चर्चा :- 1. अभी हाल ही में भारत के एक केन्द्रीय मंत्री ने सार्वजनिक मंच पर कहा कि मात्र एक सप्ताह में ही देश भर में नागरिकता अधिनियम कानून (CAA/CAB/NRC) लागू हो जायेगा ये क्या कुछ कम था
2. इसके तुरंत बाद ही देश के गृहमंत्री ने भी इसी बात को इसी अंदाज में कहा की लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इसको पुरे देशभर में लागू कर देगी और देश में असली घुसपैठी की पहचान करेगी

4. ऊपर से लोकसभा के चुनाव होना है और अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट नियम और कानून बनते हुए नहीं दिख रहे है ऐसे में इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे है कि आखिर में सरकार किसको असली घुसपैठी मानती और किसको नहीं ?
5. क्योकि आप सभी को याद होगा कि जब इसको लेकर वर्ष 2019 में सरकार ने केवल चर्चा ही शुरू की थी तो देशभर में काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था ऐसे में क्या इतना ही आसान है ये बताना कि कौन देश का नागरिक है और कौन नहीं ?
2. ऐसे में इनको आये हुए करीब 50 वर्ष से अधिक समय बीत गया है भारत सरकार ऐसे सभी लोगो को घुसपैठी मानती है लेकिन एक तरह से ये सही भी है लेकिन मानवता और नियम के हिसाब से देखा जाये तो ये इसकी सही परिभाषा नहीं है

3. क्योकि जो लोग आजादी के समय पैदा भी नहीं हुए थे और जिनके परिवार तक का कोई सदस्य देश की आजादी में कोई योगदान तक नहीं दिया था वही लोग आज ये तय करने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे है की कौन देश में रहेगा और कौन देश से बाहर किया जायेगा
4. क्योकि संसद में लम्बे लम्बे भाषण देने और कानून की बड़ी बड़ी बाते करने से इस समस्या का समाधन नहीं होने वाला है क्योकि हम सभी को समझना ही होगा की केवल भाषणों से देशभक्ति सिद्ध नहीं होती है
5. जब तक किसी भी देश के मंदिरों अर्थात संसद , विधानसभा में एक भी अपराधिक पृष्ठभूमि का इंसान विराजमान होगा तब तक असली घुसपैठी की परिभाषा अधूरी ही मानी जाएगी
6. जैसे भारत में सरकारी नौकरी में चपरासी की नौकरी के लिए भी न्यूनतम शैक्षिक पात्रता के बिना नौकरी नहीं मिलती है लेकिन लोकतंत्र में शासन करने के लिए अनपढ़ ,जाहिल , गवार , चोर , बदमाश , अपराधिक केस को ऐशो आराम मिलता है वह भी सरकार की ओर से ये सभी क्या ये घुसपैठी नहीं है ?
7. कई तो ऐसे बड़े अपराधी होते है जनके बारे में पूरा समाज अच्छे से जानता है यहाँ तक की कोर्ट भी जानता है लेकिन सबूत के अभाव में खुलेआम घुमा करते है क्या ये असली घुसपैठी नहीं है ?
8. किसी तरह एक बार ये नेता जी बन जाये तो फिर तो पूरा का पूरा जीवन ही ऐशो आराम , वेतन , पेंशन और गाड़ी बँगला सब मिलता है आखिर क्यों ? आखिर ये सभी लोग भी तो एक तरह से देश को बर्बाद कर ही रहे है
#CAA, #NRC , #NPRnews, #amitshahstantonnrc, #nrcinindia ,#kldclassesbloggers, #whatisnrc , #nrcupdate , #ntruderinindia , #hindumuslimissue, #kldclasses, #caanews, #nrcnews, #editorials , #article, #citizenshipamendmentbill, #caarules, #upnews, #nprupdates , #caaact, #citizenshipamendmentacts, असली घुसपैठी कौन है ? (CAA/NRC ), Who is the real intruder? (CAA/NRC) ,#indiabangaldeshrelation , #indianepalrelation , #indiapakrelation ,
2. इसके तुरंत बाद ही देश के गृहमंत्री ने भी इसी बात को इसी अंदाज में कहा की लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इसको पुरे देशभर में लागू कर देगी और देश में असली घुसपैठी की पहचान करेगी
3. इसके बाद से तो इस पर काफी बहस और चर्चा होनी लगी की क्या वास्तव में इसे अभी लागू कर देना चाहिए जब कई राज्यों की राज्य सरकार इसका सीधा सीधा विरोध कर रही है
Read More- पंजाब की उपजाऊ खेती कैसे बन रही है रेगिस्तान
4. ऊपर से लोकसभा के चुनाव होना है और अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट नियम और कानून बनते हुए नहीं दिख रहे है ऐसे में इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे है कि आखिर में सरकार किसको असली घुसपैठी मानती और किसको नहीं ?
5. क्योकि आप सभी को याद होगा कि जब इसको लेकर वर्ष 2019 में सरकार ने केवल चर्चा ही शुरू की थी तो देशभर में काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था ऐसे में क्या इतना ही आसान है ये बताना कि कौन देश का नागरिक है और कौन नहीं ?
असली घुसपैठी कौन :-
1. घुसपैठिया शब्द को सीमा पार से आये चाहे ये सभी लोग बांग्लादेश , पाकिस्तान , नेपाल ,भूटान ,अफगानिस्तान ,पाकिस्तान या श्रीलंका जैसे देशो से आज से काफी वर्षो पहले भारत में किसी न किसी माध्यम और किसी न किसी मज़बूरी में भारत आये थे अब जिनके पास वैध दस्तावेज नही है वे सभी लोग घुसपैठी माने जायेंगे
2. ऐसे में इनको आये हुए करीब 50 वर्ष से अधिक समय बीत गया है भारत सरकार ऐसे सभी लोगो को घुसपैठी मानती है लेकिन एक तरह से ये सही भी है लेकिन मानवता और नियम के हिसाब से देखा जाये तो ये इसकी सही परिभाषा नहीं है

3. क्योकि जो लोग आजादी के समय पैदा भी नहीं हुए थे और जिनके परिवार तक का कोई सदस्य देश की आजादी में कोई योगदान तक नहीं दिया था वही लोग आज ये तय करने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे है की कौन देश में रहेगा और कौन देश से बाहर किया जायेगा
Read More- भारत और पाकिस्तान की राजनीति पर ( व्यंग )
4. क्योकि संसद में लम्बे लम्बे भाषण देने और कानून की बड़ी बड़ी बाते करने से इस समस्या का समाधन नहीं होने वाला है क्योकि हम सभी को समझना ही होगा की केवल भाषणों से देशभक्ति सिद्ध नहीं होती है
5. जब तक किसी भी देश के मंदिरों अर्थात संसद , विधानसभा में एक भी अपराधिक पृष्ठभूमि का इंसान विराजमान होगा तब तक असली घुसपैठी की परिभाषा अधूरी ही मानी जाएगी
6. जैसे भारत में सरकारी नौकरी में चपरासी की नौकरी के लिए भी न्यूनतम शैक्षिक पात्रता के बिना नौकरी नहीं मिलती है लेकिन लोकतंत्र में शासन करने के लिए अनपढ़ ,जाहिल , गवार , चोर , बदमाश , अपराधिक केस को ऐशो आराम मिलता है वह भी सरकार की ओर से ये सभी क्या ये घुसपैठी नहीं है ?
7. कई तो ऐसे बड़े अपराधी होते है जनके बारे में पूरा समाज अच्छे से जानता है यहाँ तक की कोर्ट भी जानता है लेकिन सबूत के अभाव में खुलेआम घुमा करते है क्या ये असली घुसपैठी नहीं है ?
8. किसी तरह एक बार ये नेता जी बन जाये तो फिर तो पूरा का पूरा जीवन ही ऐशो आराम , वेतन , पेंशन और गाड़ी बँगला सब मिलता है आखिर क्यों ? आखिर ये सभी लोग भी तो एक तरह से देश को बर्बाद कर ही रहे है
9.जैसे जो लोग पड़ोसी देशो से भागकर आये है इनकी गलती आखिर ये ही तो है की इन्होने बिना किसी पूर्व सूचना के भारत देश में प्रवेश किया है और इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है जबकि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले है की इन्होने देश में दंगा - फसाद किया हो या इसमें कोई सहयोग किया हो ऐसे में किसी के लिये ये कहना सही नहीं होगा की ये ही असली घुसपैठी है
समाधान :
1. ऐसे लोगो के ऊपर आजीवन कारावास चुनाव न लड़ने का प्रतिबंध लगाना चाहिए इसके साथ ही इनके लिए भी योग्यता निर्धारित होनी चाहिए जैसे सभी नौकरियों के लिए होता है
2. आजादी मिलने के इतने वर्षो बाद भी हम आज हिंदू-मुस्लिम क्यों खेल रहे है क्या इसीलिए हमे आजादी मिली थी ?
3. जब सभी धर्मो को भारतीय नागरिकता देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तो क्यों केवल एक विशेष धर्म को इससे बाहर रखा जा रहा है क्योकि इसको लागू करने से ज्यादा कही ज्यादा जरुरी देश में एक माहौल तैयार करना और चुनावी लाभ लेना वरना इतना कठिन काम तो नहीं है की शामिल ही नहीं किया जा सकता है...............................
2. आजादी मिलने के इतने वर्षो बाद भी हम आज हिंदू-मुस्लिम क्यों खेल रहे है क्या इसीलिए हमे आजादी मिली थी ?
3. जब सभी धर्मो को भारतीय नागरिकता देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तो क्यों केवल एक विशेष धर्म को इससे बाहर रखा जा रहा है क्योकि इसको लागू करने से ज्यादा कही ज्यादा जरुरी देश में एक माहौल तैयार करना और चुनावी लाभ लेना वरना इतना कठिन काम तो नहीं है की शामिल ही नहीं किया जा सकता है...............................
#CAA, #NRC , #NPRnews, #amitshahstantonnrc, #nrcinindia ,#kldclassesbloggers, #whatisnrc , #nrcupdate , #ntruderinindia , #hindumuslimissue, #kldclasses, #caanews, #nrcnews, #editorials , #article, #citizenshipamendmentbill, #caarules, #upnews, #nprupdates , #caaact, #citizenshipamendmentacts, असली घुसपैठी कौन है ? (CAA/NRC ), Who is the real intruder? (CAA/NRC) ,#indiabangaldeshrelation , #indianepalrelation , #indiapakrelation ,