दुनिया का सबसे अमीर Youtuber : Mr Beast
मिस्टर बीस्ट इस समय काफी चर्चा में है और हमेशा ही रहते क्योकि ये दुनिया में किसी सोशल मिडिया प्लेटफार्म से सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति है इसी को लेकर एक चर्चा फिर शुरू हो गई जब इन्होने अभी कुछ ही दिन पहले ट्वीटर पर एक विडियो अपलोड किया था कुछ ही दिनों में इनको केवल एक ही विडियो से 2.79 करोड़ रुपये की कमाई हुई है और इस वीडियो को 16 करोड़ से अधिक लोग देख चुके है पैसे से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है क्या ट्वीटर इतना पैसा कमाने का मौका दे सकता है अगर हां तो अब तक ये बाते सार्वजनिक क्यों नहीं हुई ?
और सबसे बड़ी बात ये होगी की इस पैसे को ये 10 अनजान लोगो में बराबर बाटने वाले है इसी तरह इनकी कमाई की बात किया जाये तो 2022 में 54 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी और 2023 में 820 करोड़ रुपये तो इस तरह से इस साल भी जम कर पैसा कमाने वाले है इसके साथ ही इस साल इनके कई बड़े प्रोग्राम आने वाले है जो काफी रोमांचक होने वाले है .
यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट एक बड़ा नाम है इनके चैनल पर करीब 23.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स दुनिया में किसी अकेले व्यक्ति के यूट्यूब पर इतने सब्सक्राइबर नहीं है स्वीडन के रहने वाले मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिम डोनाल्डसन है मात्र 25 साल और कुल कमाई 820 करोड़ रुपये से ज्यादा |
मिस्टर बीस्ट ने अभी हाल ही में ट्वीट करके बताया था कि उन्हें भी टाइटेनिक जहाज को देखने जाने का ऑफर मिला था और ये तैयार भी थे लेकिन अंतिम समय पर मना कर दिया था 13 साल की उम्र से ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल रहे है " यूट्यूब से कमाई कितनी " जैसे थीम पर वीडियो बनाते थे
शो लोकप्रिय होता गया 2015-16 में लोगों के वीडियो में दिए गए इंट्रोडक्शन का मजाक बनाते, 2016 में इनके 30000 सब्सक्राइबर हो गए जनवरी 2017 में इनका एक वीडियो वायरल हुआ इसमें इन्होने एक लाख तक गिनती की थी
यूट्यूब से अरबो की कमाई करने वाले बीस्ट के पास अलग-अलग लोकेशन पर कुल 5 घर एक घर तो सिर्फ इसलिए खरीदा क्योंकि वहा इन्होने अपना बचपन बिताया था
2017 में एक मिलियन सब्सक्राइबर जुटाने के बाद यह लंबे स्टैंट करने वाले वीडियो बनाने लगे ऐसी वीडियो में लोगों को टास्क पूरा करने की चुनौती दी जाती है इसमें जो जीता उसके लिए मिस्टर बीस्ट लग्जरी कार उपहार के रूप में देते है और अपने चार करोड़वे सब्सक्राइबर को एक साथ 40 कारे दी थी ट्रक से लेकर टेस्ला तक सभी रेंज की कारे थी मगर शर्त ये थी कि 24 घंटे के अंदर सभी कार किसी न किसी को दान में देनी थी
ल्युक नाम के शख्स ने सभी कारे गिफ्ट कर दी इसके बाद बीस्ट ने उसे एक कस्टमाइज टेस्ला कार दी थी
एक बार बीस्ट एक रेस्टोरेंट में गए और वेटर से पूछा की अभी तक आपको सबसे बड़ी टिप कितने की मिली है इस पर वेटर जवाब देता है 4000 रुँपये की इस पर मिस्टर बीस्ट जेब से कार की चाभी निकालते है और उस वेटर को कार गिफ्ट कर देते है |
इसी तरह बीस्ट ने अपने 10 करोड़वे सब्सक्राइबर को आइलैंड गिफ्ट में दे दिया था इसके लिए कुल 50 लोगो को चुना गया था और चार स्टेज में टॉस्क को पूरा करना था इसमें सबसे पहले बिना माचिस के जो आग लगा देता उसे ये आइलैंड गिफ्ट में मिल जाता अब बीस्ट ने अपने अन्य चैनलों के 2 करोड़ सब्सक्राइबर होने पर पेड़ लगाने के लिए 2 करोड़ डॉलर जुटाने का अभियान चला रहे है .............
#mrbeastnews, #islandgiftmrbeast, #whoismrbeast , #youtubermrbeasttotalearnig , #kldclassesblogger , #realnamemrbeast ,#beastnews , #mrbeastnetworth ,#mrbeastnetworth, #mrbeastnetworth2023,#WhatisthemonthlysalaryofMrBeast, #mrbeastincome, #WhoisrichestYoutuberinworld? kldclasses.blogspot.com




