30. रील नहीं रियल बनना है हमे , सपना नही अब सच बनना है हमें ,कब तक रहोगी इन गैरो के साथ , अब अपनी मोहब्बत अपनों से करनी है हमे .........💞💞 best prem shayari
29. गाँव की होकर वो बात बात पर शहरो की बात किया करती है ,तालाब में रहकर नदियों की बात किया किया करती है , उसे पता ही नहीं , समुन्द्र में रहने वालो से देश की बात नहीं किया करते .............💞💞 best prem shayari
28. सूने से कमरे की आहें सुन कर ,यादों में बाहों के वो पल चुन - चुन कर ,सोते है ना जागते इन एहसासों में पल पल , न जीते है ना मरते है तेरी यादो में पल पल ............💞💞 best prem shayari
27. प्यार और शक दोनो एक जैसे ही होते है ,
दोनो अपनों से ही होते है ,
एक के बढ़ने से दुनिया आबाद होती है ,
दूसरे के बढ़ने से दुनिया बर्बाद होती है ......💞💞 best prem shayari
26. जब वो याद ही नही थी तो याद ही क्यों किया ,
जब बात इतनी सी ही थी तो बात ही क्यों किया,
प्यार किया है तो प्यार की तरह प्यार करो ,
मजाक ही करना था तो प्यार ही क्यों किया...........💞💞 best prem shayari
25. शान- ए-शौकत तो बहुत देगी दुनिया तुझे,
पर मुझ सा दीदार नहीं पाओगे,
जब सारी दुनिया तुमसे मुंह मोड़ लेगी
तब भी मेरे दिल के दरवाजे खुले पाओगे................💞💞 best prem shayari
24. तू मुझे जिस मोड़ पर छोड़ गया,
अभी तक वहीं इंतजार तेरा करता हूं,
ना जाने कब दुनिया से तेरा मोह खत्म जाए ,
बस इसी बात का मैं इंतजार करता हूं...........💞💞 best prem shayari
23. मोहब्बत अगर सूरत से होती तो दिल का क्या काम ,
प्यार अगर गैरो से होती तो अपनों का क्या काम ,
कमबख्त उसे पता ही नही था ,
मोहब्बत केवल एक से होती है हजारों का क्या काम ......💞💞 best prem shayari
22. प्यार कुछ ऐसा होता है , अगर होना है तो किसी से भी हो जाएगा ,
वरना शादी के सात फेरे के बाद भी नहीं होता है.......💞💞 best prem shayari
21. मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब की फूल होती ,
मैं जबाव देता अगर वो सवाल होती ,
मेरे दोस्त जानते है की मैं नशा नहीं करता ,
मगर मैं पी लेता अगर वो शराब होती.........💞💞 best prem shayari
20. एक लड़की का कोई तो कायदा हो , इतना समय गवाया उसका कोई तो फायेदा हो ............💞💞 best prem shayari
19. अपनी निगाहों से तेरे दिल पर अपना पैगाम लिख दू , तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दू ,मेरे कहने और करने में फर्क नही है , तुम कहो तो सुबह को शाम लिख दू .............💞💞 best prem shayari
18. जैसा आप चाहते हो वैसा करने की पूरी कोशिश करते है , आपके किसी पर्सनल मैटर में हम दूर ही रहने की कोशिश करते है , बिना बातों के हम आपसे ना लड़ने की कोशिश करते है , फिर कहते है की हम आपसे माफ़ी माँगा करते है ..........💞💞 best prem shayari
17. सखियों की बात वो अंखियो से करती थी , अपनी बात वो नैनो से करती थी , सच कहू वो थी ही इतनी अच्छी , हर बात बिना कहे ही करती थी .......💞💞 best prem shayari
16. आज की रात मोहब्बत का जनाजा उठेगा ,
आज किसी गैर के हट उनका घुंघट उठेगा ,
सारी दुनिया मिल कर भी मुझे उससे जुदा नहीं कर सकती ,
बस आज की ही रात मेरा ये गुरुर टूटेगा ...........💞💞 best prem shayari
15. मच्छर भी अब साक्षर हो गए है , कमबख्त काटते भी वही है , जहा पर मारा ना जा सके...............💞💞 best prem shayari
14. अभी तो हमने जीना शुरू ही नही किया लोग मरने की बात करने लगे , शादी तो हुई नहीं लोग तलाक की बात करने लगे , कमबख्त मेरे दोस्त भी इतने प्यारे है भाभी आई की नही , बच्चे की बात करने लगे ...........💞💞 best prem shayari
13. प्यार करो या मोहब्बत , करो तो पूरी शिद्दत से करो , वरना करना छोड़ दो या उस शहर में रहना छोड़ दो ............💞💞 best prem shayari
12. काश कोई लड़की हमसे भी प्यार करती,
इन हाथों को पकड़कर इजहार करती,
उसकी उलझी लटों को सुलझाते हम,
वो बातों में मुझको उलझाया करती,
काश कोई लड़की हमसे भी प्यार करती........................💞💞 best prem shayari
11. बदनामी इस कदर हो गई है की हम खुद को बदनाम समझने लगे है , प्यार किसी ऐसे से हो गया लोग खुद को भगवान समझने लगे है.............💞💞 best prem shayari
10. अभी तक तो हम चलने वाले फैन थे अब लड़कियों के फैन हो गए , हमनें शायरी क्या लिखनी शुरू कर दी , लोग अब अपने भी फैन हो गए..........💞💞 best prem shayari
9. यूं ना हमसे नजरे मिलाया करो,
झूठें सपने न हमको दिखाया करो,
अपनी सूरत का रौब ना दिखाया करो,
अरे कभी तो खुदा से डर जाया करो..............💞💞 best prem shayari
8. सबके जीवन में कठिनाईयाँ होती है , लेकिन एक बार जब नदी पर्वत से निकल जाती है तब , वह कभी नहीं पूछती की समुन्द्र कितना दूर है , क्योकि जाना है तो जाना है और मंजिल को पाना है तो पाना है ..............CEO Shahab ..........💞💞 best prem shayari
7. गुमनाम है गुमनान ही रहेंगे हम ,हम पहले भी आजाद थे और आजाद ही रहेंगे हम .........💞💞 best prem shayari
6. मजे लेने है तो मजे की बात किया करो , अपने साथ सालियों की भी बात किया करो , कब तक हम लोग कुंवारे बैठे रहेंगे , अपने साथ पूरे मोहल्ले की बात भी किया करो...................💞💞 best prem shayari
5. ऐसे किसी के डर से रुकेंगे थोड़ी हम,
ऐसे किसी के गम में टूटेंगे थोड़ी हम,
हमने तो अभी बस शुरूआत की है ,
जरूरत पड़ी तो किसी के सामने झुकेंगे नहीं हम ..........💞💞 best prem shayari
4. दिल का हाल मुझे बताना नही आता , ऐसे ही किसी को तड़फाना नहीं आता ,सुनना चाहते है आपकी आवाज , मगर मुझे बात करने का बहाना नहीं आता...............💞💞 best prem shayari
3. चांद नहीं चांदनी हो तुम , राग नही रागनी हो तुम , जिंदगी नहीं जिंदगानी हो तुम , सच पूछो तो , मेरे सपनों की महारानी हो तुम .......💞💞 best prem shayari
2. आज की रात कोई मेरी बात सुन ले,
इस भीगे आंखो की बरसात सुन ले,
कप - कपाते होठ उसके भी होंगे,



