दलाई लामा कौन होता है ?

 



दलाई लामा कौन होता है ?

6 जुलाई को तिब्बतियों के धर्मगुरु और 14वे दलाई लामा का जन्मदिन है 1937 में जब तिब्बत के धर्म गुरुओं ने इनको देखा तो 13 वे दलाई लामा थुबतेन ग्यात्सो के अवतार में नजर आए 64 साल पहले 31 मार्च 1959 को इनको तिब्बत से भागना पड़ा तब से यह भारत में ही रह रहे हैं 1951 में तिब्बत में चीन के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे समझौता जबरन हुआ था और आज भी कब्जा चीन का बना हुआ




18 अप्रैल 1959 को तिब्बत के 14 वे दलाई लामा की घोषणा हुई दलाई लामा तिब्बत की सबसे बड़े धार्मिक नेता को कहा जाता है लामा का मतलब गुरु होता जो अपने लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं महज 6 साल की उम्र में ही 14वे दलाई लामा बन गए 15 साल की उम्र में तिब्बत की राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता|


दलाई लामा आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं और यही से तिब्बत की निर्वासित सरकार को चलाते हैं इसका चुनाव भी होता है इसके लिए दुनिया भर के तिब्बती शरणार्थी वोट करके राष्ट्रपति को चुनते हैं संसद का कार्यकाल 5 सालों का चुनाव लड़ने और वोट डालने का अधिकार केवल उन तिब्बतियों को होता है जिनके पास ग्रीन बुक होती है यह ग्रीन बुक केंद्रीय तिब्बती एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जारी होता है यह एक तरह का पहचान पत्र होता है


मार्च 1959 में दलाई लामा के तिब्बत से भागने और भारत द्वारा शरण दिए जाने पर चीन ने कड़ा विरोध किया था इसी के कारण इसी का बदला लेने के लिए 20 अक्टूबर 1962 को चीन ने भारत पर हमला किया था...............






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने