कविता : 09
गरीबों की है अजब कहानी : कविता
1. गरीबों की है अजब कहानी
सबसे निराली इनकी कहानी ,
गरीबों का दुःख है सबसे बड़ा
इनके दुःख को समझो तुम ,
इनकी विपदा को दूर करो तुम
गरीबों के दुःख को अपना समझो तुम ,
किसी गरीब को गरीब मत समझो
तब तुम इंसान कहलाने के लायक हो ,
गरीबों की दुनिया है सबसे बड़ी
गरीब के बच्चों को देखो तुम ,
तरस -तरस के भीख मांगते है
वो भी किसी के बच्चे है ,
खाने को खाना नहीं पहनने को कपड़ा नहीं
ओढ़ने को रजाई कम्बल नहीं ,
फुटपाथ पर अपना जीवन वो व्यतीत करते है
गरीबों की झोपड़ियो छोटी सी ,
आंधी - तूफानों से टूट जाती है
बेघर हो जाते है गरीब के बच्चे ,
कैसे गुजरे ठण्ड में राते उनकी
दो उनको भी कम्बल रजाई ,
बहुत एहसान मानेंगे तुम्हारा
गरीबों की बस जाएगी दुनिया ................ ✍✍✍By Neeti Gupta
1. Read more- बेटा-बेटी का माँ -बाप से प्रेम : कविता
2. Read more- शहीदों को नमन : कविता
3. Read more- जीवन एक संघर्ष है मेरा : कविता
4. Read more- बुढ़ापे का दुःख भरा जीवन : कविता
5. Read more- पैसे का मोल : कविता
6. Read more- भाई - बहन का प्यार : कविता

