मतदाता जागरूकता
मतदाता जागरूकता से
तात्पर्य हर व्यक्ति को मतदान के प्रति जागरूक करना है हमारे देश में लोकसभा
राज्यसभा और अन्य चुनाव समय-समय पर होते रहते हैं इन्हीं चुनाव से हमारे देश का
भविष्य निर्भर होता है क्योंकि चुनाव में कुछ नेता अपने देश की तकदीर बदल देते हैं
अगर मतदाता जागरूक हो तो हम एक अच्छे नेता को चुनकर अपने देश को अपने राज्य को
अपने हिंदुस्तान को बचा सकते हैं।
मतदाता जागरूकता से हमारे
देश को हमारे समाज को बहुत सारे लाभ होते हैं हमारा देश जो पहले सोने की चिड़िया
कहलाता था अगर इस देश को एक अच्छा नेता मिलता है तो वास्तव में हम अपने देश के साथ
में अपने जीवन को भी बदल सकते है ।
बहुत सारे लोग जो रोजगार
करना चाहते हैं एक अच्छे नेता की वजह से रोजगार के अवसर मिलते हैं इसके साथ-साथ
खराब सड़के, पानी की व्यवस्था आदि बहुत सी व्यवस्था मतदाताओं की द्वारा चुनी गई
सरकार करती है जब एक अच्छी सरकार हमारे देश में आती है तो हमारे देश में बहुत सारी
योजनाएं लागू होती हैं जो हर किसी को लाभ पहुंचती हैं मतदाताओं को समझना चाहिए की
राजनीति से ही हमारे देश का भविष्य बदल सकता है राजनीति से एक नहीं कई लाभ है आज
हमारे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि मौसम का कोई ठिकाना नहीं है
हमारे देश में हो रहे भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एक अच्छे नेता की जरूरत है
इसलिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए।
मतदाता जागरूकता अगर
हमारे देश के नौजवान नहीं अपनाते तो हमारे देश की स्थिति बिगड़ सकती है बच्चे
बूढ़े और सभी का जीवन अंधकारमय हो सकता है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मतदान का महत्व
नहीं समझते वह सोचते हैं कि सिर्फ हमारे मतदान करने से क्या होगा ? बाद में जब
सरकार उन्हें पसंद नहीं आती तो उन पर आरोप प्रत्यारोप करते हैं कई बार देश के
नौजवान मतदान नहीं करते और अच्छी सरकार बनते बनते नहीं बन पाती क्योंकि हमारे देश
के नौजवानों की संख्या बहुत अधिक है मतदाता जागरूकता अगर हम नहीं अपनाते हैं तो
बिजली ,पानी , रोजगार , भ्रष्टाचार जैसे समस्या हमारे देश में बनी रहती है इसलिए हम सभी को
चाहिए कि हम सभी देश के भविष्य के लिए मतदाता जागरूकता अपनाए और देश की तस्वीर को बदलने की कोशिश करें ।
मतदान देकर हम अपने देश
की सरकार बनाते हैं जो हम पर राज करते हैं हम एक अच्छा नेता चुने जो वास्तव में कुछ अच्छा करें जो हमारे लिए
हितकारी योजनाएं बनाएं आज हमारे देश में चुनाव को लेकर बहुत समस्या है बच्चों
नौजवानों को बहला फुसलाकर उनके वोट खरीदे
जाते हैं हम किसी भी लालच में ना आए और मतदान जरूर करें।
जितने अधिकार एक नागरिक को मिलते है उसमे सबसे बड़ा अधिकार हैं: वोट देने का अधिकार। 65% आबादी वाले युवा वाले देश हम युवाओं का एक कर्तव्य बनता है कि हम लोगो को जागरूक करें भारत देश में सबसे बड़ी समस्या है कि मतदान के दिन लोगों को जरुरी कार्य याद आ जाता है कई लोग तो छुट्टी पाकर परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले जाते हैं कुछ लोग तो घर में रहकर पोलिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं इस तरह से इसकी उन्नति कैसी होगी आप ही बताएं हमें ?
कुछ लोग इस प्रकार भी हैं कि वह जाति, धर्म, मजहब आदि देखकर वोट देते है। इसी कारण हमारे देश में जो नेता चुने जाते है वो दागी और अपराधी किस्म के होते है। जिन्हे सही से बोलना, लिखना नहीं आता है और योग्य लोगो पर राज करते है।
"हमारे देश में अपनी बेटी को किसी को देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करते हैं लेकिन इसके विपरीत बिना देखे समझे ऐसे ही किसी को वोट देते है । वोट भी तो एक बेटी ही है।" सही तो यह है कि जिस प्रकार अन्य देशों में मतदान अनिवार्य है उसी प्रकार भारत देश में भी अनिवार्य कर देना चाहिए हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी प्रलोभन में नहीं फसेंगे और वोट का प्रयोग स्वय विवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्ष एवं निष्ठा से करेंगे
एक वोट के कारण जर्मनी तानाशाह हिटलर के हवाले हो गया।
एक वोट ही था जिसने 13 दिन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की सरकार गिर गई थी। यदि एक वोट सरकार बदल सकती है तो क्या आपकी तकदीर नहीं बदल सकती?
"हम राजनेता चुनना बंद करें हम लोक नेता चुना शुरू करें।"
वोट दे ताकि कोई
आपको चोट न दे।
#kldclasses #kldclassesblogger #politics #vote #election , politics, #मतदाता जागरूकता, #मतदाता जागरूकता दिवस, #ELECTION, #chunav , #voteformodi , #rajniti , #bjp , #rss , #congress, #aap #party , #electioncommission , #modipm, #electiondate2024, #nextpminindia ,#rahulgandi, #25JANnews, #25jannationalelectionday,

