गुयाना देश बनेगा दुबई ?

 


  गुयाना देश बनेगा दुबई शहर ?  

आप सभी को जानकारी होनी ही चाहिए की 1980 के दशक में गुयाना देश एक गरीब देश हुआ करता था पर आज इस छोटे से देश की तुलना संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर से की जा रही है आखिर करीब 40 वर्षो में कितना बदल गया यह देश |



 गुयाना देश :-

1.कई जगहों पर इस देश को गयाना भी कहा जाता है जो एक दक्षिण अमेरिकी देश है यह एक ऐसा देश है जो सूरीनाम और वेनेजुयला देश के बीच में और वही दक्षिण अमेरिका के उत्तर दिशा में बसा एक छोटा सा देश है 

2. देश की कुल आबादी करीब 8 लाख के आसपास है इस देश की राजधानी जार्जटाउन है जो देश का सबसे बड़ा शहर भी है जहा पर आपको देश की सबसे महंगी संपत्ति के साथ साथ कई महत्वपूर्ण चीजे आपको देखने को मिलेगी 

3. इस देश को पुरे विश्व में गन्ना के उत्पादन के कारण से भी जाना जाता रहा है क्योकि देखा जाये तो जब यहाँ सबसे पहले डच यात्री आये और अपना शासन शुरू किया तो उस समय गन्ना ही यहाँ की महत्वपूर्ण खेती हुआ करती थी 

4. इसके बाद अंग्रेजो का शासन सत्ता इस देश में शुरू होती है और करीब वर्ष 1996 तक बना रहा और एक तरह से देखा जाये तो इस देश को आजादी इसी वर्ष ही मिली थी लेकिन यह इसके बाद भी इनका उपनिवेश बना हुआ था

5. एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में अंग्रेजो से पूरी आजादी (उपनिवेश से मुक्ति ) मिलने के बाद से यह देश दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्थाओ वाले देशो में से एक देश बनकर सामने आया है 



6. इस छोटे से देश का भाग्य तो तब बदल गया जब अमेरिका देश की एक कंपनी ने वर्ष 2015 में इस देश में पेट्रोलियम का भण्डार खोज निकाला इसके बाद जगह जगह पर कई तेल के कुए खोदे गए 

7. मिली जानकारी के अनुसार इस देश में कुल पेट्रोलियम का भंडार 17 अरब बैरल बताई गई है जबकि अभी तक देश भर में 11 अरब बैरल तेल की खोज संभव हो पाई है 

8. इससे पहले तक यह देश मात्र सोने , कृषि मुख्यतः गन्ना की खेती और हीरे का ही निर्यात करता था लेकिन अब इस देश की अर्थव्यवस्था तेल आधारित अर्थव्यवस्था वाला बन गया है 

9. और इसके बाद से ही इस देश के साथ ही अन्य देश के अर्थशास्त्री भी गुयाना देश की तुलना दुबई शहर से करने लगे और अब यह बात सच भी साबित हो रही है क्योकि ये छोटे से देश में इतना अधिक पेट्रोलियम का भंडार मिलना कोई सामान्य  सी बात तो नहीं हो सकती है  

10. इस बात को हम सभी ऐसे भी समझ सकते है जैसे इस देश की GDP वर्ष 2019 में 5.17 बिलियन डॉलर के करीब थी जो वर्ष 2023 में बढ़कर करीब 15 बिलियन डॉलर तक पहुच गई थी सबसे अधिक बढ़त तो अकेले वर्ष 2022 में ही देखी गई थी 

11. एक तुलना तो ये भी की जा रही है कि इस देश की प्रति व्यक्ति कुल GDP ब्राजील देश के प्रति व्यक्ति कुल GDP के दोगुने से अधिक और वही ग्वाटेमाला देश की प्रति व्यक्ति कुल GDP का करीब तीन गुने से भी अधिक बताई जा रही है 



12. इस तरह से इस देश को लगातार वृद्धि करते हुए देख कई देशो के निवेशक अब इस देश में निवेश करने के लिए तैयारी भी बना रहे तो वही इस देश को जो लोग कभी छोड़कर चले गये थे अब वे सभी वापसी की ओर बढ़ रहे है जिसके कारण से इस देश में अब हर क्षेत्रो में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है जैसे कुछ समय पहले तक इस देश में कुल गिनी चुनी अच्छी स्टोर और होटल हुआ करते थे लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के कारण से अब इन सभी क्षेत्रो में काफी बदलाव आ चुका है 

13. और आज सबसे बड़ी बात ये ही है की अमेरिका देश ही इसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार के रूप में सामने आया है जैसे आप अमेरिका से मात्र 4 घंटे में ही इस देश की राजधानी में पहुच सकते है तो वही रणनीतिक रूप से चीन देश ने भी इस देश में काफी निवेश कर रखा है इसलिए इस देश पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है क्योकि दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत ऊर्जा ही है 

भारत और गुयाना देश :- इस देश में सबसे अधिक आबादी भारतीयों की ही है कुल आबादी का करीब 43% भारतीय मूल की ही है और इस देश में करीब 30% आबादी हिन्दू धर्म की है ..................

#guyanacountry , #aboutguyanacountry , #countryofguyana ,#usguyanarelation , #relationofusaandguyanacountry , #indiaguyanarelation , #kldclasses, #dubaivsguyanacountry, #capitalofguyanacountry ,#guyanacountrycapital ,#guyanakirajdhani , #gorjtowncitynews, #aboutgorgtowncity ,#SouthAmericancountry, #totalpopulationofguyanacountry, #percapitagdpofguatemala, #gdpofguyanacountry ,#howmanyindiansinguyanacountry , #chinaguyanacountryrelation ,  गुयाना देश बनेगा दुबई ? , 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने