सैमसन की प्रेम कथा : इजराइल vs फिलिस्तीन

 


  सैमसन की प्रेम कथा : इजराइल vs फिलिस्तीन  

अक्सर दुनिया में एक देश जरुर चर्चा में बना रहता है वो देश है इजराइल ,ऐसे में आज हम इसके बनने के बारे में बात करेंगे जो लोक कथाये प्रचलित है इस देश के साथ ही पड़ोसी देश फिलिस्तीन को लेकर जो अकसर आप सुनते रहते है 

मिली जानकारी के अनुसार सैमसन की कहानी बाइबल के ओल्ड टेस्टा मेंट में लिखित पुस्तक " बुक ऑफ़ जजेज " इसके साथ ही  " तनाख नामक " धार्मिक पुस्तक में कुछ लोक कथाओ की जानकारी मिलती है इसके साथ ही इसके दानी होने के साथ साथ न्यायाधीश होने के भी प्रमाण मिलते है 


आप सभी ध्यान दे तो आज वर्तमान ने जिस स्थान पर इजराइल देश बसा हुआ है एक समय पर इस स्थान को " प्रामिसड लैंड " कहा जाता था जहा पर केवल कैदियों को रखा जाता था जैसे अपने भारत देश में " कालापानी की जेल " नाम सुना ही होगा और इन बंद कैदियों को भगवान मुसा अपने साथ छुड़ा कर मिस्र देश में ले गए आप सभी की जानकारी और अच्छे से समझ विकसित करने के लिए बता दु कि सैमसन की कहानी ईसा मसीह के जन्म होने से काफी पहले लिखी गई थी 



इस प्रॉमिस्ड लैंड पर पहुचने पर लोगो की भगवान् ( गॉड ) के प्रति आस्था विकसित होने लगी और एक सन्देश देने के लिए भगवान् ने सोचा की क्यों न एक पुन: इंसानी जीवन में आकर दुःख को सहा जाये और इनको एक बड़ा सन्देश दिया जाये और इस बार भगवान ने तय किया की दुःख और उत्पीडन आज के इजराइल देश के पड़ोसी देश फिलिस्तीन से सहा जाये 

और काफी वर्षो के बाद सैमसन का जन्म हुआ और जैसे आज के समय में किसी का जन्म होता है तो ये देखा जाता है की इसका भविष्य कैसा होगा तो उस समय इनके माता पिता को बताया गया की आपका पुत्र बहुत ही अविश्वसनीय है और यह इजराइल वासियों के लिए बहुत कुछ लेकिन इसके लिए इनको कई शर्तो का पालन समय समय पर करना होगा जैसे सबसे बड़ी शर्त ये थी कि इनकी शक्ति इस बात पर निर्भर करेगी इनके जीतने बड़े बड़े बाल होंगे इसलिए बताया जाता है की इन्होने अपने पुरे जीवन में कभी बाल ही नहीं काटे |


और जैसे जैसे ये बचपन की अवस्था से युवा अवस्था में जाने लगे तो इनको एक फिलिस्तीन की महिला से प्रेम हो गया और अपने पुरे परिवार के खिलाफ जाकर इस महिला से प्रेम विवाह कर लिया 

लेकिन आप सभी को जानकर अच्छा भी लगेगा जैसे हिन्दू धर्म में स्वयंवर का आयोजन होता था और स्त्री अपने शर्त के अनुसार अपने पति का चयन करती थी ऐसा ही कुछ इनकी शादी में हुए लेकिन इसमें स्त्री के जगह पर ये एक शर्त के रूप में लड़की के परिवार वालो से पहेली पूछते और और सही जवाब मांगते है 



पहेली कुछ इस प्रकार थी " भक्षक से , भक्षण के लिए कुछ ; शक्तिशाली से कुछ मीठा " | और अगर सही जवाब दिया जाता है तो वह लड़की के परिवार वालो के 30 लोगो के लिए वस्त्र भेट करेंगे 

आप सभी को जानकर हसी भी आएगी की यह पहेली एक शेर पर बनाई गई थी जिसको सैमसन ने ही कुछ समय पहले मार दिया था और उसके सडती हुई लाश में कुछ समय ही पहले मधुमक्खियो ने अपना घर बनाया था 

कई लोगो को लगा की इस पहेली के माध्यम से ये इजराइलवासी हम फिलिस्तीनियो को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है इसलिए सभी गाँव के लोगो ने इनके होने वाले ससुर अर्थात लड़की के पिता को धमकी दी की अगर वह अपने होने वाले दामाद से सही जवाब नहीं देने को कहेंगे तो हम लोग आपके सभी खेत खलिहान को आग के हवाले कर देंगे ऐसे में लड़की के पिता ने पूरी बात अपनी लड़की को बताई और लड़की ने अपने प्रभाव को दिखा कर इस पहेली का सही जवाब धोखे से पता कर लेती है 



और इसका सही जवाब शेर होता है क्योकि शक्तिशाली भक्षक कोई और नहीं शेर ही होता है और जो मधुमख्यियो ने इसके सड़े हुए खाल पर घर बनाया था उससे निकला शहद जो मीठा रस होता है और इस तरह से लड़की वालो ने इस पहेली का सही जवाब देने में सफल हो जाते है और इस तरह से अब सैमसन के पास हार मानने के अलावा कोई विकल्प भी तो नहीं था और हारते देख सब कुछ जैसे तैसे छोड़ छाड़ के वहा से भाग गया 

और जब ये गुस्से में जा रहे थे जो करीब 30 फिलिस्तीनी लोग इनको रास्ते में मिल गए और इन्होने इन पर हमला करके सभी तीसो के वस्त्र छीन लिए और वही से वापस विवाह स्थल पर जा पहुचे लेकिन तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी क्योकि लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी एक फिलिस्तीनी व्यक्ति से कर दिया था क्योकि लड़की के पिता को लगा की वो तो शर्त हार गया है पता नहीं शर्त पूरी कर पायेगा की नहीं |

और ये सब देख कर सैमसन काफी दुखी हुआ और इसको लगा की लड़की ने तो हमे धोखा दिया और उसी समय सैमसन ने सभी फिलिस्तीनियो की खेत ही जला दिये और इससे बदला लेने के लिए फिलिस्तीनियो ने उस लड़की को ही मार देते है क्योकि गुस्सा तो पहले से ही था की एक फिलिस्तीनी होकर इजराइली लड़के से शादी वह भी प्रेम विवाह |


और इस तरह से ये प्रेम का रिश्ता अब दुश्मनी में बदल गई और बदला लेने की भावना लगातार विकसित होने लगी कई बार तो आमने सामने के युद्ध हुए लेकिन सबमे सैमसन ही विजयी रहा लेकिन इस पूरी घटना से कुछ सीख लेकर बढ़ने के बजाये इसने सब भूल कर एक नए सिरे से अपनी जिन्दगी शुरू करने की सोची 


और एक बार फिर से सैमसन को एक फिलिस्तीनी महिला से प्रेम हो जाता है जिसका नाम डेलायला बताया जाता है और इससे भी प्रेम विवाह करने की बात आई जबकि इस बार तो सभी फिलिस्तीनी मौके की तलाश में थे की इसकी ताकत का राज पता चले और इससे बदला लिया जाये जबकि सैमसन उन पुरानी बातो को भूल चुका था 

और सभी ने मिलाकर एक प्लान बनाया की इस बार शादी होने दो लेकिन शर्त ये रहेगी की तुम उसकी शक्ति का पता लगाओ गी और लोगो ने कहा की अगर वह इस काम को करने में सफल होती है तो हम तुम्हे चांदी के उपहार देंगे 

और लड़की अपने वश में करने के लिए सभी उपाय करती है काफी समय के बाद एक दिन सैमसन अपने शक्ति का राज अपनी पत्नी को बता देता है की उसकी पूरी शक्ति उसके बालो में छिपा है और हुआ ये की सैमसन एक दिन पत्नी की बाहों में सो रहा था तो चुपके से कुछ फिलिस्तीनी नागरिको ने उसके कुछ बाल काट दिए जिससे ये अब कमजोर होने लगा और कमजोर होते देख लोगो ने इसकी दोनों आंखे नोच ली और इसे जंजीर में बाँध दिया 



और इसकी सफलता के बाद तो फिलिस्तीनी नागरिको ने मिलकर अपने भगवान डागोन के मंदिर में जाकर खूब जश्न भी मनाया था इस घटना के घटित होने के बाद अब सैमसन को अपने किये पर दुःख होता है की काश ऐसा नहीं करना चाहिए था और एक बार पुन : इसने भगवान् से प्रार्थना की कि वह उसकी वो सारी शक्तियाँ लौटा दे और ऐसा ही हुआ जैसे ही शक्ति वापस आती है इनसे पूरी ताकत के साथ जंजीर को खीचा जो एक खम्भे से बधा हुआ था और ताकत इतनी अधिक थी की पूरा का पूरा मंदिर धह गई और सैमसन से साथ साथ सभी फिलिस्तनी नागरिक भी मारे गए 

और इस तरह से आज भी ये लोक कथाये इन देशो में काफी प्रचलित है लोगो को जागरूक करने के लिए इसका उद्धाहरण दिया जाता है की कैसे कोई इंसान किसी के प्रेम में , बहकावे में आकार अपने काम को , अपनी शक्ति को नष्ट कर देता है और सबसे बड़ी बात ये भी की एक बार गलती हो जाने के बाद दुबारा वही गलती दुहराना सही नहीं होता है इसलिए आप लोग प्रतिदिन इन देशो के बारे में खबरों में न्यूज़ चैनलों में सुनते है जबकि इसराइल देश को बने आज करीब 75 वर्ष हो चुके है कुछ देश इसको देश की मान्यता देता है तो कुछ विरोधी भी है ऐसा की कुछ फिलिस्तीन के साथ भी है ....... 

#izrialcountry, #filistinecountryissues , #oldtestament , #samsonlovestory , #historyofizrialcountry, #kldclassesblogger, #israeliPalestinianconflict,#usaizrialrelation  , #toptrandingnews , #aboutizrialcountry , #israilindiarelation , #lovestoryofsamson,#lifeofsamson ,#lovestory, #article ,#editorial , #izrailsaudiarabrelation ,#foramtionofizrailcoyntry , 


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने