दुनिया का सबसे गरीब जिला : अलीराजपुर
2021 में आई नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के अलीराजपुर ही वह जिला है जहां सबसे ज्यादा गरीबी है कुल आबादी 7 लाख 28 हजार ,साक्षरता दर : 36%, अति निर्धन 71% , शहरी आबादी 8% |
वर्ष 2018 के अनुसार पूरी दुनिया में इस जिले को सबसे ज्यादा गरीबी वाला जिला घोषित किया गया था 76% लोग गरीब वही इस जिले की साक्षरता दर भारत में सबसे कम है अलीराजपुर आदिवासी बहुत क्षेत्र लगभग 90% आदिवासी हैं बहुत बड़ी आबादी के पास राशन कार्ड नहीं, आधार कार्ड तक नहीं बने , न ही कोई बुनियादी सुविधा , ना ही कोई सड़के, ना बिजली ,न ही कोई स्कूल , नहीं अस्पताल , जिले में उद्योग नहीं के बराबर है ,जमीन उपजाऊ नहीं है पूरा का पूरा गांव खाली हो जाता है लोग मजदूरी के लिए पलायन कर जाते यह लोग सिर्फ शादी समारोह या दिवाली में ही घर आते हैं |
गाड़ी से ककराना पंचायत तक ही जाया जा सकता है फिर नदी किनारे तक पैदल और फिर नाव से , ये उत्तरी या पूर्वी भारत के जैसे नहीं है जहां एक साथ कई मकान होते हैं यहां की महिलाओं के पास बाल सवारने के लिए कंघी तक नहीं है नाव से आने जाने के लिए एक व्यक्ति को ₹100 लगते हैं इस जिले तक पहुंच पाना अपने आप में एक मुश्किल काम है यह इलाका बाकी जिलों से एकदम कटा हुआ है नेता वोट मांगने तक नहीं जाते हैं यहां के लोगों को याद तक नहीं है कि पिछली बार कब किसी नेता जी को देखा था दुःख तो इस बात का है कि सरकारे तो बदल रही है लेकिन अलीराजपुर जिला वैसे का वैसा ही है ...........
kldclassesblogger | kld class | kldclasses | facts of kldclasses | issues explained by kldclasses | kldclasses.blogger | kldclasses blogspot.com | kldclasses.blogspot.com #world'spoorestdistrict, #alirajpur , #mpnews, #kldclasses, #sabsegaribjila , #pooestcityinindia , #poorestcountry , #news , #facts ,#womennews, #topnews, #alirajpurjiladarshna, #alirajpurjilalocation , #madhypradeshtour , #madhyapradeshfamousplaces, #ujjancity ,#mpgovt. #poorestdistrictinindia, #bhartkasabsegaribjilaa


so soory alirajpur ke nivasi log aisa hi hota hai yaha
जवाब देंहटाएं