30 Shayari for Love

Shayari for Love

30. कि रूठ जाऊ कभी तो मुझे मनाना जानता है, रो दूं कभी उसके आगे तो झट से हंसाना जानता है, और मुसीबत में कभी अकेला नहीं छोड़ता मुझे, कुछ इस तरह से वो मेरा साथ निभाना जानता है।.........💞💞

29. तेरी मोहब्बत का हर रंग मेरी रूह में उतर गया, तुझे सोचना तुझे चाहना मेरी आदतों में बदल गया, कल तक जो बाते मुझे बुरी लगती थी आज उन पर प्यार सा आने लगा, कुछ इस कदर तेरी मोहब्बत का हर रंग मेरी रूह में उतर गया ...❤️

28. एक उम्र भी कम पड़ जाती है मोहब्बत के लिए , लोग न जाने कहा से वक्त निकाल लेते है नफरतों के लिए.....................Shayari for Love

27. समस्या ये नही है कि समस्या है ,समस्या तो ये है बिना समस्या के ही समस्या बना दी जाती है .......

26. अपनों की याद गैरों की बात हमेशा याद आती है , क्योंकि अपने कभी गैर नहीं होते और गैर कभी अपने नहीं होते ..............

25. इज्जत और मोहब्बत एक जैसे ही होते है , एक की चाहत में दूसरा अपने आप कम होने लगता है .......

24. उसकी झील सी आंखों में मैं डूब जाऊं , अब जब डूब गया हू तो कहूं ही क्या …..........

23. टूटी हुई दुनिया को बना देंगे , उजड़ी हुई दुनिया को फिर से बसा देंगे , वो एक बार हां तो कहे उसके घर के सामने ही अपना आशियाना बना देंगे..........

22. वो इश्क भी ऐसे करती है जैसे किसी भिखारी को भिक्षा देना , क्योंकि भिखारी का भीख से कभी पेट नही भरता ,और आशिक का इश्क से कभी मन नहीं भरता ......

21. गैरों को कौन कहे , अपने भी गैर हो गए , जब प्यार करने की बारी आई तो , अपने भी बैर हो गए..............

20. उसे प्यार करना नही आता, और मुझे प्यार के सिवा कुछ नहीं आता......

19. वो याद भी ऐसे आती है जैसे किसी प्यासे को पानी , प्यासा इन्सान प्यास से मर जाता है और मै उसी याद से ......................

18. बीते हुए लम्हों को याद कर लेंगे ,गुजरे हुए ज़माने को याद कर लेंगे , अगर उसकी याद दोबारा से आई , तो हम गैरों को याद कर लेंगे ............


17.वो दिन भी थी वो रात भी थी , वो सुबह भी थी और वो शाम भी थी , सुना है जबसे उसने मेरा साथ छोड़ा है न उसकी दिन हुई न मेरी रात हुई ...........

16. लहरों को यू बदलते हुए देखा है मैंने , नदियों को तालाब में बदलते हुए देखा है मैंने , इस जमाने में कब कौन बदल जाये साहब , मैंने तो भगवान को भी इन्सान में बदलते हुए देखा है .....................

15.नफरतों के इस बाजार में प्यार बाटने हम निकले , कमबख्त प्यार करना क्या शुरू किया , अब अपने ही नफरत करने लगे ......................

14. कोशिश तो बहुत की मैंने पर कुछ हासिल नहीं हुआ , अच्छा नहीं बन सका किसी के लिए तो बुरा भी नही हुआ , उन्होंने बहुत कोशिश की हमे नीचा दिखाने की , लेकिन सागरों में बरसात से कुछ नहीं होता है ........................

13.हमे थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब , डर तो हमे प्यार से लगता है ..........

Read More - प्रेम का एक दिन Valentine Day : कितना सही कितना गलत ?

12.डरे वो जो ज़माने से डरा करते है ,हम तो मौत से प्यार करने वाले लोग है साहब , क्योकि सुना है की डर के आगे जीत है ............

11.साली भी लायेंगे घरवाली भी लायेंगे , थोडा सा वेट ( इन्तजार ) करो बाहरवाली भी लायेंगे , घरवाली अगर रूठ जाएगी तो,  ससुराल से दूसरी साली ले आयेंगे ..............

 10.सूरत तो ना सही सीरत तो बदल लो , शक्ल तो ना सही अक्ल को बदल लो , दूसरों को बदलने से कही अच्छा , पहले खुद को बदल लो ..............

9.अपनी भी इज्जत है , अपनी भी शोहरत है , ना चाहते हुए प्यार कर लेते हैं , क्योंकि उसको प्यार की जरूरत है.....................

8 .वह आने वाली थी , वह जाने वाली थी , पता चला वह कुछ कर जाने वाली थी, मैने जब उसका हाल पूछा , तो वह मर जाने वाली थी.............

7.उनके इश्क में लूटा दी है ये जिन्दगी , अब किसी बदनामी की परवाह नहीं , खुदा भी जलता होगा हमारी मोहब्बत से , उसकी खुद्दारी की अब परवाह नहीं ......

Read More- दुनिया भर में शादी/विवाह की शुरुआत कैसे हुई ?

6.रात बाकी है , अभी तो पूरी बात बाकी है , एक पल से क्या होगा, दिल में चांदनी रात का सैलाब बाकी है....................

5. जो टूट जाए वो तारे नहीं है हम, गिरकर उठना उठ कर गिरना फितरत है हमारी , हम इंजीनियर है साहब , टूटे पत्तो को जोड़ने की कौन कहे , हम तो सीधे पेड़ को ही पत्तो से जोड़ने की क्षमता रखते है …..…............

4. टूटे हुए लम्हों को जोड़ लेंगे हम , निकली हुई हर सांस को रोक लेंगे हम , यू ही अगर मिल जाए कोई अपना साथी तो हम , पूरी दुनिया को एक ही धागे में पिरो देंगे हम …........................

3. कहने को तो हम सभी इस दुनिया के मेहमान है ,पर सच पूछो तो , ना आज मेरे पास मेह (निराशा ) है और ना ही मेरे पास मान ( घमंड ) है ..............

2.कोई यूंही मिल जाए तो फिर बात ही क्या , दिन यूंही बीत जाए तो फिर बात ही क्या , मुझे तो हीरे की तलाश है सोना मिल जाए तो फिर बात ही क्या …......

1.कहने को तो बहुत कुछ है मेरे पास , पर कुछ कह नहीं पाता , क्योंकि उसे सुनना नही आता और मुझे कुछ कहना नही आता ..................

#shayariforvalentine'sday, #valentine'sdayspecialquotes, #lovershayri ,#Kldclasses , #quotesforLove, #specialquotesforfamilyn , #lovelyquotes , #birthdayshari , #shayri , #wishquotes , #shayariinhindi, #topshayariinhindi , #englishshayari, #motivationalshairyi, #motivationalquotes , #happybirthdayswishes, #bestwishes , #hindishayari , #famousshayari , #lovelyshayari , #romanticshayari ,#sadshayari ,#acchishayari , #trandingshayari , specialthaught ,#जीवनआधारितमोटिवेशनलशायरी , #संघर्षपढाईशायरी ,#schoollifeshayariinhindi, #motivationalshayariinihndi, #schoolloveshayari2lines 

kldclasses love shayri | Harikesh ji ki shayri | mast shayri kldclass wali 


2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने