अमेरिका में सिख धर्म की स्थिति :

 


अमेरिका में सिख धर्म की स्थिति :

अमेरिका के वाशिंगटन  डीसी के स्कूल में छात्रों को अब सिख समुदाय के बारे में पढ़ाया जाएगा स्टेट बोर्ड ने नए  सामाजिक अध्ययन की मानक को लेकर मतदान किया जिसके बाद पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल किया जाएगा अमेरिका के 17 राज्यों में पहले से ही इस धर्म  के बारे में पढ़ाया जा रहा है नए मानको के अनुसार 49800 छात्रों को भी समुदाय के बारे में जानने का मौका मिलेगा कट्टरता से निपटना और डराने धमकाने से निपटने  में इससे मदद मिलेगी इससे पहले वर्जिनिया स्टेट बोर्ड ने सामाजिक विज्ञान और इतिहास विषय को लेकर मतदान किया था जिसमें इस समुदाय को शामिल किया जाना था सिख धर्म दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा धर्म है पंजाबी भाषा में सिख का अर्थ शिष्य या अनुयायी  होता है यह धर्म इकेश्वरवादी है जिसका अर्थ सिख सिख एक ईश्वर में विश्वास करते हैं वाहेगुरु जिसका अर्थ होता है अद्भुत भगवान  सिखों का मानना है कि वाहेगुरु ने दुनिया बनाई है और मूल उद्देश्य सेवा , सिमरण  और समाज से जुड़ना सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक हर किसी ने मानवता और एकेश्वरवाद  का पाठ पढ़ाया और इस समुदाय ने अमेरिका में पिछले 125 वर्षों से भी अधिक समय से नागरिक अधिकारों राजनीतिक कृषि और इंजीनियरिंग के साथ चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है  |




#kldclasses #kld #kldclassesblogger सिख धर्म,अमेरिका में धर्म, religious, sikh, धार्मिक



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने