कूड़े के बदले सोने का सिक्का
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के सादीवाडा गाँव में एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है गांव वालों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए गांव के सरपंच ने कूड़े के बदले सोने का सिक्का देने का वादा किया इसके तहत जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा कूड़े को इकट्ठा करेगा उसे सोने का सिक्का दिया जाएगा कचरे को रीसाइकलिंग के लिए कश्मीर से बाहर भेजा जाता है कुछ समय पहले तक इस गांव की हालत देखने लायक तक नहीं थी मात्र 15 दिन के अंदर यह गांव प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त घोषित हो गया इस पहल के तहत अभी तक शौकत अली ने सोने का सिक्का जीता और आज स्थिति यह हो गई है कि जब सरपंच जी अभियान के लिए निकलते हैं तो पूरा का पूरा गांव साथ चलता है दरअसल प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए गांव की सरपंच ने ऐसा अभियान चलाया इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति 20 कुंतल कचरा इकट्ठा करता है तो उसे एक सोने का सिक्का इनाम के रूप में दिया जाएगा और यह सिक्का सरकार की तरफ से नहीं बल्कि सरपंच की ओर से दिया जाता है इसको देखते-देखते आस - पास के कई और पंचायतो में इसकी शुरुआत हो गई है...........
kldclassesblogger | kld class | kldclasses | facts of kldclasses | issues explained by kldclasses | kldclasses.blogger | kldclasses blogspot.com | kldclasses.blogspot.com #goldcoins, #jammukasmirnews, #kashmirnews, #bordernews, #kashirtour , #famouspalceinkashmir , #kldclasses, #j&knews, #indiapaknews, #saadiwadanews
