30. चांद को क्या कम गुरूर था की उसके पास नूर है , कमबख्त उसे तो पता ही नही की मेरे पास तो कोहिनूर है ............30 Best Emotional Shayari
29. सुना है मैने कि लोगों की किस्मतें बदलती है , मेरी तो सिर्फ मुसीबतें बदलती है ,शुक्र है उस खुदा का ,अब मुसीबतें भी अपनी सी लगती है ....................30 Best Emotional Shayari
28. हम उससे कितना प्यार करते थे अगर वो जान लेती तो क्या बात थी ,हमने खुदा से उसे मांगा था अगर वो भी मांग लेती तो क्या बात थी ........................30 Best Emotional Shayari
27. कमबख्त तारीफ तो हर कोई करता है , प्यार कौन करता है.......30 Best Emotional Shayari
26. कमबख्त प्यार का नशा भी कुछ ऐसा होता है , चढ़ जाए तो ताकत और उतर जाए तो कमजोरी .......................30 Best Emotional Shayari
25. हर बात का कोई जवाब नही होता , हर प्यार करने वाला धोखेबाज नही होता , यूं तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले ,मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता .................30 Best Emotional Shayari
24. अगर सपने ही सच होते तो, सब अपने ही क्यों नहीं होते..............30 Best Emotional Shayari
23. ये वक्त भी कैसा खेल खेल रहा है , कमबख्त जहर की शीशी में दवा ढूढ़ रहा है .....................30 Best Emotional Shayari
22. कोई हमे हंसाए तो हँस लेते है , दिल में कोई दर्द हो तो रो लेते है ,कमबख्त नींद तो वैसे ही हमें नहीं आती ,तुम आओगी कभी सपने में बस यही सोच कर सो लेते है .....................30 Best Emotional Shayari
21. उसके हर सितम (जुल्म ) को मैंने बेरुखी समझा , उसके इश्क को मैंने अपनी बंदगी (ईश्वरीय) समझा ,वो हमे कुछ समझे या ना समझे ,उसे तो हमने अपनी जिंदगी समझा ….....................30 Best Emotional Shayari
20. तुम्हारे बिना ये जिंदगी अजनबी सी लगती है , तुम नहीं हो तो मेरी कहानी अनसुनी सी लगती है ,होंगी ये दुनिया कितनी भी आबाद , पर तेरे बिना मेरी ये जिंदगी बदनसीबी सी लगती है ...................30 Best Emotional Shayari
19. सुना है दर्द भी वही देते है जो अपने होते है , वरना गैर तो बिना धक्का लगे माफ़ी मांग लेते है......................30 Best Emotional Shayari
18. जिंदगी यू ही कट जायेगी ,अगर किसी का साथ मिल जाए ,जिन्दगी यू ही बीत जाएगी ,अगर किसी का हाथ मिल जाए ,वो दूर हो या पास मुझे फर्क नहीं पड़ता , प्यार के लिए तो उसका एहसास ही काफी है...............30 Best Emotional Shayari
17. तुम ख्वाब नही हकीकत हो , तुम सपना नहीं सच हो , क्यों देखती हो बार बार शीशा, जब तुम खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.................. 30 Best Emotional Shayari
16. कोई यू ही बेवफा नहीं हो जाता , कुछ तो मजबुरिया रही होंगी ........... 30 Best Emotional Shayari
15. तुम ख्वाब नही हकीकत हो , तुम सपना नहीं सच हो , क्यों देखती हो बार बार शीशा, जब तुम खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो ............30 Best Emotional Shayari
14. हम ऐसे तो नही है जो आपको यूंही गम में छोड़ देंगे , हम ऐसे तो नही है जो यूंही आपसे सारे रिश्ते तोड़ देंगे , हम तो ऐसे है की आपकी सांसे रुके तो हम अपनी सांसे छोड़ देंगे ...................30 Best Emotional Shayari
13. मोहब्बत की दुनिया में हम अकेले क्या हुए लोग हमे अजनबी समझने लगे ,अजनबी तो हम पहले से ही थे क्या करे , लोग अपना समझने लगे ...........................30 Best Emotional Shayari
12. थे इतने मासूम वो भी नहीं की मोहब्बत की आबरू न समझ सके , मेरे दिल का दर्द और मेरी आरजू न समझ सके ,कितना जलील हुआ मै उनकी यादो में , वो बस मेरे है मेरे है , ये न समझ सके .....................30 Best Emotional Shayari
11. उसकी बातों में कुछ तो खास था , उसकी यादों में कुछ तो खास था , वो प्यार ही इतना अधिक करती थी , बिना बातों के ही बात कर लेती थी .......................30 Best Emotional Shayari
10. कमबख्त इस ज़माने का क्या , जो सामने हो उस लोग बुरा कहते है , जिसे कभी देखा नहीं लो उसे खुदा कहते है .................30 Best Emotional Shayari
9. उसके दिल में मेरे लिए कभी चाहत ही ना थी , मेरी ख़ुशी में शामिल होने की आदत ना थी , मैंने दिल भी रख दिया था उसकी कदमो में , मगर कमबख्त उसे जमींन पर देखने की आदत ना थी ........................30 Best Emotional Shayari
8. हमने उसको देखा भी नहीं था की लोग हमे देखने लगे , प्यार हमने किया भी नही था की लोग हमें बदनाम करने लगे , दिल ही तो उसने तोड़ा था मेरा , लोग हमे घायल समझने लगे ............30 Best Emotional Shayari
7. लम्बी जुदाई को अब सहेंगे नहीं , अपनी बात अब किसी से कहेंगे नही ,इश्क करू या मोहब्बत , अब इस जमाने के डर से रुकेंगे नहीं..........................................30 Best Emotional Shayari
6. सांस भी उसकी थी , बात भी उसकी थी , प्यार भी उसका था , क्या कहूं इस इश्क में बस वक्त हमारा था.....................30 Best Emotional Shayari
5. उसकी बातों में जादू था , उसकी यादो में जादू था , उसकी हर साँस के रग रग में जादू था , कमबख्त अब मै इसे आशिकी समझू या जादूगरी ............... 30 Best Emotional Shayari
4. मोहब्बत भी करेंगे इबादत भी करेंगे , मौका मिला तो शरारत भी करेंगे , पर हम ऐसे है नहीं , इसलिए केवल आपकी बातें ही करेंगे .............. 30 Best Emotional Shayari
3. हमे कोई प्यार में लुट ले तो कोई गम नहीं , हम तो पहले ही बाजार में सरेआम लुटे है , उन लुटेरे को अब हम क्या ही कहे , कमबख्त जो किसी और के प्यार में पहले ही लूट गए........................30 Best Emotional Shayari
2. उसने मेरा दिल तोड़ा पत्थर समझ कर, मैंने भी उसका मुख तोड़ा दुश्मन समझकर....................................30 Best Emotional Shayari
1. जिन्दगी में पार होना है तो प्यार करना ही होगा , थोड़ा ही सही इकरार करना ही होगा , ये तो वक्त वक्त की बात है , आज नहीं तो कल किसी और से प्यार करना ही होगा .......................30 Best Emotional Shayari
4. 30 Best Love & Emotional shayari
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines


