबकि पूरी दुनिया को पता है की अमेरिका और रूस में शुरू से ही नहीं बनती है ऐसे में इन दोनों कोरियाई देशो का विकास पूरी तरह से बंद सा हो गया
और 1950 से 53 तक इन दोनों ही हिस्सों में आपसी लड़ाई शुरू हो गई और अंत में अमेरिका और रूस ने इस देश को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया नाम से दो देश बनाने पर राजी हो गये
इसके साथ ही इस देश की साक्षरता दर 99% है इस देश की सबसे बड़ी समस्या जलवायु है क्योकि यहाँ का तापमान हमेशा माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना होता है इस देश में अब तक का सबसे बड़ा अकाल 1994 से 1998 के बीच देखा गया था जिसमे कई लाख लोगो की मौत हो गई थी जो एक तरह से प्रशासन की कमजोरी को ही दिखाता है क्योकि देश में अनाज की कोई कमी नहीं थी ................
#koreancountrynews, #northkoreavssouthkorea , #northkorealeadarkimjong , #kldclasses , #northkoreausrelation ,#indianorthkorearelation ,#newsofnorthkoria , #editorial , #article ,#aboutnorthkoriacountry , #northkoreafacts , #pyongyangcitynews, #38thparallellines , #biggestfamine , #northkoreanwomen ,


