दुनिया भर में समय समय पर मंदिर बनाये जाते रहे है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस समय हो रही है संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी शहर में एक हिन्दू मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है बहुत ही जल्द सार्वजनिक कर दिया जाएगा
विदेशो में हिन्दू मंदिर :- इस हिन्दू मंदिर के बनने से पहले ही अरब देशो में कई और हिन्दू मंदिर उपस्थित है जैसे बात किया जाये की बहरीन की राजधानी मनामा शहर में करीब 100 साल पहले ही श्रीनाथ जी का मंदिर बनाया जा चूका था इस मंदिर का निर्माण सिन्धी - हिन्दू समुदाय के लोगो ने मिलकर कराया था इस मंदिर में पड़ोस के देशो से लोग आया करते है
ऐसे ही ओमान देश की राजधानी मस्कट शहर में भी दो हिन्दू मंदिर मौजूद है एक है मोतिश्वर मंदिर जो भगवान् शिव जी को समर्पित मंदिर है एक तरह से देखा जाये तो मध्य पूर्व के देशो में सबसे पुराना मंदिर यही है जिसकी अनुमानित उम्र करीब 125 वर्ष बताई जाती है यह मंदिर ओल्ड मस्कट के मुत्त्तरा वाले इलाके में बना हुआ है
तो वही दुसरा मंदिर इसी शहर के रूवी वाले इलाके में बना हुआ जो कृष्ण और विष्णु मंदिर के रूप में बना हुआ है इस मंदिर को गुजराती समुदाय के सहयोग से बनाया गया था यह भी मंदिर काफी पुराना बताया जाता है
आपको सभी को जानकारी होनी ही चाहिए कि संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी शहर में बने अब्राह्मिक फैमली हाउस में तो एक ही साथ एक मस्जिद , एक चर्च और एक सिनेगाग को बनाया गया है इसके साथ है अन्य धर्मो के लिए कुछ निश्चित स्थान भी तय कर दिया गया है
इस तरह से देखा जाये तो इस देश में 14 फरवरी 2024 को एक नए मंदिर का उद्घाटन होगा यह मंदिर अबुधाबी शहर में बना हुआ है जो स्वामीनारायण मंदिर के नाम से जाना जायेगा यह मंदिर करीब 5 वर्षो में बनकर तैयार की गई इस मंदिर में कई विशेष आकृतिया भी बनाई गई जैसे इस मंदिर में सात शिखर , 5 गुम्बद इसके साथ ही कई और महत्वपूर्ण चीजो को शामिल किया गया है .............
#Abrahamicfamilyhouse, #abudhabinewhindutemple, #hindumandirinarabcountry , #indiauaerelation , #modiinuaenews ,#templenews ,#uaenews , #newshindutempleinuae ,#Hindutemplesinforeigncountries , #templeofShrinathji , #motishwartemple ,#relationofindiauaecountry , #uaeindiarelation , #indiauaetrade
Tags:
international issues

