बैंको में आपका पैसा कितना सुरक्षित ?

 



बैंको में आपका पैसा कितना सुरक्षित ?

 बैंकों के बढ़ते धोखाधड़ी में आज आपका जीवन इस बात पर निर्भर करता है कि आपका पैसा कितना सुरक्षित है क्योंकि एक समय वह भी था जब लोग जमीन के अंदर रुपए पैसों को रखना सुरक्षित मानते थे लेकिन धीरे-धीरे बैंकों की संख्या बढ़ी तो लोग जमीन के अंदर ना रख जमीन - जायदाद, हीरे - मोती, सोना - चांदी खरीदने लगे लेकिन अब राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार ने इसकी भी खरीद पर एक लिमिट लगा दी है जिसके बाद लोगों के पास मात्र एक ही ऑप्शन बचता है कि वह अपने पैसे को इन्वेस्ट करें या किसी नजदीकी बैंक में जमा करें लेकिन अब तो लगातार बैंक भी डूब रहे हैं ऐसे में हर एक इंसान के मन में प्रश्न उठता है कि पैसे को कहां रखें ?

 

क्योंकि अभी हाल ही में एक और बैंक लक्ष्मी विलास बैंक में धोखाधड़ी का मामला

सामने है जिसके बाद RBI ने 16 दिसंबर 2020 तक बैंकों के खाता धारकों को एक अकाउंट से मैक्सिमम ₹25000 निकालने की ही लिमिट लगा दिए थे इसके पहले 2019  में PMC  बैंक घोटाला होने के बाद भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था|

 

  पैसा कैसे सुरक्षित करे ?

 इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुविधा प्रदान की है कि अगर आपके खाते में 5 लाख से अधिक रुपए  जमा है तो बैंकों के डूबने पर आपको 5 लाख  की राशि प्रदान करेंगी इसे आप इंश्योरेंस मान सकते हैं लेकिन आपके अकाउंट में करोड़ों रुपए जमा हो तो इसका जवाब सरकार ने नहीं दिया

 ये तो "ऊट के मुंह में जीरा वाली बात होगी".......

 

बैंक का चयन इसके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप अपना अकाउंट किस बैंक में खोले जैसे अक्सर  सभी लोग यह काम करते हैं कि अगर बैंक आपके घर के नजदीक है और सर्विस भी अच्छी है तो आप जल्दी से उस बैंक में अपना खाता खोल लेते लेकिन हमेशा ऐसा करना फायदेमंद नहीं होता चाहे बैंक गवर्नमेंट हो या प्राइवेट हो

 सरकारी बैंक vs प्राइवेट बैंक अक्सर लोगों को लगता है कि प्राइवेट बैंक की तुलना में गवर्नमेंट बैंक अधिक सुरक्षित होते हैं जबकि यह बातें पूरी तरह से गलत है क्योंकि इसके पीछे एक लॉजिक काम करता है जिससे अगर बैंकों को फ्लोट ( चलाने ) करने वाला कोई प्राइवेट व्यक्ति है तो उसकी अपनी लिमिटेशन  होती है बैंक अक्सर कभी घाटे में जाएगा तो उसको रोकने के लिए कम संसाधन होगा लेकिन अगर सरकारी बैंक है तो सरकार पूरी कोशिश करेगी कि बैंक दिवालिया ना हो क्योंकि यह किसी की भी सरकार गिरा और बना सकती  हैं और इसलिए सरकार के पास इसके कई ऑप्शन होते हैं घाटे की भरपाई के लिए जबकि समस्या दोनों में ही है |

बैंकिग नियम में बदलाव आप अपना पैसा एक बैंक के बजाय कई  बैंकों में जमा करें लेकिन अधिकतर लोग

 इसे झंझट का काम मानते हैं अभी लक्ष्मी विलास बैंक और इसके पहले पीएमसी बैंक के खातेदारों के साथ जो हुआ और आगे भी कुछ इसी तरह होगा इस काम को आप आसानी से अपने परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम से कर सकते हैं क्योंकि आरबीआई कभी भी पैसा निकालने के लिए लिमिट तय कर सकती है तो आपको अधिक समस्या नहीं होगी |

 

बैंक बैलेंस शीट चेक करे :  आप जिस किसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं सबसे पहले बैंक की कंडीशन चेक करें और इसका पता बैंक बैलेंस सीट को चेक करने से मिलती है इसी के साथ ही आप बैंक के लायबिलिटी, टोटल एनपीए (बैंक का पैसा कहां-कहां फसा है ),बैंक स्टॉक मार्केट , बैंक के शेयर होल्डर कौन कौन है ,बैंक का CAR ( अर्थात बैंक के डूबने के स्थिति में भी इतना धन बैंक के पास होना ही चाहिए ) , बैंक की कुल जमा पूंजी और उसका कितना परसेंटेज बैंक ने लोन दे रखा है और सबसे जरुरी उस बैंक का पैसा कहा कहा पर लगा है अर्थात रिटर्न आने की कितनी उम्मीद है ये सभी काम थोड़ा कठिन है लेकिन आप कर लेंगे तो आपका ही पैसा सुरक्षित रहेगा |

 चेक स्ट्रेस बैंक लिस्ट : जब आप बैंकों में पैसा सेविंग अकाउंट या फिक्स डिपॉजिट में डालते हैं तो आप सोचते

 हैं कि आपका पैसा सुरक्षित हो गया लेकिन बैंकिंग सिस्टम में इसे  कुछ इस प्रकार समझा जाता है जिस दिन आप पैसा बैंक में जमा करते हैं उसके अगले दिन से बैंक आपको ब्याज देता है और आपके पैसों को कहीं अलग इन्वेस्ट कर लोन दे देता है  लेकिन जब यही पैसा बैंक को वापस नहीं मिलता है तो बैंक की कंडीशन खराब हो  जाती है और उसके बाद आरबीआई उस बैंक का कंट्रोल अपने हाथों में ले लेती है | इसे ही बैंको का स्ट्रेस लिस्ट कहते हैं |

तो इस तरह से आप अपना पैसा सुरक्षित कर सकते है .........................





#indianbankingisseus , #bankfraud , #problemsofbank , #topbankinindian , #sbibank , #npa , #loanissues , #kldclasses, #bankmurger , #hdfcbank ,#newsbankingsector, #sharemarket, #stockmarket , #theproblemwithbank, #inidanbank, #newbankingrules, #rbibank , #newbankingrules


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने