कजाकिस्तान देश के बारे में रोचक बाते





          कजाकिस्तान देश के बारे में रोचक बाते 

देश का नाम :-  कजाकिस्तान देश 

देश की राजधानी :- अस्ताना 

मुद्रा :- टेंगे  ( 1 डालर = 448 टेंगे ) 

जनसंख्या :- 1.8 करोड़ 2019 के अनुसार 

क्षेत्रफल :- विश्व का 9 वां सबसे बड़ा देश इसके साथ ही यूरोप और एशिया का सबसे बड़ा लैंडलॉक्ड देश भी है 

कजाकिस्तान देश :- यह देश 1991 तक USSR का सदस्य देश था लेकिन 1991 में इससे आजादी मिली यह देश पेट्रोलियम पदार्थ , बहुमूल्य धातुओ , रसायन , अनाज , ऊन , मांस जैसे वस्तुयों का बहुत ही अधिक मात्रा पर निर्यात करता है 

इस देश के बारे में महत्वपूर्ण बाते :-

1.घोड़े को पालतू बनाने वाला पहला देश यही है 

2.घोड़े का सवारी करने वाला पहला व्यकित इसी देश का ही था 

3.आज भी यह देश 120 से अधिक देशो का प्रतिनिधित्व करता है 

4.वर्ष 1991 से लेकर 2019 तक देश में एक ही व्यकित राष्ट्रपति रहा है और 2019 में नूरसुल्तान नझर बायेव के इस्तीफा देने के बाद ही नए राष्ट्रपति बनाये गए 



5.विश्व का एकमात्र देश जहा पर अधिक बच्चे पैदा करने पर पुरस्कार दिया जाता है इस पुरस्कार का नाम " हीरो मदर्स " नाम दिया गया है जैसे 7 बच्चे पर गोल्ड मैडल इसके तहत जीवन भर के लिए पेंशन की मदद , 6 बच्चे होने पर सिल्वर मैडल , 4 बच्चे होने पर भत्ता जैसे लाभ तो वही 1 बच्चे होने पे 1 वर्ष तक की मदद का प्रावधान किया गया है 

6.दुनिया की पहली और सबसे बड़ी अंतरीक्ष लांच सुविधा केंद्र जिसका नाम बैयकानूर कास्मोद्रोम का घर नाम दिया गया था 

7. इस देश का कहे या पूरी दुनिया का सबसे पहला कृत्रिम उपग्रह स्पुतनिक प्रथम इसी देश से छोड़ा गया था उस समय यह देश USSR के तहत आता था 

8. एक मान्यता तो ये भी है कि यदि कोई घर के अंदर सीटी बजाता है तो वह पूरा जीवन गरीब हो जाता है 

9. इसी देश को दुनिया भर में सेब की उत्पत्ति का देश माना जाता है इसलिए ही इस देश को " सेबो का घर " भी कहा जाता है ............


#aboutkazakhstancountry ,#kazakhstancountrydetails , #Interestingfacts, #Capitalofthecountry , #landlockedcountry, #kldclasses, #heromothersaward , #thefirstartificialsatellite , #sputnik1 ,#ussr , #HomeofApples ,#Kazakhstan , #TheRepublicofKazakhstan , #Kazakhstancountrybrief , #Kazakhstancountryprofile , #KazakhstanOverview , #PrimeMinisterofKazakhstan , #Kazakhstantravel , #TraveladviceandadvisoriesforKazakhstan, #Kazakhstanlanguage , #LanguagesofKazakhstan

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने