30. आंसू आते है रोने से पहले ,सपने टूटते है सोने से पहले ,जमाना कहता है कि इश्क करना गुनाह है , तो कोई रोक क्यों नहीं लेता इसे होने से पहले..................................Love ki shayari
29. जुदाई के दर्द को बेवफा क्या जाने , मोहब्बत के रस्मों को जमाना क्या जाने , कितना मुश्किल होता है किसी को भूलाने में , इस दर्द को दिल तोड़ने वाले क्या जाने...................Love ki shayari
28. सोचता हु की लिख दू , खुश हु मै तेरे बिना यहां ,मगर कमबख्त ये आंसू है की कलम चलने से पहले चल देते है...................... Love ki shayari
27. तुम खास हो इसलिए तुमसे लड़ा करते है ,वरना हम तो गैरो की तरफ देखा नही करते ,कमबख्त प्यार ही इतना करते है ,इसलिए तेरी हर बात को सहा करते है ................Love ki shayari
26. तलाश उसको मेरी थी पर भटक रहा था वो , दिल मेरा था पर धड़क रहा था वो , कमबख्त इश्क का तालुक ही ऐसा होता है , आंसू मेरे थे पर सिसक रहा था वो ................Love ki shayari
25. ऐ मुसाफिर, तू क्यूं भटकता, रहता हर पल निराश।
दिन भर मंजिल ताकता है, रहता हर पल उदास।
ना राह तु अपनी खुद से बनाता, करता रहता आस।
राहों की इस उलझन में, न कोई रहेगा पास.....................Love ki shayari
24. खोकर फिर हमे पा नहीं सकोगे , हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ नहीं सकोगे................Love ki shayari
23. मैं शायर तो नही पर शायरी कर लेता हु , मैं आशिक तो नही हूं पर आशिकी कर लेता हूं, मेरे दिल भले ही नही टूटे है , पर लोगों के गमों को महसूस कर लेता हु ................Love ki shayari
22. तेरी आंखों में कभी आंसू ना आए ,ना कभी दर्द हो ना कभी गम आए , ऐ खुदा मेरे हिस्से में ज्यादा तो खुशियां नही है, पर जो भी हो वो उसको मिल जाए
..................Love ki shayari
21. जो लोगो को पसंद है , हम वही सुनाएंगे , किस्सा सबका एक ही है,
हम हाल सबका सुनाएंगे............Love ki shayari
20. मोहब्बत करने और होने की कोई उम्र नहीं होती , इसको इजहार करने और बयान करने की कोई उम्र नहीं होती , गम में क्यों डूबे हुए हो मेरे दोस्तों , भावनाओं को व्यक्त करने की कोई उम्र नहीं होती .............Love ki shayari
19. मैं उसके ख्याल में खोया रहता हूं ,
हर रात उसके बाहों में सोया रहता हूं ,
कुदरत ने उसे बड़े हुस्न से तराशा है ,
बस इसी बात से उसे खोने से डरा करता हु .......Love ki shayari
18. प्यार भी करती थी इकरार भी करती थी , कभी कभी तो तकरार भी करती थी , गलती उसकी भी नहीं थी ,कमबख्त थी ही वो बेजुबान ,इसलिए केवल हाथों और पैरों से ही बात करती थी ...........Love ki shayari
17. अभी तो हम गम से निकले ही थे की उसकी याद आ गई ,सुबह को भूले ही थे की शाम को उसकी याद आ गई , कमबख्त प्यार ही इतना ज्यादा करती थी ,उसे भूलने के चक्कर में खुद की नानी याद आ गई..............Love ki shayari
16. उसकी मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं था ,ऐसे रिश्तों का कोई तोल नहीं था ,मिलने को तो मिल जायेंगे हजारों, पर उसके जैसा कोई अनमोल नही था.................Love ki shayari
15. इश्क की बात उसने खुदा से की थी इसलिए वो खुदा खुदा सी लगती थी , नफरत की बात अपनों से की थी इसलिए वो जुदा जुदा सी लगती थी ,
प्यार करो या नफरत बस एक ही करना , क्योंकि सुना है प्यार करने से पहले वो बेजुबान सी लगती थी.................Love ki shayari
14. हकीकत भी उसे ख्वाब लगते हैं, शिकवा भी उसे मजाक लगते है , कमबख्त उसे पता ही नही हम उसे कितना दिल से याद करते है , और एक वो है जिसे ये सब मजाक लगते है...................Love ki shayari
13. इश्क भरी नजरों में हजारों ख्वाब मिलेंगे ,कही कांटे तो कही गुलाब मिलेंगे ,कमबख्त मेरे दिल की किताब को एक बार पढ़कर तो देखो , कही आपकी याद तो कही आप खुद मिलोगे..............Love ki shayari
12. मोहब्बत में हम बदनाम हो गए , अब तो चर्चे भी सरेआम हो गए , कमबख्त उसने दिल तब तोड़ा , जब हम उसके गुलाम हो गए.............Love ki shayari
11. उसके प्यार करने और बात करने के तरीके एक जैसे ही थे , ना कभी प्यार कम होते और ना कभी बात खत्म होते , कबमख्त बात ही इतना करती थी सुबह की बात शाम को ही खत्म होते..................Love ki shayari
10. उसकी मोहब्बत ने हमको बेनाम कर दिया ,उसने मेरी हर खुशी को अनजान कर दिया , मैने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो , पर उसकी पहली ही नजर ने हमे नीलाम कर दिया ..............Love ki shayari
9. थोड़ा सा हमने अपनों से प्यार क्या किया जमाना बेगाना समझने लगा ,
प्यार तो हमने जमाने से भी किया था लोग परवाना समझने लगे ,
कमबख्त इश्क का नशा ही ऐसा होता है जिसे चढ़ जाए ,
उसे इंसान कम बदनाम ज्यादा समझने लगे...........Love ki shayari
8. तू न सही तो कोई और ही सही , कोई और नहीं तो कोई और ही सही , बहुत लम्बी है जमीं , तुम सनम इस जमीं पर अकेली तो नहीं............Love ki shayari
7. नफरत भी प्यार में बदल जायेगा ,तकरार भी इकरार में बदल जायेगा , एक बार अपनों से प्यार करके देखो , सपना भी सच में बदल जायेगा.........Love ki shayari
6. नाम भले ही छोटा है मगर दिल उतना ही बड़ा रखता हु , पैसों की अमीरी भले ही नहीं है , मगर अपने दोस्तों के गम को खरीदने की हिम्मत रखता हु......................Love ki shayari
5. मेरी गलती का हिसाब कौन करेगा , मेरी गलती को माफ कौन करेगा , मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा , ये खुदा मेरे दोस्त को सही सलामत रखना , वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा............Love ki shayari
4. सफर अच्छा हो ना हो , हमसफर अच्छा होना चाहिए.......Love ki shayari
3. हजार दिल अगर हमारे होते , खुदा कसम सब तुम्हारे होते , कुछ उधार भी कर देते , पर सब के सब तुम्हारे ही होते ...................Love ki shayari
2. हमसे कोई खता हो जाए तो माफ करना ,
हम आपको याद ना कर पाए तो माफ करना ,
सच तो ये है कि दिल से हम आपको कभी भूलते नहीं ,
पर अगर याद करने में देर हो जाए तो माफ करना .......Love ki shayari
1. तुम्हे याद रखने में मैं क्या क्या भूल जाता हूं,
बात जो दिल में है वो बताना भूल जाता हूं,
तुम्हारे लबों को छूने की कोशिश रोज करता हु ,
कमबख्त नजर तुमसे मिलते ही जमाना भूल जाता हु........Love ki shayari
#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines


