प्लास्टिक से सोना बनेगा -शुद्ध सोना vs प्लास्टिक सोना

प्लास्टिक से सोना बनेगा -शुद्ध सोना vs प्लास्टिक सोना

चर्चा :- हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते और समझते है की प्लास्टिक के बिना पूरी दुनिया अधूरी है ऐसे में अगर हम इसका कुछ और जगहों पर इस्तेमाल कर लेते है तो इस पर किसी को कोई समस्या नही होनी चाहिए ऐसे में जब प्लास्टिक से सोना बनाने की बात हो रही है तो सभी का ध्यान अपनी ओर जरुर खीच लिया है ऐसे में हमे इसको विस्तार से समझना होगा



 प्लास्टिक से सोना बनाना   

1. जब पूरी दुनियां में प्लास्टिक को बैन करने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसके बाद भी आज पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से इसका कारोबार बढ़ता ही जा रहा है और एक तरह से इसको बैन करके इसके स्थान पर कोई ऐसा पदार्थ लाने की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है 

2. लेकिन अगर प्लास्टिक से सोना बनाया जा सकेगा तो काफी राहत भरा कदम माना जायेगा

3. आज भी प्लास्टिक का उपयोग ईंधन , घरो , सड़क बनाने के साथ अन्य कार्यो में तेजी से किया जा रहा है लेकिन दुनिया में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब प्लास्टिक का इतने बड़े स्तर पर इस्तेमाल संभव हो सकेगा


प्लास्टिक से सोना

1. प्लास्टिक के मैट्रिक्स को मिश्रधातु के रूप में मिलाकर 18 कैरेट का सोना बनाया गया यह सोना वजन में काफी हल्का है और चमक भी असली सोने की चमक से कुछ कम नहीं है इसको आसानी से पालिश किया जा सकता है

2.हल्का होने के कारण से सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा की इसका इस्तेमाल सोने की घड़ियों में इसके साथ ही ज्वेलरी में काफी बड़े स्तर पर किया जा सकेगा क्योकि आप सभी जानते ही है की सोने का वजन और इसकी सुन्दरता ही तो सोने की असली पहचान होती है और सबसे बड़ी बात ये भी है की शुद्ध सोना हमेशा किसी के लिए भी पहनना आसान नहीं है


3. पहली बात शुद्ध सोना बाजार में बिकता ही नहीं है क्योकि काफी मुलायम होता है ऐसे में इसको किसी स्थान पर इस्तेमाल करने के लिए इसमें मिश्रधातु मिलाया जाता है इसके बाद ही ये 18 कैरेट और 22 कैरेट का सोना बनता है और इसके कारण सोना हल्का भी हो जाता है

4.इसी मिश्र धातु के स्थान पर अब प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा और एक नई किस्म की सोने का निर्माण किया भी गया है जो एक सामान्य सोने की तुलना में दस गुना कम हल्का और शादी में पहने जाने वाली अँगूठी की जितनी ही शुद्ध दिखने वाली है और चमक में थोडा सा अंतर जरुर दिखा है लेकिन पहली बार में कोई भी व्यक्ति इसकी पहचान नहीं कर सकता है

5. इस तरह से इसे आसान भाषा में समझा जाये तो प्लास्टिक से बना सोना शुद्ध सोने के जितना ही चमकदार और वजन में करीब 18 गुना कम होता है

6. सामान्य तौर पर देखा जाये तो अभी जो मार्किट में सोना बिक रहा है इसमें 3/4 भाग सोना और करीब 1/4 भाग तांबा होता है इनका घनत्व करीब 15 ग्राम प्रति सेंटी क्यूब होता है जबकि प्लास्टिक से बनाये गए सोने का घनत्व 1.79 ही होता है इसको बनाने के लिए प्रोटीन फाइबर के साथ साथ पालीमर लेटेक्स का इस्तेमाल किया जाता है

 समस्या 
1. सबसे बड़ी समस्या तो ये आ रही है कि प्लास्टिक से बने सोना को समाज स्वीकार करेगा भले ही देखने में एक सामान ही लग रहे हो क्योकि एक तरफ जहा सभी देशो की केन्द्रीय बैंक सबसे अधिक सोना रखते है तो वही दूसरी तरफ भारतीय महिलाओ की सबसे पहली पसंद सोना ही होता है ऐसे में क्या ये इस प्लास्टिक से बने सोने को स्वीकार कर लेगे ?
2.कुल मिलाकर देखा जाये तो अभी इस पर काफी रिसर्च करना बाकी है की कैसे इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सके क्योकि आने वाले समय में हमे प्लास्टिक को पूरी दुनिया से हटाना ही होगा क्योकि इसका कोई समाधान अभी निकट भविष्य में तो नहीं दिख रहा है 
3.मिली जानकारी के अनुसार आज पूरी दुनिया भर में करीब 9.1 अरब टन प्लास्टिक का कचरा उपलब्ध है और पूरी दुनिया की आबादी करीब 7.5 अरब के करीब ही है ऐसे में प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखा जाये तो 1200 किवंटल प्लास्टिक आ रहा है ऐसे में इसकी खपत एक सीमा से काफी ही अधिक है ऐसे में ये समस्या और ही भयानक रूप ले लेगी क्योकि इतनी बड़ी खपत तो सोने के रूप में तो ही नहीं सकता है 
4.और अगर सरकारों ने प्लास्टिक पर बैन लगाया तो सोना का उत्पादन बंद हो जायेगा ऐसे में जितना फायदा है उससे कही अधिक नुक्सान भी दिख रहा है ...........



#plasticsesonabanega ,#puregold ,#plasticegold, #makinggoldfromplastic , #kldclassesblogger, #goldfromplastic, #plasticbasesgold , #goldprices ,Gold will be made from plastic - pure gold vs plastic gold , प्लास्टिक से सोना बनेगा -शुद्ध सोना vs प्लास्टिक सोना, #whatisplasticgold, #plasticgold , #aboutplasticgold , #todaygoldprice, #gold , #sudhsonekipahchan ,#articles ,#editorial ,

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने