आधार कार्ड की सबसे बड़ी चुनौतिया

  चर्चा :- समय समय पर देश भर में आधार कार्ड की वैधता को लेकर सवाल उठता रहता है कभी नागरिको के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ का मामला हो या डाटा हैकिंग की समस्या ऐसे में जब पूरी दुनिया पूरी तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही है ऐसे में " आधार कार्ड की सबसे बड़ी चुनौतिया (Biggest challenges of Aadhar card ) " को लेकर नई नई समस्या प्रतिदिन सामने आ रहे है क्योकि भारत में किसी के पास कुछ हो या न हो लेकिन सरकार की यही कोशिश रही है की सबसे पहले नागरिको का आधार कार्ड बन जाये




  आधार कार्ड :- 

1. आप सभी को जानकारी होगी की वर्ष 2009 में भारत सरकार ने आधार कार्ड नाम से इनकी शुरुआत की थी और बहुत ही कम समय में पुरे भारत में लोगो के आधार कार्ड जारी किया जाने लगा

2. क्योकि समय की जरूरत भी थी की देश के नागरिको का एक डेटाबेस तैयार किया जाये जिसके बाद सरकारी लाभ उन तक आसानी से पहुचाया जा सके और सरकार के पास भी एक डेटाबेस रहे जिससे भविष्य की रणनीति को बनाने में आसानी हो सके

Read More - देश की अर्थव्यवस्था में कैसे बाधक है सुस्त न्याय व्यवस्था 

3. और जब वर्ष 2019 में इसके शुरू हुए 10 वर्ष का समय पूरा हुआ तो सरकार ने आधार कार्ड के फायदे गिनाने शुरू कर दिया ऐसे में कई एक्सपर्ट ने इसकी कमिया भी उजागिर की क्योकि सरकार ने कहा था की आधार कार्ड को हैक नहीं किया जा सकता है और आप सभी को जानकर हैरानी होगी की ये कहने के कुछ ही घंटे में कई हैकरो ने इसको हैक करके सरकारी दावो की पोल खोल दी इसके बाद तो इस पर काफी बहस हुआ था और आज भी जारी है की क्या नागरिको के डेटा सुरक्षित है यदि है तो कितनी ?


4. क्योकि जब इसको लाया गया था तो इसे गरीबों , वंचित वर्ग के लिए जादुई छड़ी बताया जा रहा था सरकार ने तो कई बड़े बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में खुलकर कहा था की इससे मनरेगा , जन वितरण प्रणाली से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी

5. पर आज 15 साल बाद फिर वही सवाल की कितने बूढ़े ,गरीब , वंचित वर्ग अपने मूलभूत अधिकारो से वंचित हुए है क्योकि यह एक चिंता का विषय है क्योकि इनको ही किसी सरकारी लाभ लेने में सबसे ज्यादा समस्या होती है


 घटनाए   :- 

1. कुछ वर्ष पहले ही रूपलाल मरांडी जिनकी मौत केवल इस कारण से हो गई थी की लगातार 2 महीने तक पास मशीन ( राशन वितरण मशीन ) में इनके ऊँगली के निशान नहीं पहचान हो पा रही थी जिसके कारण से इनको राशन तक नही मिल सका और मौत हो गई और आज भी ऐसे लाखो मजदूर है जिनको अंगुलियों के निशान मिट चुके है ऐसे लोगो के लिए आधार कार्ड ने कई समस्या पैदा कर दी है चाहे किसी ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालना हो या किसी सरकारी लाभ को लेना हो इन्हें वंचित होना पड़ता है

Read More- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की समस्या

2. आधार कार्ड आने से भ्रष्टाचार के कई नये - नये दरवाजे खुले है जहा मशीन अंगूठा पहचान भी लेती है तो डीलर गुमराह कर देता है की वह तो फेल हो गया है जैसे मशीन ने इतवारिया देवी का अंगूठा पहचान लिया लेकिन डीलर ने राशन देने से साफ़ मना कर दिया और भूख के कारण से इनकी भी मौत हो गई

3. सरकार ने बड़े बड़े कार्यक्रमों में कहा की आधार कार्ड से सरकार की बचत हो रही है सरकारी खजाना भर रहा है फर्जी पेंशन धारक , समाजिक सुरक्षा पर फर्जी खर्चा कम हो रहा है लेकिन सच्चाई तो ये है की कई लोग जीवित रहने के बाद भी इस लिस्ट में मृत्यु करार कर दिया गया है क्या इसे ही सरकारी तंत्र उपलब्धि बता रही है

4. जैसे लम्बी प्रक्रिया होने के कारण से ही कई लोगो ने इस प्रक्रिया में भाग ही नही लिया था इसी तरह से कई सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की फीडिंग नहीं होने के कारण से उस लाभ से सरकार ने वंचित का दिया क्योकि किसी के नाम में कुछ गलती तो किसी के जन्मतिथि में अंतर था क्या इसे सरकार की उपलब्धि मानी जायगी
5. आप सभी को याद होगा की जब इसकी शुरुआत हुई थी तो व्यकित का नाम , वर्ष और पता के अलावा कोई भी चीज रिकॉर्ड नही किया जाता था वो नाम भी अधुरा , जन्मतिथि के नाम पर केवल वर्ष जिसके कारण से लोगो को सबसे अधिक बैंको में समस्या झेलनी पड़ी

6. और इस तरह से करीब 90% लोगो को अपने आधार कार्ड को एक से दो बार संशोधन करवाना भी पड़ा इसके बाद भी कई जगहों पर आज भी स्वीकार नहीं किया जाता है

7.भारत के ही झारखण्ड राज्य के सिमडेगा गाँव की 11 वर्ष की संतोषी की मौत के पीछे का कारण मात्र ये था की उसकी माँ कोइली देवी उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुडवा पाई थी जिसके कारण से उसके हिस्से का राशन नहीं मिल पाया और भूख के कारण से मौत हो गई

8.सबसे बड़ी बात तो ये है की भारत का मध्यम वर्ग ही आधार कार्ड की समस्या से सबसे अधिक परेशान है जैसे बच्चे का स्कुल में प्रवेश , PF ,गैस सिलेंडर की सब्सिडी , सरकारी पेंशन , बैंक खाता खोलना इसके साथ ही अन्य स्थानों पर आधार कार्ड को सीधे सीधे माँगा जाता है लेकिन नाम की स्पेलिंग , जन्मतिथि में अंतर , पता में बदलाव होने के कारण से एक ऑफिस से दुसरे ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे है



9. सरकार ने कई बार तो ये भी कहा है की आधार कार्ड तो NPR ( नेशलन पापुलेशन रजिस्टर ) और NRC ( नेशलन रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन ) का जुडवा भाई है
10. जैसे वर्ष 2011 की जनगणना होने के बाद सरकार ने आधार कार्ड को पूरी तरह से लागू किया था और आधार कार्ड और NPR का मकसद एक ही था की देश भर में रह रहे आम नागरिको की एक लिस्ट बनाई जाए
11. बस अंतर ये था की जनगणना गृहमंत्रालय के तहत शुरू किया गया और वही आधार कार्ड की जिम्मेदारी योजना आयोग या नीति आयोग के UIDAI के तहत कार्य करने की अनुमति दी गई


12.और आज भी आधार कार्ड का संचालन निजी ठेकेदारों व सरकारी विभाग के अनुसार हो रहा है कई बार तो डेटा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय और UIDAI के मध्य तनाव भी हो चूका है

13. सबसे बड़ी बात तो ये है जो साफ्टवेयर NPR संस्था इस्तेमाल करती है वही साफ्टवेयर आधार कार्ड में भी हो रहा है इसका सीधा सा मतलब है की एक साथ दो काम हो रहे है

14. इसी क्रम में तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2012 में राजस्व विभाग की सेवाओ के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया था

15. आधार कार्ड ने हमे इतने वर्षो में सिखा दिया है की कैसे कागजो के बीच फंस कर आप सरकारी और अपनी निजी लाभों से वंचित रह सकते है

16. कल्याणकारी योजनायें में भ्रष्टाचार कुछ गिने चुने लोग ही करते है सरकार उनको दंडित न करके ग्रामीण क्षेत्रो के कमजोर और गरीबो पर प्रभाव दिखाती है
और आज भी देशभर के नागरिको के आधार कार्ड में पंजीकृत डाटा कितना सुरक्षित है ये बात सरकार खुलकर करती ही नहीं है

17.कई नेताओ ने तो कई बार ये भी कहा की आधार कार्ड तो NRC का ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है

18. सबसे बड़ा सवाल ये की आधार कार्ड इतना ही देश के लिए जरुरी था तो भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इसे अनिवार्य क्यों घोषित नहीं कर दिया ? क्योकि सबसे बड़ी समस्या नागरिको के निजी डेटा की सुरक्षा का प्रश्न है .....................


#aadharcardnewupdate , #kldclassesarticles , #problemsofaadharcard , #uidaiupdate , #nrc , #nprnews, #nrcnewsinindia , #historyofaadharcard ,#aadharcardupdate, #advantagesanddisadvantagesofaadharcard, #thebenifitofaadharcard , #importanceofaadharcard, #advantageofaadharcard , #lossesofaadharcard , #historyofaadharcard , #aadharcardcustomercarenumber , #aadharcardhelpcentre, #howtodownloadaadharcard, #aadharcard ,#aadharcardfullform , #whatisfullformofaadharcard

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने