अश्रु गैस से बचाव कैसे करे ?
अक्सर अश्रु गैस या आसू गैस का इस्तेमाल किसी भीड़ -भाड़ वाले इलाके को खाली कराने में सुरक्षा बल करते है लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से काफी नुकसान देखा जा सकता है
अश्रु गैस :- अश्रु गैस में मुख्यतः ओ - कलोरो वेंजिजिलिडीन मैलोनी ट्राईल , डीबे जोक्सा जेपाइन और इसके साथ ही फेनासिल क्लोराइड का मिश्रण होता है इसका उपयोग मुख्यतः दुनिया भर में दंगा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता रहा है शुरूआत में तो बड़े बड़े युद्ध में भी इसका उपयोग होते हुए देखा गया है
कार्य :- आप सभी को जानकारी होनी ही चाहिए कि इंसानों में दर्द का एहसास कराने वाली दो तरह की कोशिकाए होती है -
(1 ) TRPA -1
(2 )TRVA -1
इनमे से कोई एक सक्रिय हो जाता है जब इस अश्रु गैस को छोड़ा जाता है
अश्रु गैस :- आसू गैस पहले पाउडर के रूप में होता है इसे स्प्रे में बदला जाता है और एक छोटे विस्फोट से ग्रेनेड में भरा जाता है और जैसे ही ग्रेनेड से फेकने पर यह जमीन पर गिरता है तो गैस धुएं के रूप में बाहर आने लगती है यह इतना खतरनाक होता है कि मात्र 20 सेकण्ड में ही किसी भी इंसान को प्रभावित कर सकती है और उसे आँखों में तेजी से जलन होने लगती है और आँखों से अश्रु बहने लगते है और अगर बहुत अधिक प्रभावित होने पर तो इंसान अँधा भी हो सकता है
गर्भवती महिलाओ को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है
पूरी दुनिया में देखा जाये तो पहली बार इसका प्रयोग 1928 में अमेरिकी सेना के द्वारा वियतनाम युद्ध में किया गया था
अश्रु गैस से बचाव :-
1. मुख को पूरी तरह से ढक ले इसके साथ ही शरीर का कोई अंग खुला हो तो उसे भी ढक ले
2.अस्थमा की समस्या अगर किसी को हो तो जितना जल्दी हो वो इससे दूर हो जाये
3.आसपास अगर कोई उचाई वाले स्थान हो तो सबसे पहले वहा पर चले जाये क्योकि अश्रु गैस भरी गैस होती है तो नीचे की ओर बैठती है
4.इसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति को सबसे पहले रुमाल को भिगोकर आँखों और चेहरे पर रखे
5.सबसे अच्छा उपाय के रूप में ये होता है की प्याज को काटकर आँखों पर रखे लेकिन यहाँ पर आपको ध्यान रखना है की प्याज को रगड़ना नहीं है
6. कम से कम 20 मिनट तक आप शावर के नीचे रहे तो भी आपको अधिक आराम मिलेगा ......................
#whatisteargass, #teargasses , #safetyofteargases, #ashrugass , #ashrugasskyahotahai ,#kldclasses, #effectsofteargasses, #teargassworking , #workingofteargasses, #howtoprotectyourselffromteargass, #howtoprotectteargasses , #wahtistrpa1 ,#whatistrva1 #usveatnamwar , #warodusviatnam ,#Protectionfromteargas , #teargasseffects , #problemsofteargasses, #workingofteargass, #teargasssideeffects , #sideeffectsofteargass, #ashrugass, #aboutteargassesinhindi, #aboutteargassesinenglish ,#teargassformulaa, #articleofteargases, #editorialofteargasses,

