इंसानों का जानवरों के साथ शादी करना कितना सही ?
कहते है कि प्यार अँधा होता है इस कहावत को सच कर दिखाया मेक्सिको में एक शहर के मेयर ने एक मगरमच्छ से शादी के सभी रस्म निभाएं गए दरअसल इस देश में यह एक पारंपरिक रीति है जहा मगरमच्छ को राजकुमारी माना जाता है पिछले 230 वर्षों से आयोजित हो रहा है शादी को खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसके माध्यम से पृथ्वी के साथ जुड़ने, वर्षा, अच्छी फसल और सद्भाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है |
ऐसा ही कुछ भारत के उड़ीसा के बालेश्वर में पूरी आत्माओं से निजात पाने के लिए कुत्ते और कुतिया से बच्चों की शादी की जाती है इंसान और जानवरों की शादी एक जश्न हो सकती है लेकिन दुनिया का कोई ऐसा देश कानूनी मान्यता नहीं देता है उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना भी अपराध है |
2017 में एक व्यक्ति दिल्ली में फीमेल पमी के साथ संबंध बनाए और हत्या कर दिया, 2018 में हरियाणा में गर्भवती बकरी के साथ आठ लोगों ने संबंध बनाए ,2020 में भोपाल में एक गाय के साथ संबंध का केस सामने आया इसी तरह 2019 में यूपी के अयोध्या में भी एक केस गाय को लेकर आया था
इंसान और जानवर के बीच बने संबंध को जुफिलिया कहा जाता है भारत में पशुओं के साथ संबंध बनाने पर IPC की धारा 377 के तहत 10 साल की सजा, जुर्माना या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है दुःख तो इस बात की है कि अधिकतर लोग इस बात को जानते तक नहीं है..............
#Humananimalmarriage, #cownews, #cowissuesinindia , #gaay , #humananimalissues, #kldclasses, #jaanvar , #dog , #humananimalmarriagelegal, #ipc377 , #cownews, #जानवरोंसेशादीअपराध , #इंसानऔरजानवरकीशादी ,#मैसिक्कोदेश , #मैसिक्कोदेशमें जानवरसेशादी kldclasses.blogspot.com kldclassesblogger | kld class | kldclasses | facts of kldclasses | issues explained by kldclasses | kldclasses.blogger | kldclasses blogspot.com | kldclasses.blogspot.com

