कविता : 07
रक्षाबंधन : भाई -बहन का प्यार पार्ट 2
1. बहना का ये कहना है
सूना होता राखी का त्योहार ,
भाई न हो तो सूना हो जाता है राखी का त्योहार
बांधे किसको वो राखी जिसका भाई न हो ,
बहना का रिश्ता होता है भाई से
रक्षा कौन करेगा उस बहना की ,
जिसका इस दुनिया में है न भाई कोई
दूर हो गया तू एक बार न सोचा ,
अकेली हो जायेगी तेरी ये बहना
बांधेगी किसको रखी ये बताओ न तुम ,
भाई कहता चुप हो जाओ मेरी प्यारी सी बहना
न रोना कभी मेरी प्यारी सी बहना ,
बांध देना राखी तू मेरे सभी भाई को
खुश हो जाऊंगा मैं यहाँ पर ,
रक्षा करेंगे तेरे वो सारे भाई
खुश हो जाना तू खुश हो जाऊंगा मैं ,
तेरे होंठो पे देख के तेरी हंसी
खुश हो गया ये तेरा प्यार सा भाई ,
बहना खुश रहना कहता ये तेरा भाई..........✍✍✍By Neeti Gupta
1. Read more- बेटा-बेटी का माँ -बाप से प्रेम : कविता
2. Read more- शहीदों को नमन : कविता
3. Read more- जीवन एक संघर्ष है मेरा : कविता
4. Read more- बुढ़ापे का दुःख भरा जीवन : कविता
5. Read more- पैसे का मोल : कविता

