हिन्दू धर्म में नदी में स्नान का महत्व
सनातन धर्म में प्रकृति का बहुत अधिक महत्व है भगवतगीता में स्वयं भगवान कृष्ण जी ने कहा है की सृष्टि के कण कण में ईश्वर का वास है इसलिए सभी को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए नदिया भी प्रकृति का एक अभिन्न अंग है भारत में नदियों को देवी का दर्जा दिया जाता है शास्त्रों में भी स्नान करते समय सप्त नदियों गंगा , यमुना , सिंधु , नर्मदा , गोदावरी , कृष्णा और कावेरी को याद करने का नियम है नदी में स्नान करने को पुण्यदायी माना जाता है इससे व्यक्ति को भगवान का आशीर्वाद के साथ साथ ही तन और मन शुद्ध , नकारात्मकता दूर और एक नई प्रकार की ऊर्जा का संचरण होता है और आरोग्य जीवन मिलता है मान्यताओं के अनुसार नदी में स्नान करने से ग्रहो की दशा सुधरती है नदी में हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करना चाहिए प्रातः काल स्नान शुभ माना जाता है स्नान के दौरान साबुन , सैम्पू जैसी चीज का उपयोग भूलकर नहीं करना चाहिए कभी भी नदियों में वस्त्रों को नहीं धोना चाहिए किसी भी पवित्र नदी में स्नान या घर में भी स्नान करते समय इस मंत्र का जाप करना अच्छा माना जाता है मंत्र है :
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती l नर्मदे सिंधु कावेरी जलअ स्मिंस सन्निधि कुरू
#धार्मिक , #धर्म , #नदी , #श्रीराम , #गंगानदी , #यमुनानदी , #हिन्दूधर्म , #kldclasses, #kld , #facts , #river, यमुना नदी,नदी, श्रीराम, #kld, हिन्दू धर्म,धर्म,गंगा नदी, kldclasses,river, धार्मिक, facts, Dharmik, Dharm, Bhakti, Religious, सनातन धर्म, हिन्दू धर्म में नदी में स्नान का महत्व
good information and follow this rule next time when i go to river bath ........
जवाब देंहटाएं