इस देश का नाम अक्सर विवादों में रहता है चाहे आप पनामा नहर की बात करे या पनामा पेपर केस ने तो पूरी दुनिया को हिला को रख दिया था इस केस के सामने आने के बाद तो पाकिस्तान देश के तत्कालीन प्रधानमत्री नवाज शरीफ तक को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ गया था ऐसे ही कई देशो में कई और कार्यवाही होते हुए देखी गई थी इसी केस में भारत देश के भी कई बड़े लोगो के नाम सामने आये थे लेकिन भारत में किसी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जो काफी चिंता करने वाली बात है
पनामा देश :- यह देश करीब 75417 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ देश है अगर आप इसे आसानी से समझना चाहे तो उत्तर प्रदेश राज्य का करीब 3 गुना छोटा देश है देश की भाषा स्पेनिस , मुद्रा डॉलर के साथ ही बल्बोआ भी प्रचलन में होता है वर्ष 2016 के आकड़े के अनुसार इस देश की कुल आबादी करीब 40 लाख थी
इस देश में सबसे अधिक ईसाई धर्म के लोग रहते है यह देश भी 1821 तक स्पेन देश का गुलाम था 1821 में आजादी तो स्पेन से मिल जाती है पर इसके बाद कोलंबिया का शासन शुरू हो जाता है जो करीब 1903 तक चलता है इसके बाद 1972 में जाकर इस देश में संविधान को लागू किया जाता है क्योकि यह देश ऐसे स्थान पर स्थित है की अन्तराष्ट्रीय नजरिये से काफी अहम देश माना जाता है इसलिए एक छोटा सा विवाद भी पूरी दुनिया को प्रभावित करता है
पनामा नहर :- यह एक मानव निर्मित नहर है एक तरह से यह विश्व का सबसे पहली मानव निर्मित नहर है जिसे कई देशो की सेनाओं ने मिलकर समय समय पर काम को पूरा किया है इस नहर की कुल लम्बाई 77 किलोमीटर है जो इस देश को दो बराबर भागो में बाटने का काम भी करती है इसके साथ ही यह नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर को आपस में जोड़ने का भी काम करती है यह नहर अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लिए सबसे प्रमुख नहरों में से एक है क्योकि इसके कारण से जलमार्ग की लम्बाई बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है
एक अनुमान के अनुसार इस नहर के बन जाने से करीब 12679 किलोमीटर की दुरी कम हो जाती है जिसके कारण से यात्रा के समय में 10 से 13 घंटे के समय की बचत होती है
निर्माण प्रक्रिया :- इस नहर का निर्माण 15 वी सदी के करीब में शुरू किया गया था लेकिन काम पूरा नहीं हो सका इसके बाद 1881 में फ़्रांस देश ने इस काम को करने की जिम्मेदारी ली और करीब 20000 मजदूरो की मौत हो जाने से इसे एक बार फिर से बंद करना पड़ा इसके बाद अमेरिका ने 1904 से लेकर 1914 तक कार्य करके इस नहर के काम को पूरा किया
इसके बाद ही इस नहर से व्यापार का कार्य शुरू होता है 1914 में इस नहर से 1000 जहाजो को जाने की अनुमति मिली थी इसके बाद के आकड़े जैसे वर्ष 2008 में 14702 जहाजो को जाने की अनुमति प्रदान की गई और 2015 में इस नहर से 8.15 लाख कंटेनर को पार कराया गया और यह संख्या लगातार बढती ही जा रही है
सबसे बड़ी बात ये होती है कि इस नहर को पूरी तरह पार करने में कुल 10 घंटे का समय लगता है क्योकि नहर की चौड़ाई बहुत ही कम है ऐसे में टकराने के साथ साथ कई और समस्या आने का खतरा हमेशा बना रहता है
भारत के साथ सम्बन्ध :- मध्य एशिया का पहला देश जहा पर भारत देश ने 1973 में अपना दूतावास की स्थापना की थी आज भी इस देश में करीब 20000 भारतीय नागरिक रहते है इस देश की राजधानी पनामा सिटी से भारतीय एयर इंडिया की विमान अपनी सेवा देती है ...............
रोचक बाते :-
1.इस देश की सबसे ऊचा पर्वत वोल्कन बारू है जो एक सक्रिय ज्वालामुखी है जिसकी ऊचाई करीब 3474 मीटर है
2.इस देश की सबसे लम्बी नदी चुकूनकुए नदी है जिसकी कुल लम्बाई करीब 231 किलोमीटर है
3.इस देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित नहर पनामा नहर है जिसको पूरी तरह से 1914 में बनाया जा सका था
4.पक्षियों की जितनी प्रजातिया अमेरिका और कनाडा देश में नही मिलाकर पाई जाती है उससे कही अधिक तो अकेले इस देश में पाई जाती है
5.इस देश का सबसे प्रमुख खेल फ़ुटबाल , बाक्सिंग के साथ साथ साथ बेसबाल काफी पसंद किया जाता है
6.सबसे बड़ी बात ये भी है की आप एक ही दिन में अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर में तैराकी कर सकते है
7. इस देश में सबसे अधिक वो लोग रहने के लिए आते है जिनका विजनेस रियल स्टेट का होता है क्योकि इसी से जुड़ा हुआ है पनामा पेपर केस मामला ..
#panamacanalupdate , #newsofpanamacanal , #panamacountrynews, #aboutpanamacanal , #panamadesh , #indiapanamarelation , #kldclasses , #worldissue , #panamanahr , #panamacanaltrade , #tradewar , #factsofpanamacanal , #historyofpanamacanal , #historyofpanamacountry , #panamacitynews, #howmanyindiansinpanamacountry , #pakcountryelection , #pakpm ,#paknextpm , #panamapapercase ,
Tags:
international issues



