लड़कियों से अधिक लड़को पर अत्याचार

 



लड़कियों से अधिक लडकों पर अत्याचार 

 भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में अपराध दर में प्रति वर्ष काफी वृद्धि देखी जा रही है इसी को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई जिसके अनुसार इस प्रान्त में लड़कियों से अधिक लडको को पीड़ित पाया गया है केवल 5 महीनो में ही इस प्रान्त में बाल शोषण के 1390 घटनाए दर्ज की गई है इसमें से करीब 70 % पीड़ित लड़के और करीब 30% लडकिया शामिल है एक तरह से लडको के पीड़ित होने की दर दोगुने से भी काफी अधिक है इसमें हुए हमलो में 13% पीड़ित के बहुत ही करीबी बताये गये है 32% हमलावर अजनबी पाए गए है और 55% हमलावर इनके पडोसी पाए गये है |



अगर पाकिस्तान के अन्य शहरो की बात किया जाए तो रावलपिंडी और लाहौर जैसे शहरो में अन्य शहरो की तुलना में अपराध की दर सबसे कम पाई गई है इसको लेकर पाकिस्तान सरकार ने सभी प्रान्तों को निर्देश भी दिया है की इस मामलो को कम से कम किया जाये और लोगो को अपने अधिकारों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाये 



इस रिपोर्ट पर कई लोगो की आपत्ति भी है की हो सकता है की लडकिया भी अधिक पीड़ित हो जैसे लडको के केस अधिक दर्ज हुए है लेकिन सामाजिक भेदभाव , आर्थिक समस्या , राजनीतिक दबाव , पारिवारिक समस्या या अधिकारों का जानकारी न हो इसके कारण से वो केस दर्ज कराने से डरती हो या कम से कम केस दर्ज किया जा रहा हो इसलिए इस पर केंद्र सरकार के साथ साथ सभी प्रान्तों की सरकारों को ध्यान देने की जरुरत है और एक स्पेशल टीम बनाकर ऐसे मामले को कम से कम किया जाए तभी ये अत्याचार के केस कम होंगे ..............

#menwomenfacingproblem , #womenproblem , #genderissues, #gendergapinpak , #womencrime , #crimerateinpak , #crimerateinup , #kldclassesblogger, #crimecityintheworld, #paknews, #lahorenews, #indiapaknews , #pakindianews

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने