बालू का अवैध खनन
चर्चा के कारण : दक्षिण अफ्रीका में एक कारोबारी की मौत, इसके पहले अगस्त 2019 में भारत में ही 2 लोगो की मौत , मैसिक्को के एक पर्यावरण कार्यकर्त्ता की मौत , ऐसे ही हर दिन हर सप्ताह कही न कही से खबर आती है की बालू खनन माफियो के द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है
बालू क्या है :- शहर निर्माण , दफ्तर निर्माण , बड़ी बड़ी बिल्डिंग निमार्ण में उपयोगी पदार्थ , कंक्रीट का निर्माण बालू से ही किया जाता है , सड़क निर्माण , इलेक्ट्रोनिक में काफी उपयोगी जैसे चिप निर्माण , मोबाइल फोन की स्क्रीन निर्माण और ऐसे ही कई अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है और इस तरह से दुनिया भर में प्रति वर्ष 50 अरब टन बालू का उपयोग होता है तो वही भारत के रेगिस्तान की बालू हमारे किसी काम के नहीं आती है
महत्वपूर्ण विन्दु :- देशभर के साथ साथ दुनियाभर में बालू की कोई कमी नहीं है लेकिन सहारा , एरिजोना ,थार और अन्य सभी प्रमुख रेगिस्तान बालू से भरे है लेकिन उपयोग के लिए सही नहीं है , पानी के बाद दुसरा सबसे प्राकृतिक कीमती वस्तु पृथ्वी पर जिसका सबसे अधिक इंसान उपयोग करता है , संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार पर्यावरण के अनुसार 50 अरब टन निकालने के बाद पर्यावरण पर क्या प्रभाव होगा किसी ने कभी सोचा है ?
बालू इतना उपयोगी क्यों :- नदियों की तलहटी , किनारों पर , समुद्र के झीलों के तट पर , नदी और समुन्द्र के अंदर खोदाई करके निकाली जाती है सबसे बड़ी बात ये भी होता है की नदियों से निकालना सबसे आसान होता है जैसे 2011 में मिकांग नदी से 5 करोड़ टन बालू निकाला गया था
भारत देश : - कई बालू खनन माफिया डॉन मौजूद है कई तो सीधे सीधे सरकार को ही चुनौती देंते है क्योकि ये भी सरकार में किसी न किसी पद पर होते है और एक तरह से भारत में अवैध धंधा बन गया है जैसे वर्ष 2000 के बाद से इसका इस्तेमाल 3 गुना बढ़ गया है
कारण :- सिंगापुर देश को सभी देशो ने बालू निर्यात करने पर रोक लगा दिया है जिसके कारण से इस पर काफी विवाद हो रहा है ऐसे ही अमेरिका के विस्कासिन राज्य से कीमती बालू जंगल को तबाह करके निकाला जा रहा है इसके कारण से जलीय जीव भी मर रहे है क्योकि पानी गन्दा होने का सबसे बड़ा कारण यही होता है लगातार शहरो का शहरीकरण ,करोडो घरो का निर्माण ,विकासशील देशो में सबसे अधिक मांग इसी की रहती है क्योकि 1950 से अब तक शहरो में आबादी 4 गुना बढ़ी है जो कुल दुनिया का 4.2 अरब लोग शहरों में रहते है
अरब देश अच्छे किस्म के बालू ऑस्ट्रेलिया देश से आयात करते है क्योकि इन अरब देशो में बालू से ही कई अजीब अजीब मकान बनाए गए है खनन के कारण से मलेशिया , कम्बोडिया में मछली व्यापार पूरी तरह से ख़त्म होने की अवस्था में चला गया है, वर्ष 2000 में ताइवान देश में पुल गिर गया था जबकि इसे बने हुए कुछ ही दिन हुए थे इससे सबसे अधिक नुकसान पर्यावरण को होता है , बालू खनन से ब्लैक मार्केट में लगातार बढोतरी होती जा रही है कुछ ही समय पहले ही पुर्तगाल में 70 लोग मारे गए थे
चीन देश :- मात्र 10 वर्षो में इस देश ने जितना बालू का खनन करके इसका इस्तेमाल किया है उतना तो अमेरिका ने पिछले 100 वर्षो में भी नहीं किया होगा क्योकि चाइना लगातार लाखो किलोमीटर नए समुन्द्र तल बना रहा है , नए द्वीपों का निर्माण ऐसे ही कई और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है ............
#sandminingissues , #sandissues , #Illegalmining , #environmentalactivist, #MikangRiver,#kldclassesbloggers ,#sandminingmafia, #Arabcountriesnews , #environmentalissues , #globalsandmining, #baalumafiya ,



