Helicopter Money क्या होता है ? फायदे और नुकसान



 Helicopter Money क्या होता है ? फायदे और नुकसान 

कल्पना कीजिए कि कोरोना वायरस जैसी ही कोई बीमारी आपके शहर में फैली हो और आप घर में क्वारांटिन हो अचानक ही आपके बालकनी से दिखे की एक हेलीकॉप्टर से नोट या रुपए बरसाए जा रहे हैं इस काल्पनिक स्थिति को हेलीकॉप्टर मनी या मनी हेलीकॉप्टर भी कहते हैं 

सबसे पहले हम समझेंगे कि इसका मतलब आखिर होता क्या है ? बिगड़ते आर्थिक संकट के मध्य जब लोगों को इस उम्मीद से मुफ्त में पैसे बांटे जाते हैं कि इससे उनका खर्च और उपभोग बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो इसे ही हेलीकॉप्टर मनी के रूप में मानते है 



पहली नजर में भले ही आपको लगे कि कोरोना महामारी रही हो या इसके पहले की कोई महामारी लोगों के जीवन को बचाने के लिए सरकार की तरफ से उन्हें जो वित्तीय सहायता दिया जा रहा था वह भी तो एक तरह से हेलीकाप्टर मनी ही हुआ

लेकिन सच तो ये है कि इसमें बहुत ही बड़ा अंतर होता है जैसे वर्ष 1969 में हेलीकॉप्टर मनी को कुछ इस प्रकार से समझाया गया था कि " देश की केंद्रीय बैंक नोट छापे और सरकार उसे खर्च कर दे  " और यह सरकार पर किसी कर्ज की तरह नहीं होता है इसलिए हम इसे कल्पना कर सकते हैं कि पैसा आसमान से बरस रहा है 

ऐसा कब होता है :  अर्थशास्त्र के नियमो के अनुसार जब आर्थिक संकट अपने चरम स्तर पर पहुंच जाए तो सरकार के सामने यह आखरी रास्ता होता है लेकिन इतिहास में जब भी हेलीकाप्टर मनी का रास्ता अपनाया गया है तो इसके बेहद खराब नतीजे सामने आये है क्योकि जब भी हम इस शब्द को सुनते है तो सबसे पहले हमारे मन मे तस्वीर जिंबॉब्वे और वेनुजुएला देश की आती है


क्योंकि वहां पर सरकार ने इस कदर बेहिसाब नोट छापे की उनके कीमत कौड़ियों के बराबर भी नहीं रह गई थी इसी तरह जिन देशों में डॉलर और यूरो चलता है उन 
विकसित देशों में सेंट्रल बैंक के द्वारा नोट छापना एक पागलपन जैसा माना जा सकता है 

लेकिन तस्वीर का एक दूसरा पहलू यह भी होता है कि जब देश की सरकारों और देश की जनता के सामने कोई और उपाय न हो तो ऐसे समय में कुछ विशेषज्ञो के मन में हेलीकॉप्टर मनी का विचार उभर आता है 

नुकसान : हो सकता है की आपको सुनने में अच्छा लग रहा हो लेकिन हेलीकॉप्टर मनी एक खतरनाक आईडिया है और इस पर चलना या लागू करना आग से खेलने जैसा होगा हेलीकॉप्टर मनी की पॉलिसी कभी भी सीधे तौर पर लागू नहीं की गई क्योंकि इससे खतरा बहुत अधिक होता है और सबसे अधिक डर सेंट्रल बैंक को लगता है

दिक्कत ये है कि जब सरकार अर्थव्यवस्था में पैसा पानी की तरह बहाती है तो लोगों का उस पैसे पर से विश्वास खत्म हो जाता है और इसका नतीजा हाइपर इंफ्लेशन अर्थात बेलगाम मुद्रास्पीति के रूप में हमारे सामने आता है और जो सामान आज 100 रूपये में आपको आसानी से मिल रहा है वही सामान आपको लाख रुपये देने पर मिलेगा इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ जाएगी की हर जगह अराजकता का माहौल बन जायेगा इसलिए सरकार के सामने जब कोई और विकल्प नहीं होता है तो ही इसके बारे में सोचने पर विचार करती है लागू करना इसके बाद भी मुश्किल होता है 


हेलीकॉप्टर मनी की पॉलिसी : अभी जो वर्तमान में बहस चल रही है उसके कई अर्थ है जैसे केंद्रीय बैंक नोट छापे और सरकार उसे खर्च कर दे वही कुछ और लोग  मानते हैं कि इसकी पॉलिसी में कुछ चेंजिंग किया जाए और फिर उसे लागू किया 

सबसे बड़ी बात यह है कि यह देश की सबसे बड़ी बैंक अर्थात केंद्रीय बैंकों की जिम्मेदारी होती है कि वह आपातकालीन खर्च के लिए पैसों का इंतजाम करें लेकिन सिस्टम में तरलता के प्रवाह को बढ़ाने यानी कि पैसे की कमी को दूर करने के लिए और भी कई रास्ते हैं जिसे लागू किया जा सकता है भले ही थोड़ी जटिल प्रक्रिया है 

कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि यूरोप और अमेरिका में आर्थिक मंदी के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ समय पहले उठाए गए कदम भी एक तरह से हेलीकॉप्टर मनी का ही उदाहरण है क्योंकि इसके तहत टैक्स में छूट देने का मकसद यही होता है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करें 

इसका सही समय कब होता है : जैसे जब किसी भी देश में बेरोजगारी की दर अपने इतिहास के सबसे उच्चतम दौर से गुजर रही हो जैसे कोरोना के समय अमेरिका में बेरोजगारी की दर 20 से बढ़कर 40% हो गई थी तो वही भारत देश में 23.4% से अधिक थी ऐसे में इस पर विचार किया जा सकता था इसी तरह जब देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए बड़े कदम उठाए जाने हो तो  हेलीकॉप्टर मनी लांच करने का समय होता है और सरकारों के पास अन्य विकल्प को अपनाने के अलावा कोई और चारा नहीं होता है क्योकि चारा तो पहले ही बिहार के नेता लालू यादव जी ने खा लिया है...........

#helicoptermoney , #whatishelicoptermoney , #indianeconomy , #economycrisis , #moneyofhelicopter , #helicoptermoneyrule ,#kldclassesblogger, #newsofindianeconomy , #newvirus ,#inidachinarelation , #zimbambecountry , #economyupdates 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने