आमतौर पर किसी भी देश में दो तरह के कानून होते है क्रिमिनल और सिविल कानून | क्रिमिनल कानून में चोरी , लुट ,मार पीट , हत्या जैसे अपराध इसमें सभी धर्मो के लिये एक ही तरह के कानून, कोर्ट, प्रोसेस और सजा का प्रावधान होता है | वही सिविल कानून में शादी विवाह और संपत्ति से जुड़े मामले भारत में अलग अलग धर्मो में शादी , परिवार और संपत्ति से जुड़े मामलो में रीति रिवाज संकृति और परम्परा का काफी महत्व होता है जैसे मुस्लिमो में शादी और संपत्ति का बटवारा मुस्लिम पर्सनल ला के जरिये होता है वही हिन्दूओ की शादी हिन्दू मैरज एक्ट के तहत होता है ऐसे ही सभी धर्मो में होता है लेकिन अब युनिफॉर्म सिविल कोड के जरिये सभी पर्सनल ला को ख़त्म करके सभी के लिए एक जैसा कानून बनाये जाने की लगातार मांग की जा रही है दुनिया के कई आधुनिक और विकसित देशो में समान नागरिक संहिता लागू है जैसे अमेरिका , इजराइल , जापान , फ़्रांस , ब्रिट्रेन और यूरोप के कई देशो में वही अगर इस्लामिक देशो की बात की जाए तो तुर्की को छोड़कर सभी देशो में शरिया कानून लागू है फिलहाल गोवा देश का एक मात्र राज्य है जहा पर यह कानून लागू है और उतराखंड सरकार ने इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है
#uniformcivilcode , #uccnews, #article44, #whatisucc, #modi govt. , #bjp, #rss, #congress , #hindu , #muslim