30 LOVE SHAYARI




1. दिल जलाने वाले अब दीये जलाने लगे , कल तक नफरत करने वाले अब बात बात पर प्यार जताने लगे ,इसे इश्क कहू या उसकी चालाकी , वक्त वक्त पर सबकुछ अपना बताने लगे ........................

2. सिद्दत से चाहो तो पत्थर भी खुदा बन जाता है , होकर हमसफर भी अपना बन जाता है , बनाना चाहा था उसे दिल से अपना , पता नहीं क्यों वो बेवफा बन जाता है ..............................................

3. मोहब्बत मिली नहीं पर उसके बहाने बाकी है , जान मेरी चली गई पर उसके वादे निभाने बाकी है , थोडा दूर तो हट जाओ मेरी कब्र से मेरे दोस्तों , अभी तो उस झूठे आंसू बहाने बाकी है ................................

4.हवा में बात करते नहीं , बात बात पर झूठे वादे करते नहीं , मोहब्बत निभाने की बाते तो अब हमसे ना ही करो , बेवफा को आज ही खुदा के घर छोड़ कर आये है ..............................

5. दुकान खोल ली है मैंने ,उसकी नपी तुली बात सुन कर , बनिए की दुकान खोली थी मैंने , उसकी नपी तुली बात सुनकर , अब सोने की दुकान खोल ली है मैंने , उसकी नपी तुली बात सुनकर .........................

6. सब कुछ पा लेना आसान नहीं होता , दिल तोड़कर दिल लगाना आसान नहीं होता , हो भीड़ भले ही लाखों की , दिल से प्यार करने वाले को इगनोर करना आसान नहीं होता...............................

7. उसके नफरत में भी प्यार था , उसके याद में भी फ़रियाद था , मैंने लाख कोशिश की दिल लगाने की , फिर भी मेरा दिल तोड़कर , किसी और से दिल लगाना उसे याद था ..............................

8. सोने के लिए पीना जरुरी नहीं , कुछ पाने के लिए सब कुछ खोना जरुरी नहीं ,सब कुछ यही रह जायेगा मेरे दोस्तों , कुछ पाने के लिए सब कुछ खोना जरुरी नहीं ..................................

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने