लोमड़ी जानवर को लेकर दुनिया भर में प्रचलित अन्धविश्वास
अगर आप देखे तो आप पाएंगे की दुनिया भर के सभी धर्म ग्रंथो में लगभग किसी न किसी जानवर को लेकर चर्चा जरूर की गई होती है
ऐसा ही एक जानवर है लोमड़ी जो भारतीय शास्त्रों में तो कम ही उल्लेखित है लेकिन पूर्वी एशिया के सभी देशों में इसको लेकर कई मान्यताएं प्रचलित है जैसे चीन देश की प्राचीन ग्रंथो के अनुसार बात किया जाए तो सामान्यत : लाल लोमड़ी को वयस्क माना जाता था और वयस्क होने के बाद इनके पास दैवीय शक्तियां आने लगती थी बताया तो ये भी जाता है की जिस तरह से गिरगिट अपना रंग समय समय पर बदलने का गुण रखती है ऐसे ही ये लोमड़ी अपने पूछ की रंग को बदल लेती थी
और जो पहले एक पूछ हुआ करती थी एक समय के बाद नौ की संख्या में बदल जाती थी और जितनी अधिक पूछो की संख्या उतनी ही अधिक दैवीय गुण |
सबसे बड़ी बात ये भी होती थी की पूछ की संख्या तो बढ़ती ही थी इसके साथ ही नर और मादा के साथ वह रहस्यमई जीव भी बन जाती थी इस तरह से ये लोमड़ी अब अपने रूप भी बदल सकती थी ये लोककथा केवल चीन ही नही इसके पड़ोसी देश उत्तर कोरिया , दक्षिण कोरिया के साथ ही जापान देश में भी काफी प्रचलित आज भी है
सबसे बड़ी बात ये है की नौ पूछो वाली लोमड़ी इंसानों के साथ ही सभी जीव जंतुओं के लिए हितैषी माना जाता है कई जगहों पर तो इसे पश्चिम की देवी तक की संज्ञा दी गई है
आज भी कई देशों में ये भी कथाएं प्रचलित है की स्त्री रूप धारण करके ये लोमड़ी पुरुषो से शादी करती थी और अपने पतियों की अच्छी सेवा सत्कार करती थी लेकिन जैसे जैसे समय बदला तो गांव के कुत्ते इन लोमडियां पर भोकना और हमला करना शुरू कर दिया और इस हमले से बचने के लिए इन लोमडियो को अपने असली रूप में आना ही पड़ा
लेकिन इस लोमडियो ने अपने पतियों की इतनी अच्छी से सेवा कर रखी थी की इनके पति इनके लिए तरसते रहते थे कई कहानी आज भी आपको सुनने को मिलेगा की लोमडियो की आत्माएं मोतियों में फसी हुई होती है जो इनकी मुख या पूछ में होती है अगर ये मोती किसी को मिल जाता था तो लोमडिया इसके बदले में कुछ भी देने को तैयार हो जाती थी
कई जगहों पर इसके जिक्र भी मिलता है की कई बार ये लोमडियो ने रूप बदल कर इंसानों के पास आई तो इंसानों ने पैसों के लालच में आकर इन लोमडियो को ही बेच देते थे और बड़ी बात ये भी थी जो इंसान इनको बेचता था वो भी आगे चलकर लोमड़ी ही बनकर खरीदने वाले के घर पहुंचता था जिसने पहली वाली लोमड़ी खरीदी होती थी उसके ही पास लोमड़ी आती जाती थी जिसके कारण से उसके पास पैसा और बढ़ता जाता था और इस प्रकार के परिवार को लोमड़ी परिवार कहा जाता था
हैरानी की बात ये है की जापान देश में ऐसे परिवारों से लोग बहुत ही अधिक डरते थे क्योंकि इनको लगता था की ये धन दौलत छल से कमाया हुआ है क्योंकि बहुत ही तेजी से ये अमीर बनते थे
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोमडिया तो अपना रूप बदलकर पेड़ भी बन जाती थी कई ऐसे स्थानों का जिक्र मिलता है जहा पर कुछ ही समय पहले कोई पेड़ नहीं था और अचानक वहां कई सारे पेड़ आ जाते थे ऐसे में लोगो में काफी भय बन जाता था और शिकारी डर जाते थे जिसके कारण से शिकारी इन पेड़ों पर तीर से वार करते थे और अगले ही दिन उन पेड़ो की जगह पर लोमाडियो को तीर से घायल शव मिलते थे ऐसी ही दुनिया भर और ही लोमड़ी को लेकर आज भी कथाएं प्रचलित है......
#foxanimal ,#redfox , #aboutfox ,#animalfacts ,#aboutcows ,#Foxanimalcharacteristics, #kldclassesblogger,#Characteristicsoffoxes, #cowessay , #cowsissues ,#foxesanimal ,#iucnlist ,#interstingfacts ,#editoral , #article , #latesttopics ,#newseditorial ,#petanimals , #Redfoxbehavior, #redfoxfunfacts, #amazingfacts , #amizingpoints , #dearanimals ,


