फूल और माली का प्यारा रिश्ता :कविता

                       कविता : 10 


फूल और माली का प्यारा रिश्ता :कविता   

1. बागों से  घेरा होगा फूलो का डेरा होगा 

डेरो के बीच होगा माली  ,

फूलो से पूछो कलियों से  पूछो 

करता है कौन तेरे बागों की रखवाली  ,

माली ही करता मेरे बागों की रखवाली 

धरती पर मिट्टी डालकर बीज लगाता ,

बीज लगाकर पानी सींचता 

उगने लगी फुल की कलियाँ  ,

हुआ एक रिश्ता माली का 

सुबह हुआ तो माली दौड़ा ,

जल से सींचा फूलो को 

प्यार से कर देता फूलो को बड़ा , 

उस  फूल की डाली को देखो 

दूजा फूल निकल रहा है  ,

माली का बगीचा होगा 

हर तरफ हरियाली होगी ,

प्यार से तोड़ो फूलों को 

ईश्वर को चढ़ा कर मन्नत पूरी कराओ , 

फूल देते सबको खुशिया 

तुम भी सबके जीवन में खुशिया लाओ ............✍✍✍By Neeti Gupta  

1. Read more- बेटा-बेटी का माँ -बाप से प्रेम : कविता

2. Read more- शहीदों को नमन : कविता

3. Read more- जीवन एक संघर्ष है मेरा : कविता

4. Read more- बुढ़ापे का दुःख भरा जीवन : कविता

5. Read more- पैसे का मोल : कविता

6. Read more- भाई - बहन का प्यार : कविता


 8. Read more-  महामारी से बचाव : कविता

#poem, #indianarmypoem, #poemofinidanarmy , #poemonsoldiers, #aboutindianarmy , #indianarmy, #quotesofindianarmy, #indianpoetry, #potery, #lovepoetry ,#poemoftheday ,#poems , #bestpoems, #hindipoems, #poemsinhindi , #latestpoems , #kldclassesbloggers ,#kavita , #articles , बेटा-बेटी का माँ -बाप से प्रेम : कविता , #toppotery, #bestpoetryinhindi , #sadpoem, #lovelypoem, #babypoem, #schoolpoem, #poemforkids , #kidspoem , #hindipoems , #ghazal ,#kavitakosh , #nabz ,जीवन एक संघर्ष है मेरा : कविता 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने