30 Best Love & Emotional shayari

30. दिन की बात रात में करती है , सुबह की बात शाम को करती है , साथ जीने की बात ना करके , कमबख्त साथ में मरने की बात करती है ...........💘💘Best Love & Emotional shayari


29. मेरी टूटी हुई शायरी को आप क्या नाम दोगे ,अपनी फूटी हुई किस्मत को क्या नाम दोगे ,सुना है मैने जिनके दिल टूट जाए उसे आशिक कहते है , ऐसे में जिनके सीने में दिल ही नहीं , उनको आप क्या नाम दोगे .......💘💘Best Love & Emotional shayari 

28. शायरी बने या ना बने , पर इसका भाव बनना चाहिए , कोई अपना हो या ना हो पर प्यार करने वाला चाहिए , लाख समझाया था मैंने उसको , दिखावे से कब तक काम चलाओगी, प्यार इंसान से करो या भगवान से कब तक छुपाओगी.................💘💘Best Love & Emotional shayari 

27. सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में , कमबख्त रात को उसकी यादों की ऐसी हवा चलती है,  और हम फिर से बिखर जाते है......💘💘Best Love & Emotional shayari 

26. किस्मत वाले को ही मिलती है ऐसी मोहब्बत, जिसमे वक्त भी अपना होता है और वक्त के साथ प्यार करने वाला भी अपना होता है .....💘💘Best Love & Emotional shayari 

25. सच्ची मोहब्बत हो या सच्ची इबादत केवल बातों से नहीं , बल्कि इसकी कदर सच्चे प्यार से करने से होती है.......💘💘Best Love & Emotional shayari 

24. तू मेरी मोहब्बत है कोई मजबूरी नहीं , तू मुझे मिल जाए ये कोई जरूरी नहीं ,जब सब कुछ आंखो के सामने ही है ,तो तू आंखो से दूर चली जाए ये कोई जरूरी नहीं है ................💘💘Best Love & Emotional shayari 

23. बातों ही बातों में बहुत कुछ कह गई वो , ना चाहते हुए बहुत कुछ सह गई वो ,कमबख्त थी ही वो ऐसी जो बात मुझसे थी कहनी,  किसी और से कह गई वो.............💘💘Best Love & Emotional shayari 

Read More- 30 Best love shayari

22. वक्त बदल चुका है समय भी बदल जायेगा , थोड़ा सा वेट करो ये टाइम भी बदल जायेगा , अपनों के इंतजार में है अभी हम ,इसलिए वेट करो अपना भी टाइम बदल जायेगा ...............💘💘Best Love & Emotional shayari 

21. दूरियां मिटाने आई थी दूरियां बढ़ा गई , अपना बनाने आई थी किसी और का बना गई , कमबख्त दुःख तो  तब हुआ ,जब दोस्त बनाने की जगह मुझको अपना भाई बना गई.............💘💘Best Love & Emotional shayari 

20. बात बात पर अपना नाम लेती थी ,बिना वजह के लोगों का साथ लेती थी ,पता चला उसे भूलने की बीमारी थी , इसलिए भगवान से ज्यादा अपना नाम लेती थी................💘💘Best Love & Emotional shayari


19. मेरी टूटी हुई शायरी से किसी का दिल ना टूट जाए , टूटना ही है अगर तो उसके घर का शीशा टूट जाए ,सुना हैं मैने , अभी तो एक बार नजर आते है टूटे हुए शीशे में हजार बार नजर आएंगे.......💘💘Best Love & Emotional shayari

18. जो बाहर से जितने कड़े (कठोर) होते है , अंदर से उतने ही डरे ( कमजोर ) होते है , इसलिए ऐसे लोग अपनों से परे होते है , शायद इसीलिए ऐसे लोगो के रिश्ते सबसे सड़े ( खराब ) होते है …..….💘💘Best Love & Emotional shayari

17. समय की बात समय पर करेंगे , उसकी बात उसी से ही करेंगे , मिली थी कल यादों में हमसे, इसलिए उसकी बात अब सपनों में ही करेंगे..........💘💘Best Love & Emotional shayari

16. उसकी याद अब फरियाद सी लगती है  , ना याद करो तो घात ( चोट ) सी लगती है , कमबख्त थी ही वो ऐसी कभी कभी लल्लन टॉप सी लगती थी .....💘💘Best Love & Emotional shayari

Read More -  30 Romantic Best Shayari

15. इश्क भी करेंगे मोहब्बत भी करेंगे , जरूरत पड़ी तो कुछ और भी करेंगे ,पर जो भी करेंगे यकीन मानिए , बड़ी शिद्दत से करेंगे ......💘💘Best Love & Emotional shayari

14. मुझे भूलने की कोशिश में , वो खुद को भूल गई , बार बार याद करने की कोशिश में अपनों को भूल गई , लाख कोशिश की मैंने अपनों को याद दिलाने की , कमबख्त गैरों को याद करने में अपनों को ही भूल गई ......💘💘Best Love & Emotional shayari

13. ये दूरियां मिट जायेगी , ये गमों के बादल छट जायेंगे, जो आज है वो कल मिट जायेंगे ,रह जायेंगी तो उसकी यादें और उसकी बातें जो आज भी है , कल भी था और आगे भी रह जायेंगें ..............💘💘Best Love & Emotional shayari

12. उसकी बात निराली थी ,उसकी याद भी निराली थी , उसकी मुस्कान तो हर वक्त निराली थी , कमबख्त जब सच पता चला तो उसका नाम ही निराली थी ........💘💘Best Love & Emotional shayari

11. खुद पर नाज था हमको ,की कोई समझे ना समझे वो जरुर समझेगी मुझको ..............💘💘Best Love & Emotional shayari

10. अहंकार इतना भी मत करना की हुश्न-ए-इबादत छूट जाये ,गुनाह इतना भी मत करना की जश्न -ए -शहादत भी छूट जाये ............💘💘Best Love & Emotional shayari



9. उसके दिल ने उसको रोका तो होगा ,

    उसके कानो ने उसको टोका तो होगा  ,

     यूं छोड़ कर मुझे चले जाते है वक्त ,

    मेरी सुधियो ने उसका रास्ता रोका तो होगा .......💘💘Best Love & Emotional shayari

8. उफ़ तक न किया उसने मेरा जनाजा देखकर , मेरी कब्र भी रो पड़ी उसकी हरकत देखकर ................💘💘Best Love & Emotional shayari

7. कितना व्यस्त है वो अपनी जिन्दगी में , अब तो मेरे लिए ख्वाबो में भी जगह नहीं है ................💘💘Best Love & Emotional shayari

6. हम इन्तजार करेंगे तेरा कयामत तक ,बस तुम कयामत बनकर मत आना ,तेरी जिन्दगी तेरी मर्जी जिसे चुन ,बस उसके एहसास लेकर मत आना ......💘💘Best Love & Emotional shayari

Read More - Shayari for Love

5. ऐ यादें कभी उनको भी तड़पा लिया करो, मैं तड़प तड़प कर थक सा गया हूं..............💘💘Best Love & Emotional shayari

4. तुम्हें याद करने का यह दौर थम ना सका,

     सूने कमरे का वो शोर थम ना सका ,

      भर गया लबालब तेरे गम का दरिया ,

     फिर भी आंखो का दरिया थम ना सका.....💘💘Best Love & Emotional shayari

 3. जीना हमने शुरू क्या किया ,वो हमे जीना सिखाती है ,प्यार हमसे ही सीख कर हमे प्यार करना सिखाती है , है नादान वो इतना ,हर प्यारी चीज़ को अपना ही बताती है .....................💘💘Best Love & Emotional shayari


2. मेरी टूटी हुई शायरी को कोई दिल पर ना ले , दिल ना हो तो कोई मन पर ना ले ,ये तो वक्त वक्त की बात है , अभी तो हमनें शायरी लिखने की शुरुआत कहा की,  इसलिए मेरी टूटी हुई शायरी को शायरी की तरह ना ले...
.
💘💘Best Love & Emotional shayari

1. भूखे को भोजन चाहिए प्यासे को पानी ,आशिक को ना घर चाहिए ना मकान चाहिए, उसको तो सिर्फ प्यार चाहिए........💘💘Best Love & Emotional shayari

7. 30 Best Emotional Shayari

6. Love ki shayari 

5.   30 best prem shayari

4. 30 Best Love & Emotional shayari

3. 30 Best Love Shayari

2. 30 Romantic Best Shayari

1. 30 Shayari for Love

#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने