पंजाब की उपजाऊ खेती कैसे बन रही है रेगिस्तान
भारत का पंजाब हो या पाकिस्तान का पंजाब इन दोनों को ही आजादी से पहले मिलाकर केवल पंजाब कहा जाता था पंजाब का अर्थ पाँच सदानीरा नदियों वाला राज्य लेकिन अब यह राज्य रेगिस्तान बनता जा रहा है
अब यह बात सामान्य नहीं रह गई है क्योकि राज्य के मुख्यमंत्री जी ने खुद इस बात को स्वीकार किया है ऐसे में यह एक बहस का मुद्दा भी बन गया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ की एक हरा भरा राज्य रेगिस्तान बनने से बस कुछ ही दूरी पर है
कारण :-
1. पंजाब क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने का सबसे बड़ा कारण जल को ही बताया जा रहा है ऐसे में लोग सोच रहे है कि आखिर कोई ऐसा कैसे कह सकता है
2. जैसे अकेले पंजाब राज्य में खेती के लिए 43.7 लाख हेक्टेयर मीटर पानी की जरूरत होती है और इसका 70% पानी धरती से ही निकाला जाता है
3. कुछ वर्ष पहले तक पंजाब की नदियों में 17 मिलियन एकड़ फुट पानी मौजूद रहता था लेकिन आज नदियों में मात्र 13 मिलियन एकड़ फुट पानी बचा रह गया है
4. इसका मुख्य कारण है पानी के प्रति लोगो की लापरवाही जैसे जो लोग पहले 150 लीटर पानी से अपना काम चला लेते थे वही लोग आज के समय में 380 लीटर पानी का इस्तेमाल कर रहे है
5.एक सर्वे के अनुसार अगर ऐसे ही पानी की बर्बादी होती रही तो आने वाले अगले 18 वर्षो में केवल 5% ही पानी बचेगा
6. मिली जानकारी के अनुसार भारत के थार रेगिस्तान का क्षेत्रफल लगातार तेजी से बढ़ रहा है और करीब 32% भू- भाग की उर्वरता कम हो गई है इसमें से करीब 24% भू- भाग तो इसी थार रेगिस्तान के आसपास का इलाका है
7. आप सभी को जानकारी होनी ही चाहिए की वर्ष 1996 में थार रेगिस्तान का कुल क्षेत्रफल 1.96 लाख वर्ग किलोमीटर था जो आज बढ़कर 2.08 लाख वर्ग किलोमीटर से भी अधिक हो गया है
8. इसी तरह भारत में कुल उपजाऊ भूमि 328.73 मिलियन हेकटेयर है और कुल बंजर भूमि के रूप में 105.19 मिलियन हेक्टेयर भूमि है और इसमें से तो अकेले थार का हिस्सा 82.18 मिलियन हेक्टेयर का है
9.अगर ऐसे ही समस्या बढती रही है तो आने वाले कुछ ही वर्षो में भारत देश का 25% हिस्सा पूरी तरह से रेगिस्तान में बदल जाएगा
10. ऐसी स्थिति के लिए सबसे बड़ा कारण अंधाधुंध सिचाई और अधिक फसल उगाने के कारण से इस राज्य पर पड़ा है और करीब करीब 2 लाख हेक्टेयर जमीन बंजर हो गई है
11. इसके कारण से ही पंजाब के भठिंडा , भोगा , फिरोजपुर , फरीदकोट , मानसा जैसे शहरो के आसपास तो रेडियोएक्टिव तत्व की मात्रा के बढ़ जाने क कारण से भी यहाँ के क्षेत्र तेजी से रेगिस्तान में बदल जा रहे है
12. आप सभी को जानकारी होगी कि वर्ष 1985 में पंजाब के 85% हिस्सों पर पानी था और आज केवल 45% हिस्सों पर पानी बचा है करीब 40 वर्षो में 40% की कमी इस हिसाब से तो वर्ष 2050 तक पानी ही नहीं रह जायेगा
13. जैसे पहले कम गहराई पर पानी आसानी से मिल जाता था लेकिन आज पंजाब में कही पर आप देख सकते है की आपको 300 से लेकर 1000 फीट पर नलकूप खोदे जा रहे है
14. अकेले इसी राज्य में 14 लाख से अधिक ट्यूबवेल जारी किये गई है सरकारों के द्वारा ऐसे में आप समझ ही सकते है कि हालात क्या हो सकती है जिसके कारण से ही भूजल स्तर करीब 50 फीट तक नीचे चला गया है
15. यदि किसी स्थान पर लम्बे समय तक पानी जमा रहता है तो उस स्थान पर कीटनाशक खाद की परत सी जम जाती है और यदि हर वर्ष उतना ही पानी नहीं मिलता है तो वह भूमि बंजर हो जाती है
16.इसके साथ ही खेती परिवहन से उर्वरा शक्ति कम हो जाती है और धीरे धीरे बंजर की ओर बढती जाती है
17. आपने सुना भी होगा की इंसानों की तरह ही पृथ्वी को भी कुछ समय के लिए आराम की जरूरत होती है जैसे यदि धरती के अंदर पानी की कमी होती है तो भूकम्प आने की सम्भावना सबसे अधिक होती है
18. इस राज्य में संकट इसलिए भी बहुत ज्यादा बड़ा माना जा सकता है क्योकि इस राज्य में करीब 6 लाख लोगो को रोजगार मिलता है जो किसी और राज्य से आते है इसलिए इसका असर पूरे भारत पर पड़ रहा है
उपाय :-
1. सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात तो ये होनी चाहिए की पांच नदियों में लगातार कम हो रहे पानी के स्तर को सही किया जाये
2. नदियों में हो रहे प्रदुषण को जितना हो सके कम से कम किया जाये
3.शहरो के साथ साथ गाँव में भी व्यापक स्तर पर इसको लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है तभी एक अच्छा समाधान निकलेगा .........
#problemofpunjabstates, #punjabrajya , #punjabregiondesert , #radioactiveelements, #kldclassesbloggers ,#punjabstate, #punjabfarmerproblem , #newsofpunjabstate, #WhyisPunjabfertile ,#DesertificationinIndia, #Punjab'sWaterDepeletionCrisis, #watercrisisinpunajab, #watercrisisinindia, #desertsoilinidia, #problemsofclmatechange, #climatechangeissues, How Punjab's fertile agriculture is turning into a desert, पंजाब की उपजाऊ खेती कैसे बन रही है रेगिस्तान


